अगर बहुत कोशिश करके भी आपको मनपसन्द नौकरी पाने में असफलता प्राप्त हो रही है तो चिंता न करें बजरंग बली बनायेंगे आपके बिगड़े हम, आइये समझते हैं नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के अचूक उपाय क्या हैं?
संकटमोचन हनुमान हजारों वर्षों से लोगों के अराध्य रहे हैं जब जब इन्सान मुसीबत में उन्हें याद करता है वो उसकी मदद अवश्य करते हैं।
अगर आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं पर मिल नहीं रही है तो अब आपकी ये समस्या दूर होने जा रही है।
देखिये, बेरोजगार रहकर खाली बैठा रहना इन्सान को कितनी बड़ी तकलीफ देता है, हम भली भाँती जानते हैं, क्योंकी आज के समय में पैसा है तो इज्जत है, और ये नियम अपने ही घर में भी लागू होता है।
तो चाहे आप आत्मनिर्भर बनना चाहते हो या फिर पैसे कमाकर जिन्दगी में अपने लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हों, इस लेख में अचूक उपाय बताये जा रहे हैं। उन्हें ध्यान से पढ़ें।
अगर लेख को पढने के बाद भी किसी तरह का टोटका या उपाय आपको नौकरी दिलवाने में सहायता नहीं करता है तो बेझिझक आप इस whatsapp नंबर 8512820608 पर अपने विचार साँझा कर सकते हैं।
नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के अचूक उपाय
इन्टरनेट पर अगर आप इसी टॉपिक को सर्च करें तो पाएंगे वहां लोगों को तमाम ऐसे टोटके और विधियाँ बताई गई हैं, जिनको अपनाकर यह दावा किया जाता है की हनुमान जी के आशीर्वाद से इन्सान की नौकरी पक्की होगी।
उदाहरण के लिए कोई कह रहा है की घर में हनुमान जी की उडती तस्वीर लगाने से बजरंगबली घर में रोजगार सम्बन्धी समस्याएं हल करते हैं, वहीं कुछ ये भी दावा करते हैं रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर तक जाने से आपको मनचाही नौकरी मिलेगी।
अब इन बातों में कितनी हकीकत है ये तो नहीं कहा जा सकता, पर अपनी रिसर्च के बाद हमने पाया की हम अपने जागरूक पाठकों को भ्रम में डालकर इस तरह के टोटके आजमाने की सलाह तो नहीं देंगे।
इसके विपरीत हम उन्हें बतायेंगे की हनुमान जी के महान जीवन को समझते हुए आप तमाम तरह की असफलताओं के बावजूद किसी अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं।
तो आइये अब इस समस्या को बारीकी से समझते हैं।
#1. हनुमान चालीसा पढ़ें।
यूँ तो बचपन से ही घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाता है इसलिए कई लोगों को बड़े होकर भी हनुमान चालीसा की सभी चौपाइयां कंठस्थ याद रहती हैं।
अब यदि आप सोच रहे हैं की नौकरी और हनुमान चालीसा का क्या समबन्ध है? तो बता दें इन दोनों के बीच आपस में गहरा रिश्ता है?
देखिये, जब आप हनुमान चालीसा की एक एक चौपाई को ध्यान से पढेंगे तो आपको हनुमान जी के बारे में कई ऐसी बातें मालूम होंगी जो सामान्यतया हम भूल जाते हैं।
और उन्हीं चौपाइयों में आप पाएंगे की एक चौपाई ऐसी भी है जहाँ बताया गया है की ताकत, ज्ञान, बुद्धि से भरपूर हनुमान जी भी तो नौकरी ही कर रहे थे।
अब वो किसकी नौकरी कर रहे थे। और वो अपने भक्तों को कैसी नौकरी करना सिखा रहे हैं? ये आपको तभी समझ आएगा जब आप हनुमान चालीसा का वास्तविक अर्थ समझेंगे।
हनुमान चालीसा की एक एक चौपाई में गहरी बात छिपी हुई है, अगर हम उस बात को अपने जीवन में उतार लें तो जितनी भी परेशानियाँ हैं जीवन की स्वयं हल हो जाएँगी।
आपकी सहायता के लिए हमने जो उपरोक्त विडियो लिंक आपके साथ साँझा किया है, उसे ध्यान से जरुर देखें।
#2. हनुमान जी भी नौकरी कर रहे थे।
रामायण में हनुमान जी का किरदार हम सभी को प्रभावित करता है, बहुत कुछ है जो वो हमें सिखाना चाहते हैं यही कारण है की हजारों वर्षों के बाद भी रामायण की महानता कम नही हुई है।
स्वयं को राम का सेवक कहने वाले हनुमान जी के जीवन पर आधारित यह चौपाई पढ़ें।
विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर| Quote
यानी सर्वगुण सपन्न, विद्यावान और बुद्धि से चतुर होने के बावजूद हनुमान जी राम काज करने के लिए आतुर थे।
हनुमान चालीसा की इस एक चौपाई को देखकर आप जान जायेंगे की एक आम इंसान और हनुमान जी में कितना फर्क है?
आम इन्सान के पास थोड़ी सी विद्या आ जाती है, पैसा आ जाता है, थोड़ी बहुत चतुरता आ जाती है तो वो क्या अपनी खूबी का इस्तेमाल दुनिया की भलाई के लिए करता है।
वो तो सोचता है किस तरह मैं अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दुनिया पर राज करूँ। दूसरी तरफ हनुमान जी हैं जिनके पास अथाह ज्ञान है, उनकी भुजाओं में असीम बल है और साथ ही चित्त में चालाकी भी है।
पर ये सब होने के बावजूद अपने संसाधनों का इस्तेमाल उन्होंने राम जी की सेवा में समर्पित कर दिया दूसरे शब्दों में कहें तो धर्म कार्य में अपना सब कुछ झोंक दिया।
इसी तरह हनुमान जी संदेश देते हैं की आपके पास ज्ञान के रूप में, बल के रूप में जो भी संसाधन हैं, आज आप जहाँ पर भी खड़े हों उसका इस्तेमाल राम काज में करना बहुत जरूरी है।
राम काज माने वो काम जो सच्चा है, सुन्दर है जिसे करना ही इन्सान का धर्म होना चाहिए।
पढ़ें: जिन्दगी में करने योग्य सही काम क्या है?
#3. सबसे पहले सही नौकरी का चुनाव करें।
बतौर सेवक हनुमान जी का जीवन हमें संदेश देता है की जिन्दगी में नौकरी ऐसी हो जिसे करके चित्त में शांति हो, प्रेम हो और सदा आनंद हो।
आप हनुमान जी को देखिये इतनी सारी मुसीबतें उन्हें राम काम के लिए झेलनी पड़ रही हैं, पर उन मुश्किलों को वे हँसते, मुस्कुराते हुए पार कर रहे हैं।
ऐसा ही हो जाता है उस इन्सान का जीवन जो सच्चाई का दास बन जाता है। राम का ही दूसरा नाम है सत्य और जो अपने संसाधन (समय, पैसा, बुद्धि इत्यादि) का प्रयोग सही दिशा में करता है फिर उसका जीवन सार्थक हो जाता है।
ऐसे लोगों के जीवन में मुश्किलें होने के बाद भी उन्हें डरना नहीं पड़ता, झूठ के आगे सर नही झुकाना पड़ता और वे एक ठसक के साथ जीवन जीते हैं।
और कमाल की बात ये है की ऐसे काम को करते हुए उन्हें ये भी नहीं सोचना पड़ता की ये काम होगा की नहीं, उनसे जितना हो सकता है वे करते हैं। और हमेशा उनके चेहरे पर एक आनंन्द, शांति दिखाई देती है।
दूसरी तरफ वे लोग जो चंद पैसों के खातिर किसी भी गलत नौकरी को चुन लेते हैं उनका अंजाम देखना है तो आप किसी भी परिवार में चले जाइए वहां आमतौर पर तनाव, अशांति और हमेशा मनमुटाव देखने को मिलता है।
तो अब आप देख लीजिये आपको सही और सच्चा कम करना है या फिर यूँ ही ऐरे गैरे काम को करने का चुनाव करके जिन्दगी को व्यर्थ गवाना है।
अगर नौकरी के सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न है जो आप हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो बेझिझक 8512820608 whatsapp नम्बर पर हमारे साथ सांझा कर सकते हैं।
#4. नौकरी पाने के लिए लगातार प्रयास करें।
किसी भी आम प्रचलित नौकरी पाने की तुलना में ऐसी नौकरी की तलाश करना कठिन रहता है जिस नौकरी को करने से समाज कल्याण हो।
क्योंकी हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ एक बॉस/कम्पनी के मालिक के लिए अपना फायदा सर्वोपरी होता है। और इसके लिए वो कर्मचारी से लेकर प्रकृति का शोषण करने के लिए भी तैयार रहता है।
पर अगर आपने इरादा कर लिया है की आम लोगों की तरह मैं नौकरी का चुनाव अपने डर और लालच की खातिर नहीं करूंगा बल्कि मैं वो काम करूँगा जो आज के समय में अत्यंत आवश्यक है।
तो फिर उस नौकरी को करने के लिए आप लगातार कोशिश करते रहें।
याद रखें जो इन्सान मांगता है उसे वही मिल जाता है और चूँकि आप उन 1% लोगों में से है जो नौकरी अपने स्वार्थों की पूर्ती के लिए नहीं अपितु धर्म कार्य के लिए कर रहे हैं, अतः आपको थोड़ी सी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
और हाँ अगर आपको लगता है बहुत कोशिशों के बावजूद आपको लगता है ऐसी नौकरी कहीं नहीं मिल रही जिसमें सच्चाई हो, शांति हो तो फिर आप खुद ही कोई सही काम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
और इसके लिए अगर बहुत पैसा चाहिए तो आप किसी ऐसी नौकरी को कर सकते हैं जहाँ आमतौर पर जानवरों का, लोगों का शोषण न होता हो। पर हाँ इस काम को करने के बाद जो पैसे मिलते हैं उनका क्या करना है ये उद्देश्य आपको याद रहना चाहिए।
ताकि आप जल्द से जल्द वो शुभ काम कर सके जिसको करने में आपकी सार्थकता है।
#5. हनुमान जी के निकट रहें।
जीवन में नौकरी मिले या न मिले कभी भी सत्य की राह नहीं छोडनी तो हनुमान जी को दिल के समीप रखें।
और हनुमान जी आपके निकट हैं या नहीं ये जांचना है तो बस देख लीजिये अगर भीतर सच्चाई के लिए प्रेम है, और अशांति और झूठ के प्रति एक विद्रोह सा उठता है तो बिलकुल आप राम और हनुमान जी के साथ हैं।
पर अगर पाते हैं जिन्दगी में दुःख तो बहुत हैं, मजबूरियों के नाम पर तमाम व्यर्थ की चीजें कर रहा हूँ तो इसका मतलब है आपने अपनी जीवन की डोर हनुमान जी को देने की बजाय किसी और को दे दी है।
और दूसरा इन्सान तो हमेशा अपने स्वार्थ की पूर्ती के लिए आपका गलत इस्तेमाल करेगा।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपा
✔ नौकरी पाने के लिए रामायण की चौपाई| 100% पायें सफलता
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के उपाय पढ़कर जीवन को देखने का नजरिया मिला होगा, अगर इस लेख को पढ़कर मन में किसी तरह का सवाल बाकि है तो आप 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर अपने सवालों को साँझा कर सकते हैं। साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।