नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के 100% उपाय

अगर तमाम कोशिशों को करने के बावजूद आप मनचाही नौकरी पाने में असफल हो चुके हैं और इस बात से चिन्तित होकर नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के 100% अचूक उपाय ढूंढ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है।

नौकरी में आ रही बाधाएं

एक नौजवान आदमी का बेरोजगार रहना न सिर्फ उसके लिए नुकसानदेह होता है बल्कि ये बात उसके पूरे परिवार के लिए भी एक खतरे की घंटी होती है। अतः यही वजह है की एक युवा व्यक्ति कम उम्र से ही नौकरी पाने के लिए तमाम प्रयास करता है।

वहीं देश में लाखों ऐसे छात्र भी हैं जो सरकारी नौकरी पाने हेतु दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन कठिन प्रयासों के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। अगर आप भी नौकरी में आ रही बाधाओं को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो फिर ये लेख आपके लिए लिखा गया है।

नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के उपाय

अगर आपको लगता है हम आपको नौकरी पाने के लिए नींबू मिर्ची, हवन, पूजा पाठ इत्यादि उपाय बतायेंगे तो जी नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है। इन्टरनेट पर आपको इस तरह के खूब उपाय पढने को मिल जायेंगे, लेकिन आज तक उन उपायों से किसका भला हुआ है, ये बात कोई नहीं बता सकता।

अतः हम आपको सिर्फ वे प्रैक्टिकल तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर सच में लोगों को नौकरी पाने में मदद मिलती है, और न सिर्फ नौकरी बल्कि एक अच्छी नौकरी का चुनाव करने में भी यह कारगर उपाय आपकी सहायता करेंगे। बस आपसे निवेदन है लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

#1 नौकरी क्षेत्र की सूची बनाइए।

नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने और मनचाही नौकरी पाने की इस दिशा में सबसे पहले आपका काम उन सभी जॉब्स की लिस्ट बनाना है जिन्हें आप भविष्य में पाना चाहते हैं।

अपने इंटरेस्ट के अनुसार कुंकिंग, टीचिंग, स्पोर्ट्स, जिस भी फील्ड की नौकरी करने के आप इच्छुक हैं उन्हें वहां लिख दीजिये।

देखिये जब बात होती है मनचाही नौकरी की तो चूँकि इन्सान को नौकरी ऐसी चाहिए होती है जिसमें काम कम हो, पैसा अच्छा और समय पर मिले। पर क्योंकि हर कोई नौकरी ऐसी तो होती नहीं है इसलिए आपको सबसे पहले ये डिसाइड करना होगा की किस तरह की नौकरी आप करना चाहते हैं।

मान लीजिये आपने 7 ऐसी जॉब्स की लिस्ट तैयार कर दी है जो आप भविष्य में करना चाहते हैं।

#2. प्रतियोगिता पर नजर डालें।

तो अब कोई भी एक जॉब को उठाकर देख लीजिये, मान लीजिये आपकी पसंदीदा जॉब्स की लिस्ट में आपने iAs की नौकरी को शामिल किया है। तो इससे पहले की आप इस नौकरी को पाने के लिए दिन रात मेहनत करें। आपको देखना पड़ेगा की इस फील्ड में कॉम्पटीशन कितना है।

क्योंकी इसी के आधार पर उस नौकरी को पाने की संभावना भी पता चला जाएगी। चूँकि IAS की तयारी देशभर में लाखों लोग रोजाना करते हैं और इस पद को पाने हेतु बड़ी मात्र में लोग आवेदन भी करते हैं।

तो चूंकि कॉम्पटीशन ज्यादा है अतः इस तरह की नौकरी पाने की संभावना भी उतनी कम हो जाती है।

तो इससे पहले की आप मनचाही नौकरी पाने के लिय अपना कीमती समय उस दिशा में लगायें, हम चाहते हैं की एक बार आप सच्चाई तो जान लें की आखिर मार्केट में चल क्या रहा है? बहुत से लोग इसी बात को नजरंदाज करते हैं और बाद में पछताते हैं।

#3. मेहनत करें, शर्मायें नहीं।

देखिये मनचाही नौकरी मिलना आज के समय में लगभग असम्भव है क्योंकी बड़ी प्रतिभा, मेहनत और लगन से ही आप सरकारी नौकरी के काबिल हो पाते हैं।

हालाँकि अगर आपका उद्देश्य बस इतना सा है की मैं नौकरी करके अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर लूं तो बिलकुल बहुत सी ऐसी नौकरियां हैं जिन्हें आप कर सकते हैं।

तो अगर आप उन लोगों में से हैं जो आत्मनिर्भर बनकर अपने पैरों पर खड़ा होने का सपना देखते हैं, जो एक उम्र के बाद परिवार के खर्चे पर जीना पसंद नहीं करते।

तो बिलकुल बहुत से ऐसे काम हैं जिन्हें आप कर सकते हैं, बशर्तें आपके भीतर ये भाव न हो की मैं तो पढ़ा लिखा इन्सान हूँ मैं ये छोटा काम नहीं करूँगा।

जी हाँ, भारत में नौकरियों की कमी नहीं है लेकिन छोटी सोच के कारण और सरकारी नौकरी के ख्वाब देखने के कारण बहुत से लोग बेरोजगार रह जाते हैं।

#4. नौकरी पाना मुश्किल नहीं।

दुनिया में बड़ी से बड़ी चीज़ पाई जा सकती है तो नौकरी क्या चीज़ है? लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अक्सर ये डर सताता है की मुझे नौकरी मिलेगी है या नहीं मैं तो शिक्षित नहीं हूँ या मेरे अन्दर कई तरह की कमियां हैं।

तो मित्र, ऐसा नहीं है बस आपके भीतर मेहनत करने का जज्बा होना चाहिए नौकरी तो आपको आसानी से मिल ही जायेगी।

#5. डर और लालच पर नियंत्रण रखें।

बहुत से युवाओं को ये कहते देखा जाता है यार। नौकरी तो मिल गई है पर खर्चे इतने हैं की वो पूरे ही नहीं हो पाते।

अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो मैं आपको कहूँगा की कमाई बढाने से ज्यादा फालतू के खर्चों पर कटौती करना सीखिए। क्योंकी याद रखना कोई भी पैसा मुफ्त में नही दे देता।

अगर कोई आपको 20 हजार दे रहा है तो पहले वो आपसे लाख रूपये का काम भी करवाएगा, अगर आपको अपनी शांति और आजादी से ज्यादा पैसे पसंद हैं और फालतू के खर्चे करना आप नहीं छोड़ सकते तो फिर भला आपको कौन समझा सकता है।

जब एक नौजवान आदमी कहता है महीने के 20 हजार ही तो कमाता हूँ इतने में आजकल क्या होता है? तो जान लीजिये इन्सान सिर्फ पेट के लिए नहीं कमा रहा है वो अपने शौक न पूरा करने की वजह से परेशान है।

और शौक तो आज तक किसी के भी पूरे नहीं हुए, इन्सान मर जाता है लेकिन माया का खेल कुछ ऐसा है की उसमें इच्छाएं तब भी बची रह जाती है।

#6. काम के प्रति ईमानदारी रखें।

जिस भी नौकरी को आप कर रहे हैं अगर उसमें आने वाली बाधाओं को दूर करना चाहते हैं तो बस आप अपना काम ईमानदारी से करना शूरु कर दीजिये।

अधिकांश मामलों में बॉस उन्हीं लोगों से खफा रहते हैं जो सैलरी तो पूरी लेते हैं लेकिन जो काम उन्हें सौंपा गया है उस काम को वो पूरी जिम्मेदारी के साथ नहीं करते।

मैं नहीं कह रहा हूँ की बॉस के तलवे चाटना शुरू कर दो, उसकी हर बात मानो लेकिन भाई जिस काम के लिए वो तुम्हें जितना पैसा दे रहा है उसे तो ईमानदारी से पूरा करें।

#7. खर्चों पर नियन्त्रण रखें।

नौजवान आदमी पैसे के पीछे बड़ा लालायित रहता है, क्योंकी बचपन से जो सपने उसने देखे थे जवानी ही तो उन्हें पूरा करने का समय होती है न।

पर चूँकि हम न तो माया को समझते और न ही इस मन को,अतः सच्चाई पता न होने के कारण हम गलतफहमी में जीने लगते हैं।

हमें लगता है जो मन में बेचैनी है वो तो तभी हटेगी जब मैं एक दिन बंगला खरीद लूँगा या कोई महँगी गाडी चला लूँगा।

पर सच्चाई तो ये है की संसार में जो कुछ भी है वो आपके मन को तृप्त नहीं कर सकता। अतः अपना कीमती समय और पैसा फ़ालतू की चीजों को पाने में मत गवाइए।

#8. स्वरोजागर भी है बेहतरीन विकल्प।

अब यदि आपको नौकरी करने का कुछ वर्षों का अनुभव हो चुका है, आप जान चुके हैं एक कम्पनी कैसे काम करती है? दुनियादारी कैसे चलती है? और आपको ये भी मालूम हो चुका है की बतौर कर्मचारी हम कितनी भी मेहनत क्यों न कर ले जिन्दगी में खुशियाँ नहीं आती।

संक्षेप में कहें तो आप जान गये हैं की कोई भी नौकरी इन्सान को खुश नहीं कर सकती। तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है खुद ऐसा काम शुरू करने का जिससे लोगों की जिन्दगी में खुशियाँ आये।

लेकिन जब हम बात करते हैं स्वरोजगार की तो अक्सर हमारे दिमाग में कोई दुकान खोलने या कोई उत्पादन कार्य शुरू करने का विचार आता है पर वास्तव में दुनिया में बहुत कुछ ऐसा है जो गलत है, बुरा है उसे रोकने के लिए भी आप अगर एक कदम उठायें। उस दिशा में काम करें तो ये भी स्वरोजगार ही होगा।

पढ़ें: जिन्दगी में कौन सा का काम करें?

#9. अच्छा काम अच्छी लाइफस्टाइल

हम बड़ी गलतफहमी में जीवन जीते हैं हमें लगता है हम पढाई करके नौकरी करेंगे, नौकरी करके पैसा मिलेगा और फिर उस पैसे से जिन्दगी में खुशियाँ आएँगी और हम अपने सपने पूरे करेंगे।

पर सच्चाई तो ये है की सपनों के पीछे भागते भागते और खुशियों को पाने के लिए इन्सान जितना परेशान होता है, उस परेशानी के बारे में तो हम कोई बात ही नहीं करते।

तो याद रखें नौकरी सिर्फ नौकरी नहीं होती, नौकरी लाइफ होती है। पूरी जिन्दगी आपने किसकी नौकरी की,इसी से आपकी जिन्दगी सफल या असफल घोषित होती है।

अगर आपने किसी ऐसी जगह नौकरी की है जो कम्पनी या संस्था लोगों का दिल से भला चाहती है, हमेशा कम्पनी सच्चाई की तरफ बढती है तो ऐसी कम्पनी में काम करने से आपका जीवन भी बेहतर होगा।

पर आपने पूरा जीवन किसी ऐसी कम्पनी की सेवा में लगा दिया जो कम्पनी लोगों को लूटती है, झूठे वादे करती है, जानवरों और बेजुबानों जानवरों का शोषण करती है तो आपने अनजाने ही सही एक गलत कम्पनी में काम करके अपना जीवन निरर्थक कर दिया।

तो भलाई इसी में है की नौकरी को सिर्फ नौकरी मत कहिये, नौकरी जिन्दगी है और जिन्दगी बेहतर बने इसके लिए सही नौकरी का चयन करना बहुत जरूरी हो जाता है।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:- 

कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए| Top 15 Secret

विद्यार्थी अपना करियर कैसे चुने? 10 बेहतरीन तरीके 

हमेशा खुद को मोटिवेट कैसे करें? 20+ शानदार तरीके

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के उपाय आपको मिल गए होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई प्रश्न है तो बेझिझक आप इस whatsapp नंबर 8512820608 पर साँझा कर सकते हैं, साथ ही यह लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर भी जरुर कर दें।

Leave a Comment