नींबू से भूत भगाने का 100% असरदार उपाय

भूत प्रेत के साए में जीने वाला इन्सान अन्दर से बेहद बेचैन और डरा होता है, अगर आपके परिवार में या कोई प्रिय व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है तो जानिए नींबू से भूत भगाने का उपाय क्या है?

नींबू से भूत भगाने

आज भी नींबू मिर्च का टोटका भूत भगाने, उपरी हवा के प्रभाव से दूर होने के लिए बहुत इस्तेमाल में लाया जाता है।

मान्यता है नींबू में कुछ ऐसी चमत्कारिक शक्तियाँ पाई जाती हैं जो इंसान के डर को दूर करने में लाभदाई सिद्ध होती हैं।

अगर आप इन्टरनेट पर नींबू के टोटके सर्च करते हैं तो आपको कई सारे वीडियोस और उपाय देखने को मिल जाते हैं।

पर किसी भी टोटके का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी हो जाता है, अन्यथा इन्सान को इन टोटकों का दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

नींबू से भूत कैसे भागते हैं?

 नींबू टोटका करके भूत भगाने की जो विधि लोगों में प्रचलित है उसकी हकीकत यह है की नींबू में कोई ऐसे दैवीय तत्व नहीं होते जिससे की भूत नींबू को देखकर भाग जाए।

नींबू तो एक फल है, जैसे बाकी अन्य फल होते हैं। पर चूँकि नींबू को लेकर हमारे मन में छवि ऐसी है की हमें लगता है जादू टोने के असर को कम करने के लिए यह रामबाण फल है।

इसलिए हम पाते हैं की कहीं सडक पर एक साथ नींबू मिर्च पाई जाती है, तो कहीं किसी चौराहे पर नींबू मिर्च पड़ी देखने को मिलती हैं।

क्योंकी लोग नींबू का इस्तेमाल इस तरह की क्रियाओं के लिए करते हैं।

पर गौर से देखें तो यह खेल सारा मनुष्य के मन का है, चूँकि मनुष्य को लगता है उसके मन की बेचैनी को सिर्फ नींबू खत्म कर सकता है।

अतः प्राचीन समय से ही घरों में, तांत्रिकों, बाबाओं द्वारा मनुष्य को भूत से लगने वाले डर को भगाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है।

हालाँकि समझने वाली बात ये है की अगर प्राचीन समय में लोग नींबू के स्थान पर आम, संतरा इत्यादि किसी और फल का उपयोग करते, तो आज लोग नींबू की जगह पर संतरे इत्यादि किसी और फल का उपयोग करते!

तो यह रही नींबू की सच्चाई, अब आता है एक मुख्य सवाल की कैसे हम खुद को या अपने परिवार के किसी सदस्य का डर नींबू के माध्यम से खत्म कर सकते हैं।

 नींबू से भूत भगाने का अचूक उपाय

जो व्यक्ति भूत प्रेतों के डर से परेशान है, जिसे रातों की नींद नहीं आ रही है और जिसका पूरा जीवन ही अस्त व्यस्त हो चुका है।

ऐसे मनुष्य के मन से यदि नींबू का उपयोग करके भूत के डर को भगाना है तो आपको नीचे बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक समझना होगा।

#1. समझें भूत प्रेत मन का वहम है।

इंसान या तो हकीकत में जीता है या फिर भ्रम में। अधिकतर लोग जिन चीजों पर विश्वास करते हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं होती बस मन का भ्रम होता है।

ठीक वैसे जैसे भूत प्रेत होते नहीं हैं, पर भूतों की कहानियां सुनकर, भूतों के चित्र को देखकर हमें लगता है की भूत वास्तव में होते हैं और जब हम किसी सुनसान रास्ते पर रात के समय जाते हैं तो हमें भूतों की याद आने लगती है।

इसी प्रकार ये कहना की भूत इन्सान के भीतर आकर उसे परेशान कर रहा है, यह कहना फ़िज़ूल की बात है। अब हो सकता है की आपको मेरी बात पर यकीन न हो।

पर ईमानदारी से बताइए क्या आपने कभी भूत को देखा है? या सिर्फ मन की कल्पना है? मन ही है न जो तरह तरह के ख्याल दिमाग में लाता है और मन ही है जो भूत को सच मानता है।

सच्चाई इससे अलग है। सच तो ये है की भूत होते ही नहीं, बात रही उन लोगों की जिन्हें भूत प्रेत परेशान करते हैं, बता दें ये उनके मन का भ्रम है।

ठीक जैसे हमने जिन्दगी में 100 तरह के भ्रम पाले होते हैं, उसी तरह एक भ्रम यह भी है की भूत होते हैं।

बचपन में हम सोचते थे की बड़े हो जायेंगे तो मजा आएगा। पर आज हम बड़े हो गये क्या वो मजा आता है? नहीं न!

इसी तरह वे लोग जो कहते हैं भूत होते हैं वे लोग ये मानते ही नहीं की मेरा चिल्लाना, मेरा रोना और जो भी मैं अजीब हरकत करता हूँ।

वो मैं इसीलिए करता हूँ क्योंकी मेरे मन में अजीब अजीब तरह के ख्याल आते हैं। जैसे ही यह विचार आना बंद हो जायेंगे देखना भूत भी आना बंद हो जायेगा।

सही विचार आयें इसके लिए जरूरी है किसी सही काम में मन लगाना, सही लोगों के साथ बैठना, वे लोग जो भूतों पर यकीन रखते हैं और भूतों की ही बात करते हैं।

उनके साथ रहोगे तो भूत प्रेत जैसी झूठी बातों पर यकीन करते हुए, भ्रम में जियोगे और दुःख पाओगे।

इससे बेहतर है की सच्चाई को जानो, सच्चाई में जियो। भूत कभी नहीं सताएंगे।

अगर अभी भी भूत प्रेत परेशान करते हैं तो इस विषय पर हमारी मदद लेने के लिए आप 8512820608 whatsapp नम्बर पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।

#2. भ्रम को काटने के लिए नींबू विधि अपनाएँ।

अब ये सच जानने के बाद की भूत नहीं होते बस मन का भ्रम होता है, मन में बुरे ख्याल होते हैं जो इन्सान को बुरे कर्मों को करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

मन ही है जो इन्सान को दुखी करता है। यह जानकर अब इसके बाद हमारा अगला कदम है इन्सान के मन से भूत के डर को भगाना।

अब इसके लिए आपको यदि लगता है नींबू की विधि काम करेगी तो ये विधि अपनाइए।

या आपको लगता है की नहीं जो इन्सान भूत के डर से जी रहा है उसे प्यार से समझाना सही रहेगा तो आप वो विधि अपनाएँ।

जरूरत पड़े तो आप किसी और इन्सान की भी मदद ले सकते हैं।

#3. किसी भी तांत्रिक या झाड फूँक वाले के पास न जाएँ।

भूत भगाने का उपाय अब तक आप समझ ही चुके हैं, बस आपको उस इन्सान के मन से ये भ्रम निकालना है की भूत नहीं होते या फिर कोई विधि अपनाकर उसे ये बताना है की जो भूत था वो निकल चुका है।

पर चूँकि अक्सर परिवार के लोग और समाज में अधिकतर लोग अज्ञानी होते हैं, वे खुद मानते हैं की भूत प्रेत इत्यादि होते हैं और ये किसी इन्सान के भीतर घुसकर उसे परेशान करते हैं।

तो फिर ऐसे लोग दूसरों को भी यह सलाह देते हैं की इन भूत प्रेत से बचने के लिए पीड़ित व्यक्ति को किसी तांत्रिक या झाड फूँक वाले बाबा के पास ले जाएँ। जो मन्त्र मारकर उसके भीतर के भूत को खत्म कर देंगे।

पर आप ऐसी गलती न करें। हम आपको ऊपर सच्चाई बता चुके हैं, तो अब आपका फर्ज ये बनता है की आप किसी तांत्रिक के झांसे में न जाएँ।

क्योंकी एक तो ये लोग आपको तमाम तरह की विधियाँ बतायेंगे जो विधियाँ आप मानने के लिए मजबूर हो जायेंगे!

दूसरा वो आपसे पैसे भी ले सकते हैं। हालांकि अगर वाकई आपके आस पास ऐसा इन्सान है जो ज्ञानी है, जो जानता है की भूत प्रेत नहीं होते!

बस मन का वहम होता है और ऐसा इंसान अगर कोई विधि लगाकर पीड़ित व्यक्ति की मदद कर सकता है।

तो आप जरुर ऐसे इंसान के पास ले जा सकते हैं। लेकिन कोई तांत्रिक जो खुद को भूतों का राजा बताता है या मानता है की भूत होते हैं।

ऐसे इंसान के पास अगर पीड़ित को ले गये तो एक बार तो किसी तरह पीड़ित व्यक्ति को थोड़ी देर के लिए राहत मिल जाएगी।

लेकिन कुछ समय बाद उसके मन में भूतों से जुड़ा डर फिर वापस आ जाए!

#4. नींबू से भूत भगाने का सच बताएं।

तो अगर आप चाहते हैं की भूत का डर, भूत प्रेतों से होने वाली समस्या आपके और आपके परिवार के किसी भी सदस्य की जिन्दगी में कभी न आयें। तो इसके लिए एक ही उपाय है सच्चाई को जानना।

जिस प्रकार हमने अभी आपको सच बताया है वैसा ही सच आप परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताएं। ताकि उनके मन में ये अटूट विश्वास पैदा हो सके की भूत नहीं होते सिर्फ भ्रम होता है।

और वहम का कोई इलाज नहीं होता। इसलिए जब आप सच्चाई जानकर दुनिया में जियोगे तो आप पाओगे किसी भी तरह का भूत आपको डराने में समर्थ नही होगा। आप बेधडक, बिना डरे जिन्दगी में सही काम करना शुरू कर दोगे।

दोस्त यकीन मानिए जो बातें इस लेख में हमने आपके साथ सांझा की है, अगर आपको समझने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो दोबारा पढ़ लीजिये।

लेकिन भूत नहीं होते ये बात अगर कोई जान लेता है तो भूत का डर उसके मन से सदा के लिए समाप्त हो जाता है।

#5. दूसरे की भी मदद करें।

अब तक हमने भूतों का सच खोलकर आपके सामने पेश किया है। और हमारा दावा है आपकी नियत अगर सच्ची है और आप वाकई भूतों के डर से मुक्ति पाना चाहते होंगे तो आप इस लेख को पढ़कर समस्या का उपाय जान गये होंगे।

अब आपका ये फर्ज बनता है की समाज में बहुत से लोग जो भूत प्रेतों के डर में जी रहे हैं, उनकी इस परेशानी को दूर करने का उपाय करना।

क्योंकी आप जानते हैं की भूत प्रेत के साए में, इस भ्रम में जीना इन्सान को कितना पीड़ा देता है।

तो जिस तरह आपने सच्चाई को जाना है, और भूत प्रेतों के डर से मुक्ति पाई है। अब आपकी भी फर्ज बनता है की आप भी दूसरों की साहयता करें उनकी दुखभरी जिन्दगी में सच्चाई की किरण बनकर सामने आयें।

सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-

भूत भगाने का मंत्र हिंदी में|

 

किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें| 100% मिलेगा समाधान

 

अघोरी बाबा को कैसे प्रसन्न करें? जानें सच्चाई!

 

कैसे पता करे की हमारे घर में भूत है? अपनाएँ ये उपाय

 

 

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नींबू से भूत भगाने का उपाय क्या है? अब आप भली भाँती समझ गये होंगे। अभी भी मन में कोई प्रश्न है तो आप उपर दिए whatsapp नम्बर पर सीधा हमसे बातचीत कर सकते हैं, साथ ही लेख फायदेमंद साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment