बिल्ली का रास्ता काटना शुभ या अशुभ| जानें सच्चाई!

0
मुझे सुनना है

बचपन से ही हमने बिल्ली को लेकर कई तरह की कहानियाँ सुनी हैं ऐसे में बिल्ली का रास्ता काटना क्या सच में अशुभ है? या फिर यह एक अंधविश्वास है, आइये जानते हैं।

बिल्ली का रास्ता काटना

देखिये आज भी शहरों, गावों में लोगों के बीच ये मान्यता रहती है की घर से निकलते ही यदि रस्ते में कोई बिल्ली, विशेषकर उस बिल्ली का रंग काला हो तो यह किसी बड़ी दुर्घटना होने के संकेत देती है।

यहाँ तक की कई लोग सोते समय सपने में यदि भूरी, सफेद बिल्ली को भी देखते हैं तो उन्हें इस बात का डर लगने लगता है की कहीं मेरी जिन्दगी में कुछ अनहोनी न हो जाये।

हालाँकि इस बेजुबान जीव को लेकर जितनी बातें समाज में लोगों द्वारा बनाई जाती हैं, उनके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है या नहीं, अथवा पीछे का सच क्या है? हम लोग बिलकुल नहीं जानते।

ऐसे में बिल्ली से जुड़े कई तरह के खौफ अगर आपके भी दिमाग में मौजूद हैं, तो आपको ये सच्चाई जरुर पढनी चाहिए।

बिल्ली का रास्ता काटना शुभ या अशुभ

लोक मान्यता के अनुसार सड़क पर या किसी पैदल रास्ते पर चलते हुए कोई बिल्ली रास्ता क्रोस करते हुए अर्थात काटते हुए निकलती है तो ये आपकी जिन्दगी में आने वाली परेशानीयों का संकेत देता है।

अतः अधिकांश लोग अपनी यात्रा में निकलने के दौरान रस्ते में बिल्ली का मुंह या शरीर देखने से बचते हैं, बहुत से लोग दफ्तर जाते हुए या किसी पसंदीदा जगह में घूमने से पहले रास्ते में बिल्ली उनका रास्ता न काट दे इस बात को लेकर बड़े जागरूक रहते हैं।

हालाँकि वे लोग जो इन चीजों पर यकीन नहीं करते जिनकी नजर में बिल्ली महज एक जानवर है, ऐसे लोगों के रास्ते में यदि बिल्ली दिखाई भी देती है तो वे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते हैं।

तो इस प्रकार कहा जा सकता है की जो लोग बिल्ली को अशुभ मानते हैं उनके जहन में वह डर पैदा करती है, वहीँ दूसरी तरफ जिनके दिमाग में बिल्ली को लेकर अच्छी या बुरी किसी भी तरह की छवि नहीं होती उन्हें डरना नहीं पड़ता।

बिल्ली का रास्ता काटना लेफ्ट या राइट

बहुत से लोगों के मन में ये प्रश्न आता है की आखिर दायें या बाएं कौन से स्थान पर बिल्ली का काटना अशुभ होता है तो ऐसे लोगों को बता दें की मान्यताओं के अनुसार बिल्ली का दायें से बाएं की तरफ जाना अशुभ होता है।

राईट से लेफ्ट की तरफ जाती हुई बिल्ली को देखने का अर्थ है की आपकी जिन्दगी में अब धन की वर्षा होगी, धन संबंधी जितनी परेशानियाँ आपकी जिन्दगी में हैं वो ठीक हो जाएँगी।

दूसरी तरफ यदि बिल्ली बाएं से दायें की तरफ जाती है तो इस स्तिथि को अनहोनी के तौर पर देखा जाता है और कहा जाता है की ऐसे इन्सान की जिन्दगी में कोई बुरी घटना जल्द ही घटने वाली है।

तो ये तो रही मान्यताएं, पर अगर हम इन मान्यताओं से अलग हटकर सच्चाई को देखें तो मालूम होता है की जैसे आप सोचते हैं वैसा आपके साथ होता है, अगर मैं सोचूंगा की बिल्ली का लेफ्ट से राईट की तरफ आना शुभ संकेत है।

तो जाहिर सी बात है मेरी ज़िन्दगी में जो कुछ भी होगा उसमें मुझे ख़ुशी नजर आएगी। वहीँ अगर मैं इसी बात को नेगेटिव तरीके से सोचता हूँ तो जिन्दगी में जो कुछ भी घटेगा वो मुझे बुरा ही नजर आयेगा।

तो बात ये नहीं है की लेफ्ट से राईट जाना शुभ या अशुभ होता है की नहीं, बल्कि सवाल ये है की आप क्या मानते हैं? अगर आपको इन चीजों पर यकीन है तो ये बातें आपके लिए अच्छी हैं, और अगर नहीं है तो ये बातें झूठी हैं।

सपने में बिल्ली का रास्ता काटना

सपने में बिल्ली का दिखाई देना कई लोगों के लिए भयानक सपने जैसा होता है क्योंकी समाज में ये मान्यता है की बिल्ली को सपने में देखना अपशगुन होता है अतः बहुत से लोग जिनके सपनों में बिल्ली दिखाई देती है।

अगले दिन उठते ही उनके मन में अजीब सा डर आता है, उन्हें लगता है कहीं जिन्दगी में कुछ बुरा न हो जाये। इसलिए वो अपना एक एक कदम फूँक फूंककर रखते हैं।

अब यदि आप हमसे पूछें की सच क्या है तो देखिये सच्चाई तो यही है की जो इन्सान जैसा मानेगा वैसा ही वो बन जायेगा, अगर वो मानेगा की बिल्ली, सांप या कोई भी जानवर सपने में जिंदा या मारा हुआ दिखाई देता है।

तो ये अशुभ घटना के संकेत हैं तो जाहिर है सपने में जब भी कुछ उसके ऐसा दिखाई देगा वो डर जायेगा, और इन्सान जब डरता है तो गलत फैसले लेता है, और फिर उसी से गलत काम होते हैं और गलत काम होंगे तो बुरा तो होगा ही न।

दूसरी तरफ जो डरता नहीं है, वो होश में रहकर जिन्दगी के फैसला करता है तो उसे इस तरह की परेशानियों से जूझना भी नहीं पड़ता।

 बिल्ली रास्ता काटने का वैज्ञानिक कारण

देखिये विज्ञान ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है की बिल्ली या किसी भी अन्य जानवर का रास्ता काटकर आगे बढ़ना अशुभ होता है अथवा नहीं।

और अगर वाकई कुछ अशुभ होता तो वैज्ञानिक ये बात सामने रख देते। हालाँकि साइंस इस बात का अवश्य समर्थन करता है की जब भी बिल्ली या कोई अन्य जानवर रास्ता पार करे तो थोड़ी देर के लिए रुक जाएं।

इस डर से नहीं की कहीं कुछ बुरा न हो जाये बल्कि इस डर से रुकें ताकि उस नन्हे जानवर को आपकी गाडी से किसी तरह की चोट न लग जाएँ।

जीने का अधिकार तो सभी को है न तो फिर चाहे बिल्ली हो या कोई भी जन्तु उसपर अत्याचार करने का अधिकार हमारे पास नहीं होना चाहिए।

भूरी बिल्ली का रास्ता काटना

आमतौर पर अन्य बिल्लियों की अपेक्षा भूरे रंग की बिल्लियाँ आकर्षक दिखाई देती हैं, ऐसे में कई लोगों को लगता है इसके रंग की वजह से जरुर इसमें कोई ख़ास बात है तो वो कहते हैं या तो ये बिल्ली शुभ होगी या फिर अशुभ।

चूँकि ऐसी बिल्लियाँ घरों में भी खूब पाई जाती हैं तो सच ये है की इन बिल्लियों के रास्ता काट देने से इन्सान को कोई खतरा नहीं होता। भूरी बिल्लियाँ बेचारी मासूम होती हैं, वे लोग जो बिल्लियाँ पाल चुके हैं वो जानते हैं की कितना कुछ वो नन्हा सा जीव आपसे कहता है।

यदि आप उसे प्यार से अपने पास रखो। हालाँकि हम ये नहीं कह रहे हैं की आप बिल्ली पालना शुरू कर दो, बस हम ये कह रहे हैं की आप उनके प्रति ये भाव मत रखो की उनके दिखने से या उनके रास्ता काट देने से आपकी जिन्दगी में कुछ बुरा हो जायेगा।

जी नहीं, भूरी बिल्लियों का रास्ता काट लेना किसी भी तरह से अशुभ घटना घटने का संकेत नहीं देता।

काली बिल्ली का रास्ता काटना

हमेशा से ही काली बिल्लियों को लेकर इंसान का मन आकर्षित रहा है, यही कारण है की काली बिल्लियों  से जुडी कई तरह की कहानियां आज भी किताबों में, फिल्मों में और youtube पर मिल जाएँगी।

आमतौर पर काली बिल्लियों को अशुभ मानकर लोग उन्हें देखते ही डंडा मारते हैं, घर से भगाते हैं। पर सच तो ये है की आज तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया जिसमें इस बात की पुष्टि की गई हो की काली बिल्लियाँ इन्सान के लिए ठीक नहीं है।

सच्चाई तो ये है की जिस तरह इन्सान का रंग गोरा, गेहूँआ या काला होता है इसी तरह किसी बिल्ली का रंग, सफेद, भूरा या काला होता है, तो जिस तरह हम इंसानों के बीच कोई भेद नहीं करते सबको जीने का अधिकार देते हैं।

उसी तरह काली बिल्लियों को भी सडक पार करने की, घूमने की इजाजत होनी चाहिए। लेकिन वे लोग जो कहते हैं की काली बिल्लियाँ अशुभ होती हैं, उनका सड़क पार करना ठीक नहीं होता ऐसे लोगों को हम यही कहेंगे की उनकी सोच ठीक नहीं है।

सफेद बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होता है?

सफ़ेद बिल्ली रास्ता काट दे तो घबराएं नहीं बस आगे बढ़ जाइए। जो भी काम आप करने जा रहे हैं उसे ईमानदारी से करने लग जाइए फिर चाहे आप स्कूल, दफ्तर आप कहीं भी जा रहे हैं बेफिक्र होकर निकल जाइए।

ये मत सोचिये की सफेद बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है, बिल्कुल भी नहीं, सफ़ेद बिल्लियाँ एक खरगोश की तरह मासूम और प्यारी लगती हैं तो ये सोचना की सफेद बिल्ली को सडक पार करते दिखाई देना ठीक नहीं होता।

ये बात बहुत गंदी है आपको प्रकृति के अन्य जीवों के समान ही बिल्ली को भी संरक्षण देकर उससे प्रेम करना चाहिए।

क्या आवारा बिल्लियां बुरी किस्मत होती हैं?

बिलकुल नहीं, ठीक वैसे जैसे आवारा कुत्ते इन्सान की किस्मत के लिए बुरे नहीं होते उसी तरह आवारा बिल्लियों का होना बुरा नहीं होता।

पर चूँकि हमारे अन्दर ये भावना रहती है की हमारा जो कुछ है वो अच्छा होगा और बाकी सब बुरा होगा तो हम कहते हैं पालतू बिल्लियाँ तो अच्छी होती हैं लेकिन वो बिल्लियाँ जो आजाद होकर इधर उधर घूमती हैं वो आवारा बिल्लियाँ बुरी होती हैं।

अरे नहीं भाई। बिल्लियों का होना इन्सान की किस्मत में बुरा नहीं होता, बुरे हम होते हैं जो इन बेजुबान जीवों के बारे में इतना गलत सोचते हैं।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:- 

 सपने में कृष्ण भगवान को देखने का क्या मतलब है?

 मांगलिक होना शुभ है या अशुभ? जानकर चौंक जायेंगे!

 सपने में सांप को भागते हुए देखना शुभ या अशुभ| सावधान

FAQ

बिल्ली का रोना शुभ है या अशुभ

बिल्ली अगर रो रही है तो ये इस बात का संकेत है की वो दुखी है, क्या पता वो भूखी हो, बीमार हो तो जब भी बिल्ली ऐसी हालत में दिखाई दे तो उसके करीब जाएँ उस बेजुबान को मारके न भगाएं।

बिल्ली का शुभ संकेत

बिल्ली का घर में दिखाई देना अपने आप में शुभ संकेत है, बिल्ली इंसानों की दोस्त होती है, वो घर को कीट पतंगो से दूर रखती हैं।

बिल्ली लकी है या अनलकी?

बिल्लियाँ न तो लक्की होती हैं और न ही अनलक्की, कृपया जानवर को सिर्फ एक जानवर की दृष्टि से देखिये आपको उसमें भी एक नन्हा जीव नजर आएगा।

बिल्ली का घर में आना क्या संकेत देता है?

बिल्ली के घर में आना का मतलब है की वो भूखी है या सम्भव है उसे रहने के लिए एक घर की जरूरत है। बिल्ली का घर में होना न तो बहुत अच्छा है और न ही बुरा।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद बिल्ली का रास्ता काटना शुभ है अथवा नहीं, इस बात की पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल गई होगी। पोस्ट को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो कृपया 8512820608 पर whatsapp करें साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर भी जरुर कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here