13 नंबर का रहस्य| जानें इस ख़ास नम्बर की सच्चाई!

0
मुझे सुनना है

हम अक्सर लोगों को यह कहते सुनते हैं की 13 नम्बर की गाडी या फिर कोई भी सामान लेना अशुभ होता है, ऐसे में सवाल आता है की ये नम्बर इतना मनहूस क्यों है आइये 13 नंबर का रहस्य जानकर इसकी सच्चाई समझते हैं।

13 नम्बर का रहस्य

देखिये ज्योतिषियों की मानें तो ये नम्बर ऐसा है जो इन्सान की जिन्दगी में हमेशा तबाही लेकर आता है, यहाँ तक की मृत्यु और उसे घनघोर कष्ट पहुँचाने में भी ये बड़ी भूमिका निभाता है।

हालाँकि बहुत से लोगों को 13 अंक का ये खेल समझ में नहीं आता लेकिन फिर भी वे इसपर गहरा विश्वास करते हैं वे इन नम्बर की कोई भी चीज़ स्वीकार करने से डरते हैं।

लेकिन आज हम आपको जो हकीकत बताने जा रहे हैं उससे मन के सारे भ्रम दूर होंगे और आप एक बेख़ौफ़ जिन्दगी जी पायेंगे। बस आपसे निवेदन रहेगा लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

13 नम्बर को अशुभ क्यों माना जाता है? 

विश्व में अनेक ऐसे सम्प्रदाय हैं जो 13 अंक को अपशगुन मानकर इस अंक के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह देते हैं, हालांकि ऐसा क्यों है ये समझने से पहले आपको बता दें की न सिर्फ भारत में ज्योतिष 13 अंक को अशुभ बताते हैं।

बल्कि अमेरिका चीन, यूरोप जैसे देशों में भी ये नम्बर बहुत खतरनाक माना जाता है, वहां 13 अंक में लोग पैसे का लेनदेन नहीं करते, वहां 13 नम्बर से होटल में कोई रूम नहीं होता, वहां पर 13 तारीख को लोग अशुभ यानि अनलक्की मानकर कोई नया काम शुरू नहीं करते।

अब बात करते हैं की कैसे गणित का यह सामान्य सा नम्बर खतरनाक नम्बर में तब्दील हो गया, तो बता दें इस मान्यता को स्वीकार करने की कहानी शुरू होती है लॉर्ड जीसस के समय से, बाईबिल के अनुसार जीसस के 13 शिष्य थे।

और उन शिष्यों में से 13वें नम्बर के शिष्य ने ही जीसस के साथ धोखाधड़ी की और उनकी हत्या के लिए उत्तरदाई रहा, ये भी कहा जाता है की वो शिष्य उनका जिस टेबल पर बैठा था उसका क्रमांक भी 13 था। अतः तभी से पश्चिमी देशों में 13 नम्बर को अशुभ माना जाता रहा है।

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में भी सेक्टर 13 नहीं है, दरअसल इस शहर के आर्किटेक्ट को डिजाइन करने वाला शख्स एक विदेशी नागरिक था अतः इस भय से की कहीं कुछ बुरा न हो जाये उसने अपने नक्शे से 13 अंक ही गायब कर दिया।

और यही नहीं भारत में भी आज कई ऐसे पढ़े लिखे, बुद्धिजीवी हैं जो इस अंक को अशुभता का प्रतीक मानते हैं जो ये दर्शाता है की पश्चिमी देशों के लोगों की इस मानसिकता को हमनें गिफ्ट के रूप में स्वीकार कर लिया।

 जानें हिन्दू धर्म में 13 अंक का महत्व 

पश्चिमी देशों की तुलना में यदि हम हिन्दू धर्म के ज्योतिषियों और पंडितों की मानें तो 13 तारीख हिन्दू धर्म के अनुयाइयों के लिए अशुभ नहीं होती।

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक़ 13वां दिन त्रयोदशी का होता है और इस दिन जो व्यक्ति भगवान शिव के लिए प्रदोष व्रत रखता है ऐसे व्यक्ति का जीवन पैसे, सुख सुविधाओं से परिपूर्ण रहता है।

यही कारण है की पश्चिम के लोग जहाँ इस अंक को अशुभ बतलाते हैं वहीं हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले अनेक ऐसे लोग हैं जो कहते हैं की ये दिन पवित्र है और इस दिन कोई भी विशेष काम शुरू किया जा सकता है।

13 नंबर का रहस्य| जानें हकीकत और पायें मुक्ति 

ऊपर हमने जाना की पूरी दुनिया में 13 नम्बर का खौफ किस तरह से व्याप्त है, अब हम समझेंगे की थर्टीन डिजिट फोबिया को दूर करके हम इस अंक का डर कैसे दूर कर सकते हैं।

देखिये हकीकत तो ये है की इस संसार में कोई अंक या वस्तु अपने आप में ख़ास नहीं है, कोई चीज़ ख़ास या फिर डरावनी है, इस बात का निर्धारण इंसान का मन करता है।

मन ही है जो बताता है की दुनिया में लोग क्या मानते हैं, और फिर मन उसी बात को सच मान लेता है। यानि जैसा सब मानते हैं और सब करते हैं उसी बात को मन हकीकत बना लेता है।

पर सच्चाई तो ये है की 13 नम्बर का कमरा, 13 नम्बर की गाडी या कोई भी सामान अपने आप में खास नहीं होता। और इस बात का प्रमाण ये है की न तो विज्ञान इस नम्बर के अशुभ होने की पुष्टि करता है और न ही हमारा सनातन धर्म इस नम्बर को खास मानता है।

जी हाँ, अगर आपको लगता है की ज्योतिष शास्त्र इस बारे में जो बात कहता है वहीँ तो हमारा धर्म है न, तो बता दें जिस तरह हर धर्म की एक केन्द्रीय यानी मुख्य पुस्तक होती है उसी तरह सनातन धर्म की केन्द्रीय पुस्तक है उपनिषद

और आप उपनिषदों को पढेंगे तो आप कहीं नहीं पायेंगे वहां पर किसी अंक की बात कही गई है। तो जब हमारा धर्म ये बात मानने की स्वीकृति नहीं देता तो भला हम क्यों मानें।

बस इसलिए की 100 लोग भूतों पर विश्वास करते हैं तो क्या आप भी करने लग जायेंगे, नहीं न, मैं तो भूतों पर तभी यकीन करूंगा जब वो मुझे दिखाई देंगे।

पर हम ऐसे लोग हैं जो सच जानने की कोशिश ही नहीं करते हम बस लोगों की सुनते हैं और उन्हें भगवान मानकर उनकी बातों का पालन करते हैं।

तो अगर आपको भी 13वें अंक से डर लगता है तो हम आपको यही बात कहेंगे की ये बात न तो धार्मिक है और न ही वैज्ञानिक, इसलिए इस भ्रम को जिन्दगी जल्दी आप मन से निकाल देंगे उतनी जल्दी आप इस डर से मुक्त हो जायेंगे।

अन्यथा तमाम तरह की मूर्खताओं को आपको स्वीकार करना पड़ेगा क्योंकी जब आप एक अन्धविश्वास को मानते हैं तो आपको 10 और तरह की गलत बातों पर यकीन करना पड़ता है।

अगर 13 नंबर का रहस्य जानने के बाद अब भी इस विषय पर कोई डर है तो आप उसे 8512820608 whatsapp नम्बर पर सांझा करें, हम आपकी अवश्य करेंगे।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

 कुंडलिनी शक्ति का रहस्य | जानकार चौंक जायेंगे!

ब्रह्म मुहूर्त का रहस्य | 3:30 पर उठने के ख़ास अनुभव 

 शरीर में देवी देवता कैसे आते हैं? रहस्य आप भी जानें!

अंतिम शब्द

तो साथियों आशा है 13 नंबर का रहस्य को जानकर आपकी जिन्दगी में स्पष्टता आई होगी, तो अगर यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करना बिलकुल मत भूलियेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here