मंगल ग्रह शांति मंत्र | 100% होगी परेशानी का समाधान!

मंगल ग्रह की अशुभ स्तिथि इन्सान की जिन्दगी में ढेरों परेशानियाँ लेकर आती हैं ऐसे में कई सारे लोग कुंडली में मंगल के दुष्प्रभावों से बचने के लिए मंगल ग्रह शांति मंत्र जानने की कोशिश करते हैं।

मंगल ग्रह शांति मंत्र

मान्यता है ऐसे मन्त्र का नियमित पाठ करने से जिन्दगी में चल रही हर छोड़ी बड़ी परेशानी का अंत होता है, अतः वे लोग जो कुंडली में मंगल की सही दिशा न होने के कारण परेशानियों से गुजर रहे हैं।

उनके लिए आज का यह लेख वरदान साबित हो सकता हैं, क्योंकि हम आपके साथ वो रहस्य सांझा करने जा रहे हैं जिसे समझ लेने वाले इन्सान के जीवन में कभी भी मंगल ग्रह के कारण अमंगल नहीं होता।Quote

और नहीं उन्हें मंगल की अमांगलिक दशा को ठीक करने के लिए किसी तथाकथित बाबा, ज्योतिष के पास जाने की आवश्यकता रहती। और न उन सभी तमाम तरह की विधियां और कर्मकांड अपनाने पड़ते हैं जो लोग अक्सर मजबूरी में करते हैं।

मंगल ग्रह शांति मंत्र| जाप करने से होगा हर परेशानी का समाधान 

इन्टरनेट पर इस सवाल के एवज में आपको बहुत सारे ऐसे Blogs और youtube वीडियोस देखने को मिलेंगे जहाँ आपको मंगल गायत्री मन्त्र, प्रार्थना मन्त्र बताए जाते हैं और बताया जाता है इन मन्त्रों का जाप करने से आपके जीवन में मंगल दोष मिटेगा और मंगल गृह की कृपा बरसेगी।

ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:”

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना

मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।

उपरोक्त मंगल ग्रह का नाम मन्त्र है, मान्यता है मंगलवार के दिन स्नान और पूजा पाठ के बाद जो इन्सान इस मन्त्र का जाप करता है उसके घर में कभी पैसे की तंगी नहीं आती, साथ ही 11 बार इस मन्त्र का जाप करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है।

और इस तरह कई सारे मन्त्र हैं जो मंगल ग्रह की शांति के लिए जाप करने की सलाह दी जाती है, पर इससे पहले की आप इन्टरनेट पर मौजूद किसी भी तरह के मन्त्र का जाप करना शुरु करें आपको ये जानकारी अवश्य पढनी चाहिए।

 मंगल ग्रह शांति मंत्र की सच्चाई!

देखिये ये बात तो निश्चित है की आप मगंल ग्रह का शांति मन्त्र खोज रहे हैं तो आपके जीवन में कुछ ऐसी समस्या जरुर चल रही है जिसका समाधान मंगल ग्रह की अशुभ दिशा के कारण हो रहा है।

और ये बात आपको स्वंय किसी ज्ञानी व्यक्ति ने आपको बताई है तभी आप ये खोज रहे हैं। पर अगर हम आपको कहें की आपकी समस्या का समाधान बिना मंगल ग्रह की पूजा किये भी हो सकता है तो यकीन करेंगे।

जी हाँ, भले आज तक मंगल ग्रह के शांति मन्त्रों का जाप करने से कितने लोगों को फायदा हुआ है इस बात का कोई सबूत आपके पास न हो। पर हम आपको यकीन के साथ बता सकते हैं की जो हम आपको विधि बतायेंगे उससे जरुर समस्या हल होगी।

और वो विधि ये है की आपको चाहे जिस भी तरह की समस्या हो चाहे शारीरिक हो या मानसिक हो अपने मन से ये भ्रम निकाल दीजिये की वो समस्या मंगल ग्रह के कारण है।

देखिये इन्सान के रूप में पैदा हुए हैं तो ये बात तो निश्चित है की समस्या तो मरते दम तक आती रहेंगी, लेकिन ये सोचना की मंगल ग्रह या शनि ग्रह की दशा के कारण समस्या आई है ये तो ठीक नहीं है।

उदाहरण के लिए मैं सालों से गाडी चलाता आ रहा हूँ लेकिन एक दिन सडक पर दुर्घटना हो जाती है तो जाहिर सी बात है या तो आपकी गलती होगी या फिर सामने वाले की कोई दिक्कत होगी।

पर इस बात को मानने की बजाय मैं कह दूं की नहीं गलती किसी की नहीं थी वो तो शनि भगवान नाराज हो गए थे ऐसा तब हुआ। बताओ ये बात कहने की है।

पर वे लोग जो जिम्मेदार नहीं होते वे इस तरह की बचकानी बातों को बोलते हैं। और दुर्भाग्य से इस तरह अपनी गलत हरकतों का जिम्मा वो भगवान को दे देते हैं।

तो इस तरह आपकी जिन्दगी में भी चाहे जो भी तकलीफ है वो किसी मन्त्र का जाप करने से नहीं होगी। वो तकलीफ तभी ठीक होगी जब आप हिम्मत दिखाएँगे और कहेंगे की चाहे जो भी हो मैं इस परेशानी का इलाज करूँगा और वो एक दिन ठीक हो जाएगी।

उदाहरण के लिए आपका विवाह नहीं हो रहा या घर में पैसों की तंगी चल रही है तो फिर घबराएं नहीं कहें की कोई अच्छी लाइफ पार्टनर आज नहीं तो कल मिल जाएगी मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं मैं जल्दबाजी में शादी नहीं करूंगा।

इसी तरह पैसे की कमी है तो मेहनत करूंगा और पैसे कमाकर ये समस्या दूर करूँगा। मैं जिम्मेदार इन्सान बनूंगा इस सोच के साथ जब आप जीते हैं तो कमाल की बात ये है की भगवान आपसे खुश रहते हैं।

क्योंकि याद रखें भगवान भी उन्हीं की मदद करते हैं जो खुद की मदद करते हैं।

 शनि मन्त्र का जाप ऐसे करें तभी मिलेगा लाभ 

अब सवाल आता है की जब संसार की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान इन्सान को ही करना होता है तो फिर ऋषियों ने और ज्ञानियों ने हमें जो मन्त्र दिए हैं उनका क्या?

देखिये मन्त्रों में ऐसा कोई जादू नहीं होता जिनको रटने से कोई समस्या ठीक हो जाए। जी हाँ, आप चाहे किसी भी शक्तिशाली मन्त्र को क्यों न जप ले। सिर्फ जप करने से कुछ नहीं होता।

उदाहरण के लिए आप गायत्री मन्त्र का जाप दिन भर में चाहे सौ बार या हजार बार क्यों न कर लें, ऐसा करने से आप परमात्मा को नहीं पा सकते।

देखिये ऋषियों ने जो भी पवित्र मन्त्र हमें दिए हैं ऐसा नहीं है की उनका कोई महत्व नहीं है, पर उनका महत्व तभी है जब हम यह समझें की उन मन्त्रों का क्या अर्थ है और उस मन्त्र के माध्यम से हमें क्या सीख मिलने वाली है।

अगर हम बिना मंत्र का अर्थ जाने उसे रटने लगें तो भला इससे किसी तरह का लाभ होगा नहीं न, हमें परमात्मा को पाना है तो हमें सच्चाई के रास्ते पर चलना होगा।

शिव को खुश करना है तो सौ बार शिव का नाम लेने की जरूरत नहीं है, शिव की भाँती सच्चाई से प्रेम करने और सच्चाई में जीने की जरूरत है।

पर चूँकि सच के रास्ते पर तो चलना मुश्किल दिखाई पड़ता है तो लोग सोचते हैं कौन इतनी मेहनत करे इससे बढ़िया है बस नाम रटते रहो।

जी नहीं किसी भी मन्त्र का आप जाप करें वो लाभदाई तभी होगा जब आप उसका अर्थ समझेंगे और उसका जीवन में अनुकरण करेंगे।

अन्यथा ये बात वैसी ही होगी जैसे 10 साल के बच्चे को 12वीं कक्षा की गणित का कोई फार्मूला आपने रटा दिया है, अब बच्चा भले ही वो फार्मूला याद करके सुना देगा पर क्या वो उससे सवाल हल कर पायेगा नहीं न।

तो बिना समझे किसी मन्त्र का जाप करने में क्कोई लाभ नहीं चाहे वो मन्त्र कितना ही खास क्यों न हो।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:- 

शुभ मंगल के 5 विशेष लक्षण| दिखने लगें तो होगा चमत्कार!

अंधविश्वास क्या है | क्यों पढ़े लिखे लोग भी अन्धविश्वासी होते हैं?

अंतिम शब्द     

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद मंगल ग्रह शांति मंत्र का सच आपने जान लिया है, इसके बाद अंत में हम आपसे यही कहेंगे की जीवन में कोई परेशानी आई है तो घबराएं नहीं। समझदारी से, विवेक से उस समस्या को हल करें।

सिर्फ मन्त्र के भरोसे बैठे रहना समझदारी की बात नहीं, अगर इस सम्बन्ध में आपको हमारी कोई मदद चाहिए, आप बेझिझक अपनी परेशानी अथवा सवालों को हमारे हेल्पलाइन whatsapp नम्बर 8512820608 पर शेयर कर सकते हैं।

साथ ही लेख पसंद आया है तो इसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment