मंगलवार के दिन पैसा मिलना शुभ या अशुभ | जानें सच्चाई!

शास्त्रों में पैसों के लेनेदेन को लेकर कई सारी विशेष बातें लिखी गई हैं, उन्हीं में मंगलवार के दिन पैसा मिलने की भी बात शामिल है तो क्या इस दिन पैसे प्राप्त करना अशुभ है? समस्या का समाधान क्या है?

मंगलवार के दिन पैसा मिलना

सभी बातों पर चर्चा करेंगे और मंगलवार के दिन पैसा मिलने से होने वाली किसी भी परेशानी का 100% अचूक उपाय भी बतायेंगे, बस आपको इस लेख को ध्यानपूर्वक पढना होगा।

देखिये, मंगलवार के दिन कुछ चीज़ों को करने की साफ साफ मनाही होती है, जिसमें से बाल, नाख़ून, दाढ़ी बनाने जैसी बातें हम सभी को पता हैं लेकिन वे लोग जो व्यापार या नौकरी करते हैं उनके लिए भी ये दिन विशेष मायने रखता है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ मंगलवार के दिन हमेशा उन कार्यों को करने से बचना चाहिए जिससे कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है, और धन संपन्नता, वैभव में कमी आती है। आइये जानते हैं इस परेशानी का समाधान क्या है?

मंगलवार के दिन पैसे मिलना शुभ या अशुभ 

ज्योतिषियों के अनुसार मंगलवार के दिन पैसा मिलना शुभ होता है परन्तु इस पैसे को अनावश्यक चीज़ों में खर्च करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से जिन्दगी में धन की कमी हो सकती है।

वे लोग जो कारोबारी हैं अथवा जिनके पास पर्याप्त पैसा है उन्हें मंगलवार के दिन किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए, कहा जाता है इस दिन दिया गया उधार कभी भी फलता नहीं है।

वे लोग जो इस मकसद के साथ उधार देते हैं की बाद में उस पैसे से अधिक ब्याज मिलेगा और धन में वृद्धि होगी ऐसे लोगों को बता दें इस दिन किसी को उधार देने से फायदा तो क्या आपको अपना पैसा पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।

तो संक्षेप में कहें तो मंगलवार के दिन उधारी में पैसा देना खुद को भारी मुसीबत में डालने जैसा है अतः भले आप किसी और दिन उधार दे दें लेकिन इस दिन ये काम करने से बचना चाहिए।

मंगलवार के दिन किसी से पैसा लेने में हो सकती है परेशानी

कई बार इन्सान को अकस्मात पैसों की जरूरत पड़ जाती है और उसके पास अंत में सिवाय लोन या उधार लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।

तो जब कभी किसी से उधार लेने की नौबत आये इस बात का विशेष ध्यान दें की वो दिन मंगलवार का न हो, क्योंकी मान्यता है इस दिन उधार लेने से घर में कंगाली आ सकती है, धन के कारण जीवन में अनेक परेशानियाँ आ सकती हैं।

इस दिन उधार दिए गए पैसों से बिगड़े कामों को बनाने में कई तरह की बाधाएं आती हैं, साथ ही इस दिन लिए गए उधार के पैसों को वापस लौटाने में सौ तरह की समस्याएं रास्ते में आती हैं।

तो अब आप समझ सकते हैं की मंगलवार के दिन गलत लेनदेन इन्सान की जिन्दगी को तबाह कर सकता है।

आइये अब हम आगे बढ़ते हैं और समझते हैं की यदि मंगलवार के दिन कहीं से पैसा मिल रहा हो तो ऐसी स्तिथि में हमें क्या करना चाहिए।

मंगलवार के दिन पैसा मिलने पर क्या करें| 100% समाधान

देखिये ऊपर हमने समाज में प्रचलित बातों पर चर्चा की, पर यदि आप इन मान्यताओं को धर्म समझकर मंगलवार के दिन पैसा लेने से या किसी को देने से डर रहे हैं। तो आपको आगे की बात ध्यानपूर्वक पढनी चाहिए।

देखिये ज्योतिष शास्त्र में अधिकांश जो प्रथाएं, मान्यताएं हैं वो किसी खास मकसद के लिए बनाई गई हैं, उनका उद्देश्य किसी को डराना नहीं है। बल्कि लोगों की जिन्दगी को बेहतर बनाना है।

उदाहरण के लिए मंगलवार के दिन उधार लेने की मनाही ज्योतिष शास्त्र में क्यों की गई होगी?

क्योंकी पहले समाज में अधिकांश लोग बिना सोचे समझे किसी को भी उधार दे देते होंगे और पहले की बात दूर आज भी लोग कई बार भरोसा करके किसी को उधार दे देते हैं और फिर उन्हें पैसा मिलना मुश्किल हो जाता है।

तो फिर इन्सान को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके इसके लिए ये प्रथा बनाई गई की मंगलवार के दिन किसी को उधार देना और लेना वर्जित कर दिया जाए।

और जो ऐसा करे उसके मन में किसी तरह का डर डाल दिया जाए।

तो अब सवाल आता है की अगर ये प्रथा या ये नियम सिर्फ लोगों को जिन्दगी में सही फैसले लेने के लिए बनाया गया है तो हमें क्या करना चाहिए।

हमें वही कार्य करना चाहिए जिससे की हमारा और बाकी लोगों का कल्याण हो सके। अगर लग रहा है पैसा आ रहा है मंगलवार के दिन तो मना न करें।

उसे आने दीजिये और उसे फिर सही जगह पर खर्च कीजिये। उदाहरण के लिए आप कारोबारी हैं और मंगलवार के दिन अगर कोई बड़ी डील हो रही है तो आप ये तो नहीं कहेंगे की आज मैं पैसा नही लूँगा। ऐसे आपके रिश्ते खराब हो जायेंगे।

इसकी बजाय आप पैसे ले लीजिये उन पैसों का व्यापार में उपयोग कीजिये और जो पैसा मिला है उसे अच्छे काम में लगा दीजिये, गरीबों की मदद कर दीजिये या बच्चों की बेहतर पढाई में खर्च कर दीजिये।

अगर ये जानते हुए भी की मंगलवार के दिन आये पैसे को आपने सिर्फ अपनी इच्छाओं को पूरा करने में लगा दिया तो समझ लीजिये निश्चित ही आपको दुःख मिलेगा।

तो संक्षेप में कहें तो मंगलवार के दिन चाहे आपको पैसा मिले या आप किसी को पैसा दें फिर चाहे वो उधार ही सही आपको मना नहीं करना है। हालाँकि उधार देते समय आपको निम्न कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

#1. जिसे आप पैसे दे रहे हैं, वह उस पैसों का इस्तेमाल क्या करेगा?

#2. उस पैसों से अन्य लोगों की जिन्दगी में क्या फर्क पड़ेगा।

बस ये बात ध्यान रखें अगर वो कोई व्यापार करता है जो ठीक नहीं है तो फिर मंगलवार तो क्या किसी भी दिन उसे उधार न दें इससे आप दोंनो ही मुसीबत में पड़ सकते हैं।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

हनुमान जी कलयुग में कहाँ हैं? ऐसे होंगे सच्चे दर्शन

काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपाय  

धंधे में नजर लग जाए तो क्या करें? 100% कारगर उपाय

अंतिम शब्द

तो साथियों इस तरह हम जान चुके हैं की मंगलवार के दिन पैसा मिलना पर क्या करें? इस लेख को पढ़कर अभी भी कोई सवाल है तो आप अपना सवाल इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर भेज सकते हैं, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर करना बिलकुल मत भूलियेगा!

Leave a Comment