अगर लाख कोशिशों के बावजूद आपका कोई बिगड़ा काम नहीं बन पा रहा है तो इस लेख में आपको पीपल के पत्ते से मनोकामना पूर्ण कैसे करें? इसकी 100% कारगर विधि बतायेंगे जो आपके काम जरुर आएगी।
देखिये हर इन्सान जिन्दगी में पैसा, नाम और इज्जत कमाना चाहता है, और सच कहें तो लोग पढाई, नौकरी/व्यापार और अन्य सामाजिक कार्य इसलिए करते हैं ताकि उन्हें अपनी जिन्दगी में ये सारी चीजें मिल सके।
पर हर इन्सान के भीतर एक ख्वाहिश होती है जो वो भले किसी के साथ शेयर न करें पर वो ये जरुर चाहते हैं की भगवान उसकी वह मनोकामना जरुर पूरी करे। वो चाहत हर किसी के भीतर जरूरी नहीं एक जैसी हो।
इसलिए आज हम आपकी चाहत को पूरा करने के लिए पीपल के पत्ते से जुडा एक ऐसा रहस्य आपके साथ साँझा करेंगे जो आपको अपनी इच्छाएं पूरी करने में मदद करेगा।
Note: बताना चाहेंगे लेख में बताया गया किसी भी टोटके या विधि का लाभ लेने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, अधूरी जानकारी आपके काम नहीं आ पायेगी।
पीपल के पत्ते से मनोकामना पूर्ण करने का तरीका
हजारों वर्षों से पीपल का पेड़ अपने विशेष धार्मिक महत्व के कारण पूजा जाता रहा है, बहुत से लोग आज भी अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु नित्य इस वृक्ष को जल, दीया इत्यादि अर्पित करते हैं ताकि भगवान विष्णु प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना को पूरा कर सके।
हालांकि अगर आप किसी पंडित अथवा ज्योतिष के पास जाएँ तो वो आपको शास्त्रों का हवाला देते ही बतलाते हैं की कौन से उपाय करके आप शीघ्रतम अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं।
तो आइये सबसे पहले हम इस प्रचलित विधि पर नजर डालते हैं जो की लोगों द्वारा कामना सिद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं।
पीपल के पत्ते से मनोकामना पूर्ण करने की विधि
#1. सबसे पहले एक पीपल का पत्ता लें, उसे घर में रखे गंगाजल से धो लें।
#2. अब उस पत्ते में केसर और चन्दन का प्रयोग करके जय श्री राम लिखें।
#3. अब इस पत्ते को पास के किसी हनुमान मंदिर में ले जाकर बजरंगबली के चरणों पर अर्पित कर दें।
#4. 11 दिनों तक हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करते रहें।
#5. 11 दिन तक लगातार यह विधि अपनाने के बाद अंतिम दिन पीपल के पत्ते पर जय श्री राम लिखकर मन्दिर की चारों तरफ परिक्रमा करके ये पत्ता जेब में रख लें।
#6. मान्यता है इस विधि को अपनाने से आपकी सभी तरह मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएँगी।
अगर आप इस विधि को सफल बनाने के लिए हमसे बातचीत करना चाहते हैं तो बेझिझक आप इस whatsapp number 8512820608 पर अपने सवालों को भेज सकते हैं।
कामना के खेल को समझें
तो साथियों हमने अभी ये जाना की किस तरह समाज में लोग अपनी मनोकामना पूर्ती के लिए पीपल के पत्ते का उपयोग करते हैं, पर क्या कभी आपने इच्छा के इस खेल को समझा है।
देखिये, आज दुनिया में हर इन्सान अपनी कामनाएं पूरी करना चाहता है, वो ये भी नहीं जानना चाहता की मेरी इच्छाओं के पूरा होने का अंजाम क्या होगा? और मेरी इच्छा मुझे सुख देगी की नहीं?
बस एक बात उसके दिमाग में रहती है की, किसी तरह मेरी इच्छा पूरी हो जाये। आइये कामना के खेल की पूरी हकीकत को जानने का प्रयास करते हैं।
देखिये हमारे मन में कोई भी इच्छा आती है तो हमें लगता है ये इच्छा यदि किसी तरह पूरी हो जाये तो जिन्दगी में खुशियाँ छा जाएँगी। उदाहरण के लिए याद कीजिये बचपन में आपकी कितनी सारी इच्छाएं थी।
आप जब छोटे थे आपको लगता था की किसी तरह परीक्षा में पास हो गए तो खुशियाँ ही खुशियाँ, इसके बाद मन में ख्याल आया की काश। किसी तरह नौकरी लग जाती तो फिर खुशियाँ ही खुशियाँ होती।
पर क्या कोई भी इच्छा पूरी होकर हमें संतुष्ट कर पाती है? नहीं न, तो जब सच्चाई ये है तो ये सोच लेना की पुत्र प्राप्ति होने से, धन प्राप्ति होने से या समाज में इज्जत प्राप्ति होने से मन तृप्त हो जायेगा, याद रखना ये बस आपकी गलतफहमी है।
जो कुछ भी संसार में आपको लगता है, अच्छा है और इसे पा लेने से जीवन में मौज आ जाएगी फिर चाहे वो पैसा हो, इज्जत हो या कुछ और उसे पा लेने से मन नहीं भर सकता।
तो आज आपको जो चीज़ बहुत सुन्दर लगती है, जिसे आप पाना चाहते हैं जिसके लिए आप पीपल के पत्ते से मनोकामना पूर्ण कैसे करें?
सर्च कर रहे हैं, मेरा दावा है अगर वो चीज़ आपको मिल भी गई उससे आप तृप्त नहीं हो पाएंगे। और इस बात का प्रमाण ये है की आज जिस इन्सान को आपकी चाही हुई वो चीज़ मिली हुई है उसको देखिये वो भी कौन सा खुश है।
बाहर बाहर से भले वो आपको खुश दिखाई देगा पर हकीकत तो ये है की कोई भी वस्तु संसार में आपके मन को तृप्त नहीं कर सकती। दुर्भाग्य से ये बात बहुत कम लोग समझ पाते हैं, संत, मुनि जिन्होंने ये हकीकत जान ली थी फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा…
ज्ञान रतन का जतन कर, माटी का संसार । हाय कबीरा फिर गया, फीका है संसार ।
पीपल के पत्तों से मनोकामना पूरी करने का रहस्य
ऊपर हमने जाना की ऐसी कोई भी इच्छा नहीं है जिसकी पूर्ती से इन्सान का मन भर जाए। और वो फिर कोई भी इच्छा न रखे।
अब ये बात जानने के बाद भी अगर आपको लगता है आपकी बात ठीक है, पर फिर भी मैं चाहता हूँ की मेरी वो इच्छा एक बार पूरी हो जाये।
तो ऐसे हालात में बेहतर यही है की जिस बात की तरफ मन बार बार भागता है वो चीज़ एक बार पा लीजिये ताकि मन संतुष्ट हो जाये।
उदाहरण के लिए आपको एक बढ़िया नौकरी पानी है जिसमें नाम हो, इज्जत हो और पैसा भी अच्छा मिले। तो ऐसे में अपनी इस इच्छा को पूरी करने के लिए हम आपको नहीं कहेंगे की आप पीपल के पेड़ की पूजा करें या कोई और टोटका आजमायें।
इसके विपरीत हम आपसे कहेंगे की जिस नौकरी को आप पाना चाहते हैं देखिये उसमें कॉम्पीटीशन कितना है, मेहनत कितनी है।
वो काम कैसा है एक बार आप जान गये और समझ गए की हाँ ये नौकरी पाने लायक है और थोडा मुश्किल जरुर होगा पर मैं इसे पा लूँगा।
तो अब आप पूरी ईमानदारी से अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए मेहनत करना शुरू कर दीजिये। काफी हद तक संभावना है की आपको नौकरी मिल जाए।
और ये जो तरीका नौकरी पाने का हमने आपके साथ साँझा किया है, इस रास्ते पर चलकर अपनी मेहनत से लोग आज बड़े बड़े सरकारी पदों पर नौकरी कर रहे हैं या बिजनेसमैन व्यापार कर रहे हैं।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ इच्छा पूरी करने वाला पेड़ | जो करेगा मनोकामनाएं पूरी
✔ काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपाय
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद पीपल के पत्ते से मनोकामना पूर्ण कैसे करें? और कामना पूर्ती का यह पूरा खेल आपको समझ आ गया होगा, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है।
तो आप इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर सांझा करें, साथ ही लेख फायदेमंद साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।