कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा ऐसे करें!

0
मुझे सुनना है

अगर आप शत्रु को बर्बाद करने, उसे नुकसान पहुँचाने के कई प्रयास कर चुके हैं लेकिन सारी कोशिशें फेल हो रही हैं तो इस लेख में आपको कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा करने का 100% उपयोगी तरीका बताया है।

कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा

देखिये यूँ तो शत्रु को मिटाने के कई तरह के उपाय आपको मिल जायेंगे, पर सच्चाई ये है की अधिकतर उपाय इन्सान के कोई काम नहीं आते। ऐसे में उसे निराशा हासिल होती है।

अगर आपकी भी हालत ऐसी ही है और आप काफी कुछ करने के बाद भी दुश्मन का मुकाबला करने में असमर्थ हैं तो आज के बाद आप दुश्मन से निपटेंगे भी, और आपको परेशानी का समाधान भी मिलेगा।

Note:  कागज पर शत्रु का नाश करने की नीचे बताई किसी भी विधि को अपनाने से पहले अंत में बताये गए रहस्य को जान लें, अन्यथा ये तरीका आपके काम नहीं आएगा।

कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा

सबसे पहले हम दुश्मन को मिटाने के कुछ प्रचलित तरीके जानेंगे। तांत्रिकों और पंडितों की मानें तो दुश्मन को मिटाने के अनेक तरीके हैं जिनमें मन्त्र, टोटके और कागज को जलाने जैसी विधियाँ शामिल हैं।

तो यदि वाकई कोई दुश्मन आपको लम्बे समय से परेशान कर रहा है और अब आप उस दुश्मन से जुडी हर तरह की समस्या से निपटना चाहते हैं।

तो नीचे आपको प्रचलित उपाय बताये गये हैं उसके बाद हम उन उपायों से जुडा ख़ास रहस्य आपके साथ शेयर करेंगे।

आपसे निवेदन है किसी भी तरीके को आजमाने से पूर्व एक बार अंतिम सीक्रेट जरुर जान लें।

#1. काल भैरव मन्त्र का उपयोग करके करें कागज से दुश्मन का नाश।

मान्यता के अनुसार दुश्मन का नाश या फिर आप उसे काबू में करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन एक कागज पर काल भैरव शाबर मन्त्र के साथ अपने दुश्मन का नाम लिखें।

और उस कागज को अपने शनिदेव भगवान को या फिर अपने ईष्ट देवता को अर्पित कर दें। लगातार 7 शनिवार तक आप यदि ये विधि अपनाते हैं तो इस विधि को आजमाने से जल्द काम में सफलता मिलती है।

ऐसा करके दुश्मन आपको भविष्य में किसी तरह का नुकसान करने की नहीं सोचेगा और आपके साथ उसके रिश्ते बेहतर हो जायेंगे।

#2.  कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा करने का टोटका

वे लोग जो व्यापार में, घर परिवार में या फिर किसी भी क्षेत्र में अपने शत्रु के कारण लगातार असफल हो रहे हैं, उनकी जिन्दगी में से खुशियाँ लगातार गायब हो रही हैं। ऐसे लोगों को कागज का यह टोटका जरुर अपनाना चाहिये।

मान्यता के अनुसार अगर कोई सफेद कागज पर लाल पेन से अपने दुश्मन का नाम लिखें और दुश्मन की बर्बादी का कारण लिख दें।

और इस कागज को अपनी जेब में रखकर नजदीकी मन्दिर में जाकर पूजा अराधना करें तो जल्द ही उसे इस काम में सफलता मिलती है।

#3. कागज से दुश्मन का खात्मा करने का तीसरा अचूक टोटका

अब हम आपको एक घरेलू टोटका बताने जा रहे हैं, आज भी भारतीय घरों में अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकलने या फिर बुरे इन्सान के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए ये टोटका घरों में आजमाया जाता है।

और कमाल की बात ये है की कई लोगों को इससे लाभ भी मिलता है।

हालाँकि ये लाभ कैसे मिलता है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे, पहले हम जानते हैं ये विधि किस तरीके से काम करती है।

#1. दुश्मन को वश में करने का पहला टोटका ये है की आप 7 लौंग हाथों में लें और अपने दुश्मन का सात बार आँख बंदकर उसका नाम लें। और शनिवार के दिन इस लौंग को जला दें, ये विधि आपको लगातार 7 शनिवार तक अपनानी है, जड़ से आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी।

#2. दुश्मन को मिटाने के दूसरे अचूक उपाय के अनुसार उड़द और साबुत की दाल को मिक्स करना है और इस दाल में नींबू का रस निचोड़ करके आपकी सारी समस्याएं खत्म हो जाएँगी।

#3. एक और घरेलू टोटका दुश्मन को मिटाने का ये है की आप कोई भी फटा पुराना जूता लें और उसे उल्टा लटकाकर किसी स्थान पर फ़ेंक दें।

तो इस तरीके से कागज का प्रयोग करके अपने दुश्मन को जड़ से मिटा सकते हैं, अब हम आपको एक रहस्य बताने वाले हैं जिससे आपकी जिन्दगी में सचमुच चमत्कार हो सकता है।

कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा करने का रहस्य

इस लेख में यूँ तो हमने बहुत से टोटके जाने, अब यदि मैं आपको कहूँ की ये सारे टोटके और कुछ नहीं बस मन का भ्रम हैं, किसी भी मन्त्र में, किसी भी दाल में या जूते में इतनी ताकत नहीं है की वो आपके दुश्मन को मिटा सके।

क्योंकी अगर सच में ऐसा होता तो फिर बॉर्डर पर अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए हमें हथियारों की, और बुद्धि की जरूरत क्यों पड़ती हम ऐसे ही टोटके करते और भारतीय सेना युद्ध जीत जाती।

तो ये बात तो साफ हो गई की किसी भी तरह के टोने टोटके से दुश्मन को खत्म करना लगभग असम्भव है, अब सवाल आता है की इन टोटकों से लोग कैसे ठीक हो जाते हैं?

देखिये इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की कई बार ये टोटके सफल भी होते हैं? पर कैसे?

दरअसल होता क्या है? इन्सान का मन पहले तो इन सब बातों पर यकीन करता है की टोना टोटका सच में उपयोगी होता है। उसके बाद उसी मन को ये भी मालूम होता है की टोटका करके समस्या ठीक हो जाएगी।

आइये उदाहरण की सहायता से जानते हैं कैसे ये टोटके इन्सान के लिए प्रभावी होते हैं।

मान लीजिये मुझे यकीन है की जादू टोना होता है और मुझे ये भी पता है की जब किसी पर कोई टोना किया जाता है तो फिर कोई तांत्रिक या ज्ञानी बाबा उस टोटके की शक्ति को खत्म करके हमें स्वस्थ्य कर देते हैं।

अब ऐसे हालात में एक दिन मुझे लगा यार मैं तो सब ठीक कर रहा हूँ। पर घर परिवार में, नौकरी में तकलीफें तो बढती जा रही हैं तो मुझे लगता है जरुर किसी ने मुझ पर कोई टोना किया है।

तो जाहिर सी बात है पहले मैंने झूठी बात पर यकीन करके मन को इस भ्रम में डाला की यार सच में उपरी हवा, जादू टोना होता है। अब उसी झूठी बात का समाधान करने के लिए मैं किसी तांत्रिक के पास जाऊंगा।

और वो मुझे अब कुछ विधि बतायेगा और उन विधियों को अपनाकर मुझे लगेगा जो समस्या मेरी जिन्दगी में चल रही थी अब वो ठीक हो चुकी है।

तो इस तरह इन्सान गलत बात पर यकीन करके पहले फंसता है, और फिर उसे कोई झूठी बात पर यकीन दिलाकर परेशानी से मुक्ति का रास्ता बताया जाता है।

तो ये है पूरा खेल। अब ऐसे में यदि वाकई आपकी जिन्दगी में कोई दुश्मन है जिससे आप जीतना चाहते हैं तो टोना टोटका इत्यादि में अपना समय गवाने से अच्छा है की आप देखिये क्या वाकई वो आपका दुश्मन है।

या कहीं आप ही उसके बार में गलत तो नहीं सोच रहे, कई बार हमें लगता है हम ठीक हैं, सारी समस्या तो दूसरे के भीतर है इसलिए हम उसी से लड़ने का इरादा कर लेते हैं।

तो समस्या का समाधान यही है की आप पहले अपनी समस्या को देखिये और फिर उसके लिए सही समाधान कीजिये।

उदाहरण के लिए आपके व्यापार में आपका कोई प्रतिद्वंदी है जिसका व्यापार आपसे अच्छा चल रहा है तो उस समस्या का समाधान ये नहीं है की आप उससे लड़ें, उसे नुकसान पहुंचाएं।

इसके बजाय आप देखें की आपके व्यापार में घाटे का कारण क्या है? और आप घाटे को फायदे में कैसे बदल सकते हैं?

अगर दुश्मन से छुटकारा पाने के सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न है तो आप इस whatsapp number 8512820608 पर सम्पर्क कर सकते हैं, हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

वश में करने का आसान तरीका |100% ये उपाय आजमायें

ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज? 100% समाधान

तांत्रिक शक्ति कैसे प्राप्त करें? जानें ये अचूक विधि

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा करने का उपाय आपको मिल गया होगा। लेख को पढ़कर जीवन में स्पष्टता आई है तो इस लेख को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here