पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके| 100% काम आयेंगे!

पीपल के वृक्ष को भगवान विष्णु का वास मानकर आज भी करोड़ों लोग पूजते हैं, पर बहुत कम लोग पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके के बारे में जानते हैं और अपनी जिन्दगी में उन्हें आजमाते हैं।

पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके

तो अगर आपके जीवन में लम्बे समय से यदि कोई परेशानी चली आ रही है तो इस पोस्ट में आप कुछ ऐसे अद्भुत टोटके पढेंगे जिनकी वजह से आपकी सभी तकलीफें छूमंतर हो जाएँगी।

हिन्दू धर्म यूँ तो सभी पेड़ पौधे और प्रकृति की रक्षा पर जोर देता है पर पीपल, बरगद, तुलसी इत्यादि कुछ पेड़ों को देवी देवताओं को विशेष महत्व प्राप्त है, पीपल के पेड़ में साक्षात देवी देवता निवास करते हैं। जो सच्चे मन से की गई मुराद को अवश्य पूर्ण करते हैं।

तो आइये जानते हैं कैसे और किन विधियों का प्रयोग करके आप पीपल के पत्तों से विशेष लाभ प्राप्त कर जिन्दगी में परेशानियों से आगे बढ़ सकते हैं।

पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके

शास्त्रों में और पुराणों में पीपल के पेड़ से जुडी अनेक कहानियों का वर्णन किया गया है, इसलिए उन कथाओं को सुनकर लोगों के मन में पीपल के पत्तों की महत्वता काफी बढ़ जाती है।

कर्मकांडी पंडितों अथवा ज्योतिषियों की मानें तो पीपल के पत्ते निजी जीवन और पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने में बेहद लाभदाई सिद्ध होते हैं।

इस लेख में हम आपको सबसे पहले पीपल के पत्तों से जुड़े कुछ प्रचलित टोटकों के बारे में बताते हैं, उसके बाद हम आपको आपकी समस्या का असली समाधान देने जा रहे हैं।

#1. बिगड़े काम बनायेंगे पीपल के पत्ते।

कई बार लोग किसी काम में सफल होने के दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन वो फल उन्हें नहीं मिल पाता जिसकी उन्हें चाहत रहती है, परिणामस्वरुप मन में निराशा, बेचैनी बनी रहती है। अतः पंडितों के अनुसार कार्य सिद्धि के लिए पीपल के पत्तों का यह टोटका अपनाना चाहिए।

सर्वप्रथम पीपल के 11 साफ़ अर्थात बिना कटे फटे पत्ते लें, और उन पत्तों को पानी से धो लें फिर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन के मिश्रण से पीपल के पत्ते पर जय श्री राम लिखें।

और अब इन पत्तों को सुई धागे की मदद से एक माला बनाएं और हनुमान चालीसा का जाप करके यह माला बजरंगबली को अर्पित करने से सभी अटके और बाधित काम चालू हो जाते हैं।

#2. पीपल के पत्तों और शिवलिंग से जुडा देगा परेशानियों से मुक्ति।

पीपल के पेड़ को धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना गया है, अतः वह स्थान जहाँ पर पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित होता है, उसी स्थान पर जो शिवलिंग की पूजा अर्चना करता है उस इन्सान को अनेक मुसीबतों से छुटकारा मिलता है।

#3. पीपल का यह टोटका देगा धन संबंधी समस्या का छुटकारा।

अगर आप लम्बे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और आपको धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं तो कहा जाता है की पीपल का पेड़ लगाकर उसे नियमित रूप से जल देने से घर में धन की अचानक वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है।

#4. धन पाने के लिए अपनाएँ पीपल के पत्ते का यह टोटका।

कई प्रयासों के बावजूद अगर पैसे की तंगी दूर नहीं हो रही है तो मंगलवार या शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से मात्र 1 पत्ता तोड़ें और उस पत्ते को गंगाजल से धोकर हल्दी के जरिये अपनी अनामिका ऊँगली (बीच वाली ऊँगली और छोटी वाली अंगुली के बीच की ऊँगली) से हीं लिखलें।

और अब इस पत्ते को दिए के आगे रखकर हर शनिवार इस उपाय को दोहराने से ये घर में पैसे से जुडी समस्या ठीक हो जाती है।

तो यह थे कुछ सामान्य उपाय जो अक्सर पंडितों और ज्योतिषियों द्वारा अपनाए जाते हैं, आइये अब हम इन  उपायों की हकीकत और उसकी सच्चाई आपको बताते हैं।

पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके से जुड़ा सबसे बड़ा रहस्य 

इससे पहले की आप पीपल के पत्ते से जुड़ा कोई टोटका अपनाएँ, आपका शुभचिंतक होने के नाते बता दें इन टोटकों से आज तक कितने लोगों को लाभ हुआ है इस बात की कोई गारंटी नहीं है।

अतः आपके समय की बर्बादी न हो और आप अपनी समझ से जिन्दगी में सही फैसला करें, इसके लिए अब हम आपको जो रहस्य बताने जा रहे हैं उसे ध्यानपूर्वक समझिएगा।

देखिये ये बात आप भली भाँती जानते होंगे की विज्ञान किसी भी तरह का जादू टोना, टोने टोटके को नहीं मानता क्योंकी वो साफ साफ कहता है की इन चीज़ों के पीछे कोई लॉजिक नहीं है।

उदाहरण के लिए किसी के घर में पैसे की तंगी है तो विज्ञान कहता है पीपल के पेड़ की पूजा करने से धन की समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि अगर वो इन्सान पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है तो धन प्राप्ति करके अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जायेगा।

तो सवाल आता है की अगर विज्ञान किसी भी तरह के टोटके को नहीं मानता तो फिर इस तरह के टोटकों पर लोगों का भरोसा क्यों होता है? क्यों लोग आज भी टोटके का इस्तेमाल कर अपनी मनोकामना पूरी करने का प्रयास करते हैं?

तो देखिये भले जादू टोना, टोटके जैसी बातें फ़ालतू की हैं और इनसे किसी तरह का कोई लाभ नहीं होता लेकिन जब इन्सान देखता है कोई बात जिसे सभी मान रहे हो या किसी रास्ते पर सभी चल रहे हो तो उसके लिए भी उस रास्ते पर चलना आसान हो जाता है।

तो जब वे देखते हैं समाज में लोग अपनी तकलीफों का समाधान करने के लिए पीपल के टोटके और तमाम तरह की चीज़ों को अपना रहे हैं तो वे भी सोचते हैं क्या पता। ऐसा करने से ही मेरी तकलीफ ठीक हो जाएगी।

पर हकीकत तो ये है की इन चीजों पर यकीन करके आप खुद को ही बेवकूफ बना रहे हैं, ठीक वैसे जैसे किसी को कैंसर की बीमारी हो तो बताइए मन्दिर जाने से वो ठीक हो जायेगा?

नहीं न उसे तो बीमारी से मुक्ति तभी मिल जाएगी जब वो अपना सही तरीके से अस्पताल में इलाज करवाएगा। तो इसी तरह अगर आपको जिन्दगी में किसी बात का दुःख है, उदाहरण के लिए आप दुखी इसलिए हैं क्योंकि आये दिन घर में लड़ाई झगड़ा होता है।

तो क्या भगवान् विष्णु आपके घर का झगड़ा दूर करेंगे या फिर आपको खुद ही देखना होगा की झगड़े की वजह क्या है? और फिर उसका समाधान क्या है? यकीन मानिए ईमानदारी से आप अपनी परेशानी को समझ गये तो आपको परेशानी का समाधान भी मिल जायेगा।

और मजेदार बात ये है की अगर आपको लगता है ये टोटके हमें धर्म सिखाता है तो ऐसा नही है, धर्म का एकमात्र उद्देश्य इन्सान को उसे दुखों से मुक्ति देना है। और दुःख से मुक्ति तभी मिल सकती है जब हम अपनी हालत के प्रति ईमानदार रहें।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके अब आप भली भाँती जान गये होंगे, इस लेख को पढने के बाद मन में कोई सवाल बाकी है तो इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर साँझा करें, साथ ही लेख को सोशल मीडिया पर शेयर भी जरुर कर दें।

Leave a Comment