राहु केतु के 7 लक्षण जानकर सावधान हो जाइए!

कुंडली में राहु केतु का प्रभाव इंसान को बहुत दुख और परेशानियों में डाल देता है, यदि आपको भी अपनी वर्तमान स्थिति ठीक नहीं लग रही है अतः आप राहु केतु के लक्षण जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

राहु केतु के लक्षण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु केतु सवार रहते हैं उनकी जिंदगी अस्त व्यस्त हो जाती है, कुछ भी शुभ काम उनके जीवन में दिखाई नहीं देते।

और कहा जाता है की समय रहते राहु केतु के लक्षणों को न पहचाना जाए और सही उपाय न किये जाए तो इससे निकट भविष्य में इंसान को ढेर सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए यह निश्चित करने के लिए की आपकी जिंदगी में चल रही परेशानियों का कारण राहु केतु है या नही यह समझने के लिए चलिए जानते हैं की राहु केतु के लक्षण कैसे समझें।

राहु केतु के 7 लक्षण| जानकर चौंक जायेंगे!

#1. मन में गलत विचारों का आना और अशांत रहना।

ज्योतिषियों के अनुसार कुंडली में राहु केतु के होने से इंसान की बुद्धि चंचल हो जाती है। वो समझ और धैर्य के अभाव के कारण सही फैसले नहीं ले पाता और नासमझी में कई ऐसे फैसले कर लेता है जिससे वह बाद में पछताता है। और इस कारण उसके मन में अजीब सी बेचैनी रहती है वह बहुत अशांत महसूस करता है।

#2. काम में सफलता न मिल पाना।

माना जाता है जिस इंसान की जिंदगी में राहु केतु का प्रभाव छाया रहता है वह जिस भी काम को करता है उसमें उसे निराशा और असफलता हाथ होती है!

वह नौकरी करता है उसमें परेशानियां शुरू हो जाती हैं वह पढ़ाई करता है तो वहां भी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है इस तरह राहु केतु उसके जीवन में कुछ भी अच्छा काम होने नहीं देते।

#3. गुस्सा और चिड़चिड़ापन बढ़ जाना।

इंसान की जिंदगी में अगर सुकून नहीं है उसे किसी भी काम में सफलता नहीं मिल पा रही है तो उसके भीतर गुस्सा और एक चिढ़ तो उठती है।

और ऐसा होना उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं होता बल्कि वह जिन लोगों के साथ संबंध बनाता है उनके रिश्तो में भी इस बात का दुष्प्रभाव देखने को मिलता है।

#4. दुर्घटना या शारीरिक समस्या होना।

कहां जाता है जिस व्यक्ति की कुंडली में पित्र दोष या फिर राहु केतु सवार होते हैं उसको अचानक ही अकस्मात ऐसी दुर्घटना देखनी पड़ती है जिसमें उसे भारी नुकसान पहुंचता है!

यही नहीं कई ऐसे मामले देखे गए हैं जहां अचानक इंसान की तबीयत खराब हो जाती है और कई बार डॉक्टर को दिखाने के बावजूद भी उस समस्या का सही तरीके से इलाज नहीं हो पाता है तो यह राहु केतु का बड़ा लक्षण है।

#4. घर में अशांति होना।

एक अच्छा और सुंदर जीवन जीने के लिए घर का माहौल सही होना बेहद जरूरी है क्योंकि जिस घर में तनाव लड़ाई झगड़े होंगे ऐसा इंसान बाहर कुछ बेहतर कर ही नहीं सकता है!

पर क्योंकि राहु केतु के प्रभाव के कारण इंसान की बुद्धि पर असर पड़ता है और वह कुछ ऐसे फैसले लेता है जिससे की घर वालों को भी नाराजगी रहती है और घर में लड़ाई झगड़े और क्लेश होते हैं।

#6. अजीब सी हरकतें करना।

माना जाता है जिस जातक की कुंडली में राहु केतु का दोष होता है उसकी मानसिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ता है वह ऐसे ऐसे कार्यों को अंजाम देता है जो सामान्यतया वह नहीं करता था!

जैसे की बहुत से लोग नशा करने लगते हैं या फिर गाली गलौज करते हैं या फिर घर परिवार से दूर रहना पसंद करते हैं तो अगर आपको भी यह लक्षण प्रतीत होता है तो संभव है यह राहु केतु का प्रभाव है।

#7. धन प्रतिष्ठा का नुकसान होना।

समाज उन्हीं लोगों की इज्जत करता है जिनके पास पैसा है, समझदारी है। ऐसे में जिस व्यक्ति को नौकरी, व्यापार और हर क्षेत्र में असफलता मिल रही हो, उसे जाहिर सी बात है आर्थिक नुकसान होने के साथ साथ पद प्रतिष्ठा का भी नुकसान होगा ही।

तो हम पाते हैं की राहु केतु के प्रभाव के कारण इंसान को धन प्रतिष्ठा का भी नुकसान होता है।

राहु केतु के प्रभाव से मुक्ति पाने का एकमात्र कारगर उपाय

बहुत से लोग राहु केतु के लक्षणों को अपने जीवन में देखते हैं तो वह किसी तांत्रिक ज्योतिष के पास जाते हैं और तमाम तरह की विधियां अपनाते हैं जिससे की राहु और केतु का प्रभाव कुंडली से गायब हो जाए।

पर यदि हम आपसे कहें की आपकी समस्या का समाधान राहु केतु या कुंडली में हो रही गड़बड़ नहीं अपितु आपके पास ही है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे आप कहेंगे मेरे बस में तो नहीं है सब कुछ ऊपर वाले की मर्जी से हो रहा है।

और जब तक आप ऐसा कहेंगे दुर्भाग्य से आप परेशान होते रहेंगे! तो भलाई इसी में है की जीवन में आपकी जो भी तकलीफ चल रही है जैसे उदाहरण के लिए आपको किसी काम में असफलता मिल रही है!

तो सबसे पहले यह देखिए आप किस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की सोच रहे हैं? वहां सफलता पाने की कितनी प्रतिशत तक संभावना है? क्या आप कुछ गलती तो नहीं कर रहे हैं?

बाकी लोग जो सफलता प्राप्त कर रहे हैं वह अनोखा क्या कर रहे हैं जब आप इस तरीके से अपनी समस्या पर विचार करेंगे, तो जाहिर है जिन गलतियों को आप पहले कर रहे थे उन्हें करना छोड़ देंगे और उसमें आपको सफलता प्राप्त हो जाए।

उदाहरण के लिए आपको धंधे में कोई घाटा हो रहा है तो पहले आपको देखना होगा ना की मेरा धंधा किन कारणों से नहीं चल रहा है? और बाकी लोग जिनका व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है वह लोग क्या कर रहे हैं?

इसी तरीके से अगर आप पाते हैं घर में अशांति का माहौल है और यह सब कुंडली में राहु केतु के कारण हो रहा है तो ऐसा कहने की बजाय ईमानदारी से देखिए की घर में होने वाली अशांति के पीछे का क्या कारण है?

क्या वजह है जिसकी वजह से आपका व्यवहार बिगड़ रहा है? जैसे ही आप उस समस्या को समझ लेंगे तो फिर आपको क्या नहीं करना चाहिए और घर में शांति कैसे लाई जाती है यह बात भी मालूम हो जाएगी!

तो संक्षेप में कहें तो जो भी समस्या आपके जीवन में है और आपको लगता है की यह समस्या राहु केतु के प्रभाव से हो रही है तो सबसे पहले यह मानना बंद कर दें की राहु केतु और कुंडली की वजह से यह सब कुछ हो रहा है?

बल्कि मानिए की मेरी नासमझी और मेरी गलतियों की वजह से मेरी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है जैसे ही आप यह मानेंगे फिर आप उसको सही भी करेंगे वरना बहुत से लोग हैं जो अंधविश्वास में ही जीते हैं!

और वह सोचते हैं की ऊपर वाला है जो हमसे यह सब काम करवाता है ऐसे लोग फिर परेशान होते नजर आते हैं तभी बहुत से लोग अपनी समस्या ज्योतिष और पंडितों को बताते हैं! उनसे पैसे वसूलते हैं और इस तरह उनको थोड़ी देर के लिए भले ही राहत मिल जाती है पर अपना पूरा जीवन वह इन्हीं चीजों में बिता देते हैं।

पढ़ें: राहु केतु की शांति के अचूक उपाय

जादू टोना सच है क्या | सच्ची कहानी

अंतिम शब्द

तो साथियों राहु केतु के लक्षण जानने के बाद अगर आपको भी लगता है इनमें से कुछ लक्षण आपके जीवन में भी प्रकट होते दिख रहे हैं तो ऐसे में हम आपके साथ एक ऐसा उपाय सांझा करने जा रहे हैं जिससे राहु केतु से मुक्ति पानी बहुत सरल हो जाएगी।

Leave a Comment