इन्सान से पूछो उसकी जिन्दगी में सबसे जरूरी क्या है तो वो कहेगा पैसा, हो भी क्यों न सभी जरूरतों और इच्छाएं तो भला पैसे से ही पूरी होती हैं। पर जब धंधे में नजर लग जाए तो इन्सान परेशानियों के बोझ से दब जाता है।
अगर आपकी दुकान है या कोई बिजनेस है जिसमें आप ग्राहकों को माल/ सामान बेचते हैं और पिछले कुछ समय से आपको लगातार घाटा हो रहा है और आपको लग रहा है किसी की बुरी नजर आपके धंधे को लगी है।
तो जाहिर है अपनी परेशानी का समाधान पाने के लिए आप इस ब्लॉग तक आये हैं, चिंता न करें आज हम आपको कुछ ऐसी सरल और सबसे सफल विधि बतायेंगे जिससे की धंधे में हो रहे घाटे से निजात पाकर बिजनेस को बढिया कर सकते हैं।
बस आपसे निवेदन है यहाँ बताई गई एक एक बात को ध्यान से पढ़ें ताकि जो सीक्रेट हम आपको बता रहे हैं उससे वाकई आपका लाभ हो सके।
धंधे में नजर लग जाए तो फौरन ये काम करें
देखिये भारतीय परिवारों में हमें बताया जाता है की व्यापार में घाटे से बचने के लिए भगवान की पूजा अर्चना करना जरूरी है साथ ही किसी की बुरी नजर से बचने के लिए काली माँ का फोटो या नींबू मिर्च टांगने की सलाह देते हैं।
पर यदि आपने यह सब करके देख लिया है और आप देख रहे हैं की इन सब चीजों को करके कोई फायदा नही हो रहा है, तो अब वो समय आ चुका है जहाँ से आपकी सोच और जिन्दगी दोनों बदल सकती हैं।
क्योंकी बहुत से लोग इन्हीं विधियों को अपनाकर खुश हो जाते हैं, और धंधे में गिरावट होने के बाद भी कभी तो लाभ होगा, इस उम्मीद में समय की बर्बादी करते हैं।
पर आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए आगे लिखी गई बातों को ध्यान से समझिएगा।
#1. काम धंधे में हो रहे घाटे का अवलोकन कीजिये।
सबसे पहले जिस भी धंधे में या व्यापार में शामिल हैं उसमे हो रहे घाटे की असली वजह को खोजिये। वो वजह आपको यूँ ही नहीं मिलेगी।
उसके लिए सम्भव है आपको पता करना होगा की मार्केट में क्या चल रहा है? बाकी लोग जो खूब प्रॉफिट प्राप्त कर रहे हैं वो ऐसा क्या ख़ास कर रहे हैं जो आप नहीं कर रहे हैं? आपको एक पूरी रिपोर्ट बनानी पड़ सकती है जिसमें आप लिख सकते हैं क्या कुछ है जो अपने बिजनेस में सुधार कर सकता हूँ।
मार्किट में किन चीजों की डिमांड है इत्यादि। एक बार जब आप ये रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर देंगे तो ये निश्चित है की आपका दिमाग खुलने लगेगा।
दुर्भाग्य से कई लोगों को धंधा करने का सही तरीका मालूम नही होता और वे कई सारी गलतियाँ और धंधे में लापरवाही करते हैं और अंत में इन सब चीजों का जिम्मेदार किसी टोने टोटके पर डाल देते हैं? पर क्या ऐसा करना सही है?
नहीं न, तो सबसे पहले जिस भी धंधे को आप कर रहे हैं उसमें हो रहे घाटे की असली वजह जानने का प्रयास कीजिये।
#2. अब समस्या को खत्म करने की प्लानिंग बनाएं।
एक बार आप जान गये की क्या वजह है जिसकी वजह से आपके पास कस्टमर नहीं आ रहे, क्या कारण है जिसकी वजह से आपका माल नहीं बिक रहा तो फिर अब आप आगे इस समस्या को ठीक करने का भी उपाय अपना सकते हैं।
क्योंकी जिन्दगी हो या फिर काम धंधा दोनों में सच्चाई का नियम लागू होता है। जब तक आप सच नहीं जानते, तब तक आप सौ तरह के भ्रम में जिओगे। आप कहोगे क्या पता मेरी किस्मत खराब चल रही है या फिर ये भी हो सकता है की आप कहें किसी ने बुरी नजर लगा दी है।
पर सच्चाई जानने के बाद आप परेशानी को जड़ से खत्म करने का उपाय कर पायेंगे।
#3. कोई टोटका धन की वर्षा नहीं कर सकता।
ये बात दिमाग से निकाल दीजिये कोई लक्ष्मी यंत्र खरीद कर व्यापार में आपकी किस्मत चमक जायेगी। या फिर किसी बाबा का आशीर्वाद पा लेने से आपके बिजनेस में चौगुनी वृद्धि हो जाएगी। जी नहीं दुनिया ऐसे नहीं चलती अगर आपको धंधा करना है तो आपको बुद्धि का प्रयोग करना होगा।
आपको बारीकी से चीजों को समझना होगा। आप चाहे कोई भी धंधा करते हो अगर उसमे फायदा पाना है तो कुछ मूलभूत बातों का ज्ञान होना चाहिए अगर नहीं है तो आप चाहे तो बिजनेस की पढाई कर सकते हैं, या फिर किसी उधोगपति से मिलकर बिजनेस टिप्स ले सकते हैं।
पर आप ये उम्मीद बिलकुल नहीं रख सकते की कोई टोटका कर लेने से जिन्दगी में पैसों की बारिश हो जाएगी जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता।
#4. लाइफ में प्रॉफिट हो इसके लिए सही धंधा चुनना बेहद जरूरी।
हम बड़े नामसझ लोग होते हैं हमें लगता है जिन्दगी में जो मेरे दुःख है, परेशानियाँ है वो पैसा कमा लेने से हल हो जाएगी। और समाज में चूँकि इज्जत, नाम भी पैसे से ही मिलता है तो इसलिए हम पाते हैं हर इन्सान का लक्ष्य जीवन में अधिक से अधिक धन कमाना होता है।
पर हम कभी ईमानदारी से उन लोगों की शक्लें देख ही नहीं पाते जिनके पास आज बहुत सारा पैसा है, उनकी शक्लों को देखने पर जितना डर, जितनी बेचैनी हमें दिखाई देती है उसे तो हम कभी स्वीकार ही नहीं करते। हम बस उनके रुपयों को देखते हैं।
आपके पास 2 विकल्प हैं बताइयेगा इनमें से क्या चुनोगे पहला ऐसी जिन्दगी जिसमें पैसा भरपूर है लेकिन टेंशन, डर और जिन्दगी में आशांति और क्लेश बहुत है।
दूसरी तरफ इन्सान के पास पैसा इतना ही है जिससे की उसके आवश्यकताओं की पूर्ती हो सके लेकिन उसे किसी का खौफ नहीं है, वो किसी के इशारे पर नहीं चलता अर्थात एक निडर, आजाद और शांति से भरा जीवन जीता है।
तो बताइए आप कैसी लाइफ जीना पसंद करोगे। आप दूसरी लाइफ जीना पसंद करोगे पर फिर भी हम पैसे के लिए ऐसा धंधा ऐसा व्यापार करते हैं जिससे की जिन्दगी में टेंशन और बढ़ जाती है।
तो याद रखें आपका धंधा यानी काम सिर्फ काम नहीं है ये काम ही आपका जीवन है तो धंधा ऐसा कीजिये जिसमें भले ही आपको करोड़ों न मिलें पर काम ऐसा हो जिसे करके आपको खुद पर गर्व हो।
बहुत से लोग धंधे के नाम पर बेजुबान जानवरों को काट रहे हैं, उन्हें कैद कर रहे हैं भला ऐसे लोगों की जिन्दगी में शांति कैसे आ सकती है।
तो धंधा ऐसा करिये जिसमें आपको किसी को झूठ न बोलना पड़े, जिससे समाज का दुनिया का कल्याण हो सके।
पढ़े: जिन्दगी में सही काम कैसे करें?
#5. सही धंधा चुनना सिखाता है अध्यात्म।
अभी उपर हमने बात की एक सही काम करके अपनी जिन्दगी को सही दिशा में ले जाने की, पर दुनिया को देखिये यहाँ लोग अपने बिजनेस/धंधे का चयन किस आधार पर करते हैं।
क्या वो ये सोचते हैं की इस बिजनेस को करके लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? नही न उनके भीतर प्रेम नहीं होता वो स्वार्थ के कारण धंधा करते हैं।
पर प्रेम के खातिर भी धंधा किया जा सकता है, इतिहास में ऐसे भी उदाहरण रहे हैं जिन्होंने अच्छी खासी पैसे वाली नौकरी करके वो काम धंधा किया जिससे लोगों का प्रकृति का कल्याण होता है।
तो बताइए आप नहीं कर सकते क्या? पर वो प्रेम, वो करुणा का भाव और जिन्दगी में शांति और निडरता तो तभी आएगी जब आप अध्यात्म को समझेंगे।
दुर्भाग्य से अध्यात्म का नाम लेते ही हमारे मन में एक सन्यासी की छवि आती है पर सच्चाई ऐसी नहीं आइये इस विडियो में जानते हैं।
पढ़ें: आध्यात्मिक कैसे बने? ऐसे करें शुरू अपना सफ़र
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद धंधे में नजर लग जाए तो क्या करें? इस प्रश्न का सही जवाब आपको मिल गया होगा। अगर अभी भी मन में कोई सवाल बाकी है तो बेझिझक आप 8512820608 पर साँझा कर सकते हैं, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।