यदि आपको लगातार कुछ अनहोनी होने का डर लगा रहता है, मन में अजीब सी बेचैनी होती है, और घर में भूत प्रेत का साया नजर आता है तो जानिए कैसे पता करे की हमारे घर में भूत है? एक बेहद आसान तरीका।
देखिये, मनुष्य के शरीर में लगी किसी चोट का इलाज तो डॉक्टर आसानी से कर सकते हैं। लेकिन भूत प्रेतों से इन्सान को होने वाली मानसिक समस्या का इलाज ढूंढना आज भी मुश्किल है।
सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं अपितु देश के बड़े बड़े शहरों में घरों में भूत के डराने के अक्सर मामले सामने आते हैं, और पीड़ित लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए पंडितों के पास तो कभी तांत्रिकों के पास चक्कर लगाते हैं।
हालाँकि बहुत से लोग अनेक जगह भटकने पर भी कोई स्थाई समाधान नहीं पाते। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा कारगर तरीका बतायेंगे जिससे आप घरों में भूत आने की परेशानी का हमेशा के लिए समाधान निकाल सकते हैं।
कैसे पता करे की हमारे घर में भूत है?
यदि आपको लगातार कुछ अनहोनी होने का डर लगा रहता है, मन में अजीब सी बेचैनी होती है, और घर में भूत प्रेत का साया नजर आता है तो जानिए कैसे पता करे की हमारे घर में भूत है? एक बेहद आसान तरीका।
देखिये, मनुष्य के शरीर में लगी किसी चोट का इलाज तो डॉक्टर आसानी से कर सकते हैं। लेकिन भूत प्रेतों से इन्सान को होने वाली मानसिक समस्या का इलाज ढूंढना आज भी मुश्किल है।
सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं अपितु देश के बड़े बड़े शहरों में घरों में भूत के डराने के अक्सर मामले सामने आते हैं, और पीड़ित लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए पंडितों के पास तो कभी तांत्रिकों के पास चक्कर लगाते हैं।
हालाँकि बहुत से लोग अनेक जगह भटकने पर भी कोई स्थाई समाधान नहीं पाते। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा कारगर तरीका बतायेंगे जिससे आप घरों में भूत आने की परेशानी का हमेशा के लिए समाधान निकाल सकते हैं।
कैसे पता करे की हमारे घर में भूत है?
घर में भूत का पता लगाना हो तो देख लीजिये घर में रहने वाले कितने सदस्य अन्धविश्वासी हैं। कितने लोग वहम को ही सच मान लेते हैं, जितने अधिक सदस्य घर में आप ऐसे पायें उतने अधिक भूत आपके घर में हैं।
जी हाँ, बात सुनकर आपको अजीब लग रही होगी आप कहेंगे ये क्या बात है? जी हाँ जब आप किसी ऐसी चीज़ पर ऐसा भरोसा करते हैं जो वास्तव में है नहीं तो फिर यही कहना पड़ता है।
ठीक ऐसे जैसे मैं कहूँ आपके घर में पीडिया है या नहीं कैसे पता करोगे? तो आप सबसे पहले कहेंगे की मुझे बताओ ये पीडिया क्या है?
है न, लेकिन ये तो हम कभी पूछते ही नहीं की भूत प्रेत होते हैं की नहीं। भूत प्रेत होने का सबूत क्या है? हम कभी मांगते ही नहीं।
पर अब आप कहेंगे लेकिन भूतों की कल्पना करके डर तो सभी को लगता है न, अधेरे में भूत की याद तो आ ही जाती है।
तो आपको बता दें किसी चीज़ का ख्याल आने का यह मतलब नहीं है की वो चीज़ वास्तव में है, ख्याल तो उसी चीज़ के आते हैं न जिसके बारे में हम अपनी आखों से देखते हैं या जिसको हम सुनते हैं।
पर ठीक जैसे पीडिया के बारे में आज तक अपने कुछ नहीं सुना तो आपके मन में इससे जुड़े कोई ख्याल भी नहीं आ सकते। पर चूँकि बचपन से हमने भूतों की कहानियां बहुत सुनी हैं इसलिए हमें लगता है भूत तो होते ही हैं।
इसलिए हम इस गहरे अन्धविश्वास में जीते हैं और सोचते हैं की भूत जब होते हैं तो क्यों न वो हमारे घर में ही हो। और फिर उसी भूत को ढूंढकर उसे भगाने के लिए हम न जाने कितनी कोशिश करते हैं।
देखिये कितनी मजेदार बात है न, जो चीज़ है ही नहीं उसको हम माने बैठे हैं।
भूत का डर निकालने का उपाय
हम ये जान चुके हैं की भूतों का कोई अस्तित्व नहीं होता, और इस बात का सबूत यह है की ईमानदारी से आपने कभी भूत नहीं देखा होगा।
पर चूँकि हम सभी को इस झूठी बात पर यकीन होता है, इसलिए फिर हमें डर भी लगता है। ठीक वैसे जैसे पहले कोई हमें कहें आपके घर में सांप है तो आप डर जायेंगे न आप एक-एक कदम बड़ी संभाल के रखेंगे।
इसी तरह किसी पडोसी, दोस्त, रिश्तेदार की बात सुनकर यदि आपको लगने लगा है की भूत आपके घर में हैं और इस वजह से मन में बेचैनी और कुछ अपशगुन, बुरा होने का डर लगा रहता है।
और अजीब अजीब सी हरकतें लोग करते हैं तो इसका कारण और उपाय यही है अज्ञानता को मिटाना।
सबसे पहले घर के सदस्यों के मन से भूत का डर हटाना है तो जानिए की भूत जैसा कुछ नहीं होता है।
फिर दूसरी बात मन में जो बुरे ख्याल आ रहे हैं उन्हें सच मत मानिए। ख्याल तो उटपटांग आते रहेंगे जब तक आप किसी अच्छे काम को मन लगाकर नहीं करते तब तक मन भटकता रहेगा।
ठीक वैसे जैसे कोई गेम खेलते हुए आप पूरी तरह उस गेम में डूब जाते हैं और आपको कोई अन्य विषय की याद नहीं आती।
इसी तरह जब तक आप अपने खाली समय को किसी जरूरी काम से भर नहीं देते तब तक फ़ालतू के विचार आपके पास आते रहेंगे।
फिर चाहे वो विचार भूत के हो, या अपनी प्रेमिका या प्रेमी के हो, या फिर और कोई विषय हो। मन तो मजबूर है अगर उसे कुछ ऐसा नहीं दोगे जिससे वह तृप्त हो सके वो तो आपको फ़ालतू के विचारों से भरेगा ही।
तो जैसे ही आप समझ जायेंगे की भूत वगैरा कुछ होते नहीं है, ये सब मन का वहम है। तो इस बात को झूठ मानकर आप अपने भ्रम से मुक्त हो सकते हैं।
क्योंकी जैसे ही आप ये कहेंगे की भूत नहीं होते, बस मन में वहम होता है तो इसी के साथ आपको किसी तांत्रिक, ज्योतिष के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
घर से भूत निकालने की अचूक विधि
हम चाहते तो आपको कुछ ऐसे टोटके बता सकते थे जैसे की बाकी लोग बताते हैं जैसे की घर में हवन करवा लीजिये, घर में गायत्री मन्त्र का पाठ करवाइए, हनुमान चालीसा पढ़िए, नीम्बू मिर्ची टांग दीजिये इत्यादि।
पर इन सबसे बताइए आपके मन में जो वहम है वो टूटता या फिर और मजबूत हो जाता। आपका यकीन भूतों पर और बढ़ जाता।
आप कहते भूत तो होते हैं और मुझे इसका इलाज भी मिल गया। पर चूँकि कोई भी विधि हमेशा के लिए तो काम नहीं करती, आपको बार बार उस विधि को लागू करना पड़ता है।
ठीक वैसे जैसे किसी को घातक बीमार हो तो एक बार दवाई खा लेने से उसे लाभ नहीं मिलता। उसे नियमित रूप से परहेज करना पड़ता है, उसे समय समय पर चेकअप करवाना पड़ता है, दवाइयां लेनी पड़ती है।
तब जाकर उस बीमारी से राहत मिलती है। इसी तरह जब आप भूतों के होने पर यकीन रखते हैं और किसी तांत्रिक को अपनी समस्या बताते हैं और वो आपको कोई फलानी विधि बताता है।
तो ऐसा करके आपने झूठ के खिलाफ सर झुका दिया, अब वो तांत्रिक आपको जो विधि बतायेगा उसे बार बार आपको फॉलो करना होगा। और मरते दम तक आप इसी भ्रम में जियोगे की भूत तो होता है और भूतों का इलाज आपको करना आता है?
इस तरह आप झूठी बात को सच मानने लगते हैं तो अब वो तांत्रिक आपको अनेक ऐसी विधियाँ बतायेगा जो आपको माननी ही पड़ेगी। इस तरह दूसरा इन्सान आपको वश में कर लेता है।
और आप इस गुमान में जीते हैं जैसे आपने भूतों से जीत प्राप्त कर ली हो, पर देखा जाये तो भूत के डर ने आपको गुलाम बना दिया, भूत ने नहीं।
यही वजह है की हमने आपको कोई भी ऐसी विधि नहीं बताई जिससे की आप घर से भूतों को भगा सको, भगाया तो उसे जाता है न जो हो।
और जो है नहीं पर आपके मन में बैठा है। तो यदि उसे मन से भगाना है तो मन को बताइए की जिन बातों पर तुझे यकीन है उसमें कोई सच्चाई नहीं।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-
✔ 24 घंटे में जादू टोना खत्म करने की दुआ | 101% समाधान
✔ जादू टोना फेल हो जाता है इस एक चमत्कारी पौधे से| 100% समाधान
✔ जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें? 100% समाधान
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद कैसे पता करे की हमारे घर में भूत है? या नहीं इस प्रश्न का सीधा और सच्चा उत्तर आपको मिल गया होगा। अभी भी मन में कोई उलझन है, कोई प्रश्न है तो आप सीधा 8512820608 whatsapp नम्बर पर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर कर दें।