दीपक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? जानें हकीकत

यदि आपकी दीपक से गहरी दोस्ती हैं, और आप इस रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहती हैं लेकिन नहीं पता दीपक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? तो फिर ये पोस्ट आपको पढना चाहिए!

दीपक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं

दीपक नाम बड़ा सुन्दर है और भारतीय परिवारों में अक्सर किसी न किसी का यह नाम जरुर होता है, पर अगर आपको लगता है की हम दीपक के राशिफल और ग्रहों से उनकी प्रेम कहानी को बतायेंगे तो ऐसा कुछ नहीं है!

क्योंकि नाम चाहे दीपक हो या फिर अभिषेक सिर्फ नाम के आधार पर हम किसी से प्रेम या दोस्ती तो नहीं करते, हमें नाम से ज्यादा फर्क उस इन्सान के रूप रंग, व्यवहार, सोच, नियत से पड़ता है!

इसलिए इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भविष्य में दीपक जैसे किसी भी नाम के लड़के की प्यार की हकीकत को जान सकते हैं! और कोई लड़का प्यार का झूठा नाटक कर रहा है या उसका प्रेम सच्चा है इसकी हकीकत को समझ सकते हैं!

दीपक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? 8 बेहतरीन उपाय

लड़कियों का दिल अक्सर कमजोर होता है, खासकर भावनाओं के मामले में, इसलिए लड़कों के लिए उन्हें मनाकर उनके दिल के साथ खेलना आसान हो जाता है!

हालाँकि सभी लड़के ऐसे नहीं होते, कुछ लड़कियां भी चालाक होती हैं! पर यदि आपके दिल में दीपक के लिए सच्चा प्रेम है तो उसके प्यार की हकीकत को जानने के लिए नीचे कुछ बिंदु दिए गये हैं!

जिन्हें ध्यान से समझकर आपके लिए प्रेमी की हकीकत से वाकिफ होना सरल हो जाएगा, तो आइये उन सभी बिन्दुओं को पढ़ते हैं!

#1. प्यार का सही मतलब जानें

यदि मुझे नहीं मालूम की कंप्यूटर क्या होता है? तो क्या मैं उस मशीन को चलाना जान सकता हूं? नहीं ना, हमारा प्यार भी ऐसा ही होता है हमें नहीं पता प्यार क्या होता है? हमें लगता है जवानी में चौदह- 15 साल में जो अचानक से हो जाता है उसको प्यार कहते हैं।

प्यार का मतलब जानें

पर नहीं, प्यार कोई फीलिंग या हार्मोन नहीं है जो कभी हो जाए, और कभी खत्म हो जाये! प्यार का संबंध भलाई से है, जब आप किसी इंसान के भले की इच्छा/ कामना करें और बदले में उससे कुछ पाने की आशा न हो तो आप कहेंगे मुझे उससे प्यार हो गया।

2. आपका दीपक से लगाव का कारण?

ऊपर हमने प्यार की सीधी और सरल परिभाषा जानी अब सवाल आता है की दीपक और आपके बीच प्यार है या नहीं?

दीपक को पसंद करने का कारण

अब इस चीज को परखने के लिए आपको ईमानदारी से खुद से पूछना है की क्या दीपक दिखने में स्मार्ट है? पैसे अच्छे कमाता है? उसकी समाज में इज्जत है?

 और मेरा मन भी इन चीजों पर मरता है।

इस वजह से मेरा दिल उसको पाने को धड़कता है, तो फिर जाहिर सी बात है आपके प्यार की वजह है और कभी ना कभी ऐसा जरूर होगा जब वह वजह खत्म हो जाएगी! कुछ भी चीज हमेशा नहीं रहती चाहे वह पैसा हो, इज्जत हो, खूबसूरती हो समय के साथ ढह जाती है।

3. जानिए दीपक क्यों आपको पसंद करता है?

अपने दिल पर हाथ रख के आपने यह जान लिया की आपको दीपक से क्यों लगाव है, आपको इसी तरह दीपक की इच्छा का भी पता लगाना है और समझना है आखिर क्या वजह है मुझ में ऐसी की, वह मुझे इतना पसंद करता है?

आपको पसंद करने की वजह

अब यह बात शायद दीपक आपको सीधे तौर पर ना बताये की उसे आप कितने पसंद हो, इसके लिए आपको थोड़ा सा उपाय करने होंगे! जैसे की आपको लगता है कि वह आपके रूप रंग को देखकर मोहित है तो आप कुछ ऐसी विधि अपनाइए!

 जिससे कि उसे आपका शरीर ना भी मिले तो क्या हुआ वह आपसे प्यार करेगा? इसी तरह कारण जो भी हो आप उस कारण का पता करिए फिर आपको हकीकत पता लग जाएगी की यह प्यार नहीं यह तो एक दूसरे की इच्छा पूरी करने का साधन था।

4. दीपक और आपके बीच बातचीत कैसी है?

दीपक के मन में आपके लिए क्या है यह उसकी बातें उसके व्यवहार से आसानी से पता लगाया जा सकता है कोई इंसान आपके साथ रहकर आपको पार्टी करने, एक दूसरे से फालतू की बातें करने और मौज मस्ती करने के लिए कहता है तो दूसरी तरफ कोई इन्सान आपके दिल को समझता है।

दीपक और आपकी बातचीत कैसी है

यदि आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं, आपको शिक्षित होकर भी दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है तो ऐसा इंसान आपको बतायेगा की कैसे आप खुद के पैरों में खड़े हो सकते हैं! अपने गुस्से को काबू में रख सकते हैं, खुद का और अपने परिवार का ध्यान कैसे रख सकते हैं!

 ऐसा इंसान आपको आपकी प्रॉब्लम से लड़ने में मदद करेगा, ऐसा जीवन साथी मिलना बहुत किस्मत की बात होती है देखिए आपका साथी ऐसा है? तो ठीक है, नहीं तो उसे सच्चा प्यार मत समझना।

5. क्या आप बेहतर हो रहे हैं?

दीपक के साथ रहकर आपका मन खुश रहने लगा है आपको जीवन में जो पहले बुरी आदतें थी वह कम हो गई है आपके मन में शांति आ गई है अब आपको भी लाइफ में कुछ बेहतर करना है?

क्या आप बेहतर हो रहे हैं

 तो इसका मतलब पक्का दीपक का आना आपकी जिंदगी में बहुत बड़ा गिफ्ट है लेकिन अगर इसके बजाय आप फालतू की बातों में, एक दूसरे के साथ संबंध बनाने में और घिसे पिटी पुरानी लाइफस्टाइल जीने में बिजी हैं!

 तो समझ लीजिए आपका प्यार आपकी भलाई नहीं हो सकता। बस मनोरंजन का साधन है, ऐसे इंसान से कभी शादी मत करिए।

6. आपके प्यार का भविष्य क्या है?

अधिकतर लोगों की लव स्टोरी, शादी में आकर THE END हो जाती है अगर आपने भी कुछ ऐसा ही सोचा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करेंगे और आगे जाकर शादी कर लेंगे तो फिर जरूरी नहीं है की आप दोनों के बीच प्यार हो!

आपके प्यार का भविष्य

अब आप कहेंगे ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो बता दें जो इंसान सच्चा प्यार करेगा वह कभी भी दूसरे पर यह बंदिश नहीं लगाएगा कि तुम मुझसे शादी करो! मेरे साथ रहो!

नहीं प्यार तो खुली चिड़ियाँ जैसा है, जो अपने प्रेमी से कहेगा तुम्हारी आजादी से ही मुझे प्रेम है, जहाँ रहकर तुम खुश रहो, तुम्हारी तरक्की हो, समस्याएं मिटे तुम वहीँ रहो क्योंकि मैं चाहूंगा सिर्फ तुम्हारी भलाई!

 और जो लोग जीते हैं डर के साथ की कोई इंसान मुझसे दूर ना हो जाए, जिसे आपको किसी के साथ देखने में उसे जलन होती है वह चाहेगा की मैं इसे अपने काबू में करने के लिए इससे शादी कर लूँ!

7. अपनी कमजोरियों का कारण जानें

अगर आपको अपनी कमजोरियां मालूम है तो मैं कहता हूं की आपको दीपक से प्यार करने की वजह भी मालूम हो जाएगी। जैसे ही आपको यह मालूम होता है की मैं दीपक की तरफ क्यों आकर्षित हो रही हूँ?

अपनी कमजोरियों का कारण जानें

आपको पता चल जाता है की मेरी कमी क्या है? अगर आपको लगता है वह पैसे वाला है इसलिए मुझे उससे प्यार है? 

तो कहीं ना कहीं आपके पास अभी पर्याप्त पैसा नहीं है और आप पैसों के लिए परिवार पर आश्रित हैं और आपको लगता है दीपक से प्यार करके वो मेरी इच्छाएं पूरी करेगा, लेकिन इसका आसान उपाय है की आप खुद से पैसे कमायें।

इसी तरह आपके मन में डर है की बिना बॉयफ्रेंड के या पति के कहीं भी बाहर निकलने में तकलीफ होती है, तो इस डर को दूर करने के लिए आप एक कदम आगे बढ़ाइए!

असलियत में दुनिया इतनी बेकार नहीं है आप जैसे ही कुछ नया करेंगे आपको भगवान उन चुनौतियों से लड़ने की शक्ति देंगे।

8. सच्चा प्यार करने के काबिल बनें!

हमें लगता है जैसा प्यार फिल्मों में होता है, जैसी रोमांटिक स्टोरी होती है लड़का एक दूसरे के करीब आता है फिर दोनों की शादी होती है प्यार ऐसा ही होता है, बिल्कुल नहीं!

सच्चा प्यार करने के काबिल बनें

 प्यार का एकमात्र लक्ष्य होता है अपने प्रेमी की भलाई चाहना, यह अपने मनमर्जी प्यार को तो दो किसी की भलाई करो और बदले में अपना गुलाम बना दो ज्यादा

अगर आपको इस तरह की मजबूरी से बचना है एक आजाद और सही जीवन जीना है तो आपको प्यार का अर्थ मालूम होना चाहिए!

जब आप खुद प्यार के काबिल हो जायेंगे तो आपके मन में किसी के लिए छल कपट नहीं होगा तो फिर आप जिस किसी से भी प्रेम करेंगे, सच्चा प्यार करेंगे।

समबन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

लड़के के दिल की बात कैसे जानें? ये है आसान और सरल उपाय

एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें? ये तरीका जरुर आजमायें

सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ! 101% कारगार उपाय

प्यार की शुरुवात कैसे होती है? जानें कैसा होता है प्रेम का सफ़र

झूठा प्यार क्या होता है? 7 निशानियां झूठे प्रेम की

अंतिम शब्द

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद दीपक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? सच में इसका सीधा, सरल और सच्चा जवाब आपको मिल गया होगा होगा! उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आया होगा, जानकारी पसंद आए तो शेयर करना मत भूलिएगा।

Leave a Comment