क्या आप सच्चे प्यार के खातिर झूठे प्यार का पता लगाकर एक सही लाइफ पार्टनर या दोस्त पाना चाहते हैं? तो आज हम आपको झूठे प्यार की तीन निशानी बताने जा रहे हैं?

जिनको जानकार आप किसी भी झूठे आशिक को तुरंत पकड लेंगे, और उससे जरा दूरी बना लेंगे ताकि बाद में आपको किसी तरह का पछतावा न हो।
दोस्तों आज हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहाँ प्यार हो गया कहना बहुत आम बात है, जिसे प्यार क्या है? ये मालूम भी नहीं वो भी खुद को आशिक या प्रेमी बता रहा है।
प्रेम के नाम पर लोग अपनी इच्छाओं को या जरूरतों को पूरा करते हैं, पर आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हमने झूठे या नकली प्रेम के लक्षण बताये हैं जिन्हें जानकार आप भी कहेंगे ये बातें हर किसी को जानना कितना जरूरी है।
झूठे प्यार की तीन निशानी | ऐसे पहचानें झूठे प्यार को
यूँ तो कोई भी व्यक्ति आपसे प्यार करता है या नहीं साफ़ साफ़ उसकी आदतों, व्यवहार और आपके उसके प्रति रवैये को देखकर पता किया जा सकता है।
पर कई बार स्तिथि ऐसी होती नहीं है मतलब एक व्यक्ति का दूसरे के साथ लगाव कुछ ऐसा होता है की वो इंसान न चाहते हुए भी दूसरे की कमियों को उसकी हरकतों को इग्नोर कर देता है।
उसे लगता है जो हो रहा है ठीक ही हो रहा होगा क्योंकि सामने वाला तो मुझसे प्यार करता है।
ऐसे में इन्सान वो सब कुछ जो गलत है, जिससे जिन्दगी बर्बाद होती है वो भी करने को तैयार हो जाता है।
इसलिए अगर कोई इंसान हावी हो रहा है आप पर, चढ़े जा रहा है तो थोड़ी देर के लिए उससे अलग हो जाएँ और समझिये झूठे प्यार के कुछ ख़ास लक्षणों को।
#1. आपको अपने साथ होने के लिए मजबूर करना।
प्यार का अर्थ है एक दूसरे की ख़ुशी, पर बताइए किसी को विवश करके, उसे मजबूर करके क्या वो खुश हो सकता है नहीं न?

पर हम प्रेम के नाम पर ऐसा ही करते हैं, जो झूठे प्यार की बड़ी निशानी है।
बहुत से प्रेमी प्रेमिकाएं अपने पार्टनर के बिना कुछ पल भी अकेले नहीं रह पाते, उनमें से ज्यादातर तो ऐसे होते हैं जो एक दूसरे के साथ लम्बी बातें करना या साथ रहना भी पसंद नहीं करते।
पर फिर इस डर की वजह से की अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो पार्टनर गुस्सा हो जाएगा, दूर हो जायेगा।
और एक बार दूर चला गया तो जो मैं उससे पाना चाहता हूँ या चाहती हूँ वो मुझे नहीं मिल पायगा। इसलिए न चाहते हुए भी अपना टाइम उन्हें बिताना पड़ता है पार्टनर के साथ
ऐसा ही होता है न, तो फिर इसी डर से प्रेमी अपने प्रेमिका के ऊपर और प्रेमिका प्रेमी के जीवन में घुस जाती है अब वह कर क्या रहा है, किस्से बातें कर रहा है, कहाँ जा रहा है?
क्या खा रहा है सब नोटिस करती हैं। ताकि वो कुछ ऐसा न करे जिससे वह मुझसे दूर हो जाये।
तो अगर ऐसे ही रिश्ता आपका भी बन चुका है या बनने जा रहा है तो सावधान हो जाइये। क्योंकि अगर आपको आजादी प्यारी है दूसरा तुम पर चढ़े और तुम पर हक़ जमाए आप ऐसा नहीं चाहते तो फिर ऐसे रिश्ते से बाहर आ जाइये।
अब ये मत कहियेगा प्रेमी है, अरे प्रेमी नहीं है तुम्हारी इच्छाएं पूरी करने का साधन है वो, अगर तुम अपनी इच्छाओं को मार दोगी तो फिर आपके प्रति आपके प्रेमी का व्यवहार भी बदल जायेगा और आप सही रिश्ता बना पाएंगे।
#2. जानें वो आपसे चाहता क्या है?
ये बात तय है लड़का हो या लड़की जब भी आपस में दोस्ती का, विवाह का रिश्ता बनाते हैं उनमें कुछ एक दूसरे को लेकर उम्मीदें होती हैं।

हालाँकि सच्चे प्यार का मतलब है किसी से कुछ पाने की उम्मीद न रखना। पर फिर भी इन्सान जिसके साथ भी रहता है उससे उसे कुछ आस तो रहती ही है।
अब आपका प्यार सच्चा है या फिर Fake ये जानने के लिए पता कीजिये क्या कारण है जिसकी वजह से वो इन्सान आपसे बातें करता है, समय बिताता है?
क्योंकि सीधे तौर पर आपका प्रेमी या प्रेमिका कभी ये नहीं कहेगी की मुझे क्या चाहिए, तो ये काम आपको अपनी सूझबूझ से ही करना होगा।
आमतौर पर जो नकली प्रेमी होते हैं उसमें लड़के की ख्वाहिश रहती है मुझे लड़की से किसी तरह शरीर का सुख मिल जाये। वहीँ लड़कियों को प्रायः लडको का पैसा, या उनसे मिलने वाली सेक्योरिटी चाहिए होती है।
तो यह देखने के लिए की लड़का या लड़की मुझसे आखिर चाहती क्या है? आप कुछ try कर सकते हैं, उसे ऑफर कर सकते हैं।
जैसे आप लड़की हैं आपको लग रहा है लड़का आपके शरीर को चाहता है तो आप कह सकते हैं की मुझे शारीरिक सम्बन्ध बनाने में कोई रूचि नहीं।
तो देखिये क्या फिर भी लड़का आपसे पहले की तरह ही बात करता है? इसी तरह आप एक लड़के हैं तो आपको मूल कारण खोजना होगा जिससे लड़की आपसे बातें करती हैं।
जब आप असली कारण जान जायेंगे तो आपको पता चल जायेगा की आपके रिश्ते का क्या आधार है? अगर बेवजह, बिना कुछ पाने की आशा के आपसे दोस्ती कर रहा है तो बढ़िया है अन्यथा ये नकली प्यार है।
बेहद कम ऐसे प्रेमी होते हैं जो बेवजह एक दूसरे के साथ रहते हैं, आजकल ये जो ब्रेकअप के चर्चे होते हैं इनमे उम्मीदें ही एक दूसरे से दूर होने का कारण बनती हैं।
#3. आपको कुछ बेहतर करने से रोकना।
अगर आपका प्यार भी आपको कुछ नया, कुछ सही करने से रोकता है और अपने पास उलझाए रखता है तो ये झूठे प्यार की तीसरी निशानी है।

बेहद कम ऐसे पार्टनर होते हैं जो एक दूसरे को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं, कभी सुना है प्रेमी आपस में कह रहे हो तुम्हें ये पुस्तक पढनी चाहिए, चलो मिलकर ये भाषा सीखते हैं, कोई नयी स्किल या आर्ट सीखते हैं।
कोई नहीं कहता ऐसा, जिस कार्य से आपकी जिन्दगी बेहतर होती है आपका डर कम होता है जिन्दगी को आप बेहतर जान पाते हैं।
वैसी बातें प्रेमी लोग आपस में बिलकुल करते ही नहीं, क्योंकि इन बातों से जो वो चाहते हैं वो चीज़ फिर बहुत छोटी हो जाएगी न।
यानि जैसे हो वैसे ही रहो, कुछ नया नहीं होना चाहिए, बस प्यार बना रहे अगर ऐसे ही प्यार में आप संतुष्ट हैं तो बहुत बढ़िया।। लगे रहिये।।
समबन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
- प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका
- लड़की से प्यार कैसे करें? जानिए प्यार के इजहार का सही तरीका
- एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें?
- लड़के के दिल की बात कैसे जानें?
अंतिम शब्द
तो साथियों झूठे प्यार की तीन निशानी को जानने के बाद, हमें पूरी आशा है आप जीवन में सही व्यक्ति के साथ सही सम्बन्ध बनायेंगे। और आप एक बेहतर इन्सान बन पाएंगे। आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आप इसे शेयर भी करेंगे।