बहुत से लोगों की तरह यदि आप भी अपनी प्रेमिका/गर्लफ्रेंड से शादी कर जीवनभर उसके साथ रहना चाहते हैं तो यहाँ इस पोस्ट में आप जिससे प्यार करते हैं उससे शादी कैसे करें जानेंगे।
एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश सभी को होती है, और आमतौर पर अरेंज मैरिज में ऐसे अनजान इंसान को ढूंढना थोडा मुश्किल होता है जिससे आप दिल खोल कर बातें कर सकें।
दूसरी तरफ अगर आप किसी लड़की या लड़के के अच्छे दोस्त हैं और उसे बहुत समय से जानते हैं और आप एक दूसरे की आदत, सोच, फ्यूचर प्लानिंग से अच्छी तरह वाकिफ हैं तो उसे जीवनसाथी बनाकर साथ रहना आसान हो जाता है।
इसलिए अगर आपको लगता है आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड खूबसूरत होने के साथ साथ अच्छा इंसान भी है और ऐसे इंसान के साथ जिन्दगी गुजारी जा सकती है। तो चलिए जानते हैं अपने बीच प्रेम के इस रिश्ते को आप विवाह के रिश्ते में कैसे बदल सकते हैं।
लेकिन सबसे पहले आइये जानते हैं
दोनों के बीच प्यार सच्चा है या नहीं कैसे जानें?
शादी से पहले और एक साथ रहने से पूर्व ये सवाल किसी भी दोस्त या प्रेमी जोड़े को पूछना बहुत जरूरी है। क्योंकी अक्सर हम इस भ्रम में किसी खराब इन्सान के साथ जिन्दगी बिताने का फैसला कर लेते हैं क्योंकी उसने प्यार का इजहार किया है।
जी हाँ मात्र i love you कह देने से किसी से प्रेम नहीं हो जाता। तो यहाँ सवाल आता है की कोई सच्चा प्रेमी है या नहीं कैसे पहचानें?
अपनी प्रेमिका या प्रेमी के प्यार की असलियत को जानना है तो बस ये जान लीजिये आपका प्रेमी आपको प्यार के नाम पर क्या देना चाहता है?
देखिये प्यार का अर्थ होता है दूसरे की भलाई चाहना, तो अब आप देखिये जिस भी इन्सान को आप अपना लवर या हमसफर बनाना चाहते हैं क्या वो किसी भी तरह से आपकी भलाई की इच्छा रखता है?
दो तरह के प्रेमी होते हैं एक वो जिनके लिए प्यार का मतलब सिर्फ एक दूसरे को टाइम देना, एक दूसरे के साथ खाना पीना, घूमना और मौज मस्ती कर आपस में सेक्स करना होता है।
समाज में ज्यादातर प्रेमी जोड़े ऐसे ही होते हैं जो कहते हैं आप जैसे हो हमें अच्छे लगते हो आप ऐसे ही रहना हम दोनों ऐसे ही लाइफ में खुश रहेंगे।
पर सभी जानते हैं शादी के बाद जैसा सोचते हैं वैसा होता नहीं है, वही लोग जो शादी से पहले एक दूसरे का साथ निभाने की बात करते थे अब वे बातों बात पर लड़ते दिखाई देते हैं।
वहीँ दूसरी तरह के प्रेमी वो होते हैं जिनका उद्देश्य अपने प्रेमी को ख़ुशी देना नहीं होता बल्कि उनका एकमात्र लक्ष्य अपने प्रेमी को बेहतर इंसान बनाना होता है।
वो चाहते हैं जो सौ कमियां मेरे प्रेमी के अन्दर हैं वो ठीक हो जाए इसलिए नही की उसके सुधरने से मुझे अच्छा लगेगा बल्कि इसलिए ताकि अपनी कमियों के कारण वह जिन्दगी में दुःख न झेल सके।
वो बेहतर बने ताकि वो जिन्दगी में अच्छे काम कर सके, वो मेरे बिना भी खुश रहे, आजाद रहे।
वास्तव में इस तरह का सच्चा प्यार गुरु जैसा होता है, जी हाँ जैसे गुरु चाहता है की वो अपने शिष्य को ज्ञान देकर उसकी भलाई करे ताकि जिन्दगी में वो दुःख, परेशानियों से बचे और एक अच्छी जिन्दगी जिए।
इसी तरह सच्चे प्यार में एक लड़के और लड़की की ख्वाहिश एक दूसरे की भलाई होती है। और एक दूसरे के भले के लिए वो अपने सुख अपने आराम को भी दाव पर लगाने के लिए तैयार होते हैं।
तो देखिये क्या आपका प्रेमी आपसे इस तरह का प्यार करता है? या आप खुद उससे यही चाहते हैं? अगर हाँ तो आपका प्यार सच्चा है और आपको उससे शादी कर लेनी चाहिए।
पर अगर मन में ये ख्याल है की प्रेमी या प्रेमिका बेहद जलील और खराब इन्सान है उसके साथ आधा घंटा बिताना मुश्किल है। पर वो खूबसूरत है बस इसलिए मैं उसे चाहता हूँ तो समझ लीजिये ऐसी शादी आपको नर्क में डाल सकती है।
क्योंकि आप हकीकत जानते हुए भी ऐसा करने जा रहे हैं जिससे जीवन भर आप परेशान हो सकते हैं।
जिससे प्यार करते हैं उससे शादी कैसे करें? अपनाएँ कारगर तरीके
तो इस आशा के साथ की आप जिससे प्रेम करते हैं वो आपका शुभ चिंतक है वो वाकई दिल से आपकी भलाई के लिए तत्पर रहता है तो ऐसे इंसान से विवाह करना बेहद शुभ बात है। आइये जानते हैं की किस तरह आप ऐसे प्रेमी या प्रेमिका को अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।
#1. शादी के लिए दोनों की राय जानें।
सर्वप्रथम आप जिस लड़की या लड़के से शादी करना चाहते हैं इस विषय पर उससे बातचीत करें। क्या ये शादी की सही उम्र है? शादी करने का क्या कोई विशेष कारण है? क्या बिना शादी के भी इस रिश्ते को आगे बढ़ाया जा सकता है? शादी के बाद दोनों की क्या प्लानिंग हैं? एक दूसरे से क्या उम्मीदें हैं?
ये कुछ सवाल हैं जो आपको अच्छी शादीशुदा जिन्दगी बिताने के लिए अपने प्रेमी से जरुर पूछने चाहिए। क्योंकी कई ऐसे प्रेमी जोड़े एक दूसरे को बहला फुसलाकर, भगाकर जल्दबाजी में शादी कर लेते हैं और बाद में अपने फैसले पर पछताते हैं। इसलिए धैर्य रखें, बातचीत करें और तब आगे कदम उठायें।
#2. आत्मनिर्भर बनें और घरवालों की आर्थिक मदद करें।
अगर आप शादी करने का विचार कर रहे हैं तो सम्भव है अभी आप आत्मनिर्भर भी होंगे। यदि नहीं हैं तो प्रेमी और प्रेमिका दोनों के लिए जरूरी है की वो इतना जरुर कमायें की वो अपने पैरों पर खड़े हो सके।
अन्यथा शादी में तो रुकावटें आएँगी ही, साथ में आप व्यक्तिगत रूप से भी जिन्दगी में जो कुछ अच्छा और बेहतर कर सकते थे वो भी नहीं कर पाएंगे।
यदि आप घर के खर्चों को चलाने में परिवार की मदद करते हैं। तो यकीन मानिए माता पिता और परिवार के सदस्य आपको एक जिम्मेदार इन्सान मानते हैं, उनकी नजर में आप एक समझदार इन्सान बन जाते हो, अतः ऐसे में आप जो भी फैसला लेते हैं वे आपकी बात को अच्छे से सुनते हैं।
#3. परिवार वालों को अपनी इच्छा बताएं।
अपने प्यार से विवाह का रिश्ता जोड़ने की अपनी इच्छा को परिवार वालों के साथ व्यक्त करें। यदि आपको लगता है की परिवार वाले राजी हो जायेंगे तो आप मौका देखकर यह बात उनसे कह दें और बताएं की ऐसा इन्सान आपको कहीं नहीं मिलेगा मेरे लिए।
अगर आप उन्हें समझदारी के साथ प्रेमपूर्वक ये बात समझाते हैं तो सम्भव है वो भी आपकी बात मान जाए, क्योंकी अंततः उनकी ख़ुशी आपकी ख़ुशी में है। तो यदि आपको शत प्रतिशत विश्वास है की हम दोनों के विवाह करने में ही भलाई है तो फिर निश्चित रूप से आपको एक बार ये बात अपने परिवार से करनी चाहिए।
#4. सच्चाई जानें और समझ से फैसला लें।
एक बार आपने अपने दिल की बात अपने प्रेमी से और पारिवारिक सदस्यों से कह दी है तो चाहे उनकी तरफ से कोई भी फैसला आये। आपका मात्र एक ही कर्तव्य है सच्चाई को जानना। यदि परिवार वाले कहते हैं लड़की या लड़का दूसरी जाति, धर्म या समुदाय का है या फिर कोई और अन्य कारण वो आपको बताते हैं।
तो आपको उनकी बात को आँख बंदकर मानना नहीं है बल्कि सच्चाई को जानने का प्रयास करना है। क्योंकी सच के सिवा कुछ भी अच्छा नही हो सकता, आप भावनाओं में न बहें आपको कोई भी इंसान आपके इस रिश्ते के बारे में कुछ भी कहता हो या आपका मन भीतर से कुछ कहना चाहता हो।
आपको यकीन करने की बजाय सच तक पहुंचकर सही फैसला लेना चाहिए। उदाहरण के लिए कोई आपसे कहता है आप दोनों की जाति और धर्म अलग अलग है, तो आप शादी नहीं कर सकते। तो क्या ये बात सच्ची है?
जानें: धर्म क्या है?
#5. जिन्दगी का अंतिम लक्ष्य याद करें।
देखिये शादी, परिवार, पैसे से ज्यादा जिन्दगी में कीमती है जीवन में शांति और आजादी। अगर प्रेमिका या प्रेमी आपको ऐसा मिला है जिसके साथ रहने से जीवन में प्रेम और मुक्ति मिलना आसान हो जाएगी तो आपको ऐसे प्रेम को पाने का हर प्रयास करना चाहिए।
लेकिन प्यार के नाम पर कोई ऐसा इंसान आपको मिल गया जो पैसे से, और दिखने में आकर्षक तो है पर उसके साथ रहने से आपकी बची ख़ुशी शांति भी चली जाती हो, जिसके साथ रहने से आप बंधा हुआ, मजबूर महसूस करते हो तो समझ लीजिये शादी नहीं जीवन की बर्बादी है।
देखिये प्यार, शांति, सच्चाई, निडरता जीवन में बहुत बड़ी चीज़ है, अगर किसी प्रेमी के जीवन में आने से आपको ये चीजें मिलती हो तो बेशक शादी करिए अन्यथा न भी करो तो कोई बात नहीं।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-
✔ शादी से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न | ये 10 सवाल जरुर पूछें हमसफर से
✔ शादी न करने के फायदे| 20 बड़े फायदे सिंगल लाइफ के
✔ प्यार को बढाने के लिए क्या करना चाहिए? 100% प्रेम बढेगा!
अन्तिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद जिससे प्यार करते हैं उससे शादी कैसे करें? अब आप भली भाँती समझ गए होंगे, हमें आशा है इस लेख को पढ़कर जीवन में सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। इस लेख को पढ़कर स्पष्टता मिली है तो कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर भी जरुर कर दें।