यदि आप अपने प्यार के रिश्ते को खत्म करते हुए लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम समझेंगे प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं? ताकि आप अपनी जिन्दगी को और ज्यादा खुशहाल बना सके!
कई बार इन्सान को प्यार होने के बावजूद भी अपने प्रेमी से दूर होना पड़ता है! प्रेमी की आदतें, व्यवहार और सोच कुछ ऐसी होती है की न चाहते हुए भी उस शक्स को अलविदा कहना जरूरी हो जाता है!
देखिये, किसी इंसान को करीब से जानने से पहले हमारे मन में उसको लेकर कई सारे विचार होते हैं, हमें लगता है वो इंसान कितना आकर्षक है, कितना अच्छा है लेकिन जब उसका असली चेहरा सामने आता है तो दिल टूट जा सकता है!
महत्वपूर्ण जानकारी 🖐
बिना लड़ाई झगड़ा करे अपने प्यार से दूर जानने का मन्त्र जानने के लिए 8512820608 पर whatsapp करें!!
बहरहाल अगर आप भी तंग आ चुके हैं अपने प्रेमी या प्रेमिका से और आप नहीं चाहते उसके साथ रहना तो आज हम आपके साथ कुछ सीक्रेट तरीके शेयर करेंगे जिससे आपको प्यार से दूर होने में बड़ी आसानी होगी!
प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं? आजमाए गए बेहतरीन तरीके
प्रेमी को भुलाकर उससे दूर होने का ये फैसला आसान बिलकुल नही होता, इसलिए बस ये कह देना की कोई बात नहीं आगे बढ़ो! ये इतना आसान सच में नहीं होता!
इसलिए प्यार के रिश्ते को The End करने के बाद अपने लवर से कैसा व्यवहार करना चाहिए, प्यार खत्म होने के बाद क्या कदम उठाने चाहिए? ये बेहद सोच समझकर किया जाने वाला काम है!
इसलिए हमने यहाँ आपको कुछ प्रैक्टिकल टिप्स बताये हैं जिससे ख़ुशी ख़ुशी आपके लिए प्रेमी को Goodbye कहने में आसानी होगी, साथ ही ये बातें आपको अपने रिश्ते में दुखी होने से भी बचाएंगी तो आइये जानते हैं!
#1. प्रेमी को अपनी खुशी के बारे में बताएं
देखिए जब आप किस से अलग होने की सोचते हैं तो उसके पीछे कुछ कारण जरूर होते हैं मान लीजिए आपका प्यार आपको घंटों बेवजह की बातों में उलझाता था और इससे आपका समय बड़ा खराब होता था अब आप चाहते हैं इस समय का सही इस्तेमाल किया जाए!
तो अपने प्रेमी को बताएं की आप भविष्य में कुछ बेहतर करना चाहते हैं कुछ नया करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें समय की जरूरत पड़ेगी अब पहले की तरह बातें करना संभव नहीं होगा। इस तरह जब आप सच्चाई के साथ अपनी प्रेमिका को बताएंगे तो बिना लड़ाई झगड़े के आप उनसे दूर हो पाएंगे।
किसी रिश्ते में प्यार का मकसद सिर्फ इन्सान की भलाई होता है, अगर आपकी बीच प्यार का संबंध तो आपका प्रेमी आपके दिल की बात को भी जरूर सुनेगा।
#2. प्यार में नफरत ना करें इज्जत करते हुए आगे बढ़े
अधिकतर जो लोग प्यार में एक दूसरे से बिछड़ते हैं तो उनका अंत बहुत दर्दनाक होता है कई बार तो लोग एक दूसरे को गाली देकर भी इस रिश्ते को खत्म करते हैं पर आप ऐसा ना करें आप एक दूसरे से आदर के साथ बातचीत करें।
और प्रेमिका को समझाएं की कि वह अब नयी लाइफ जीने जा रहा है यदि प्रेमिका को आपके इरादे आपकी choices ठीक लगेंगी तो हो सकता है वह भी खुद को आपके अनुसार बदलने की कोशिश करेगी और आप को सपोर्ट करेगी तो ठीक है! अन्यथा आप खुशी-खुशी उस को अलविदा कह सकते हैं।
#3. हो सके तो उससे दोस्ती करें।
कहते हैं दो दोस्तों के बीच इतनी गहरी बातचीत होती है जो कई बार प्रेमी-प्रेमिका के बीच भी नहीं हो पाती! तो अगर आप उस लड़की से यानी अपने प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं? जानना चाहते हैं लेकिन उसकी आदत बहुत अच्छी है, व्यवहार अच्छा है कुल मिलाकर वह इंसान अच्छा है तो बिल्कुल आपको उसे अपना दोस्त बनाना चाहिए।
इससे आपके बीच अच्छा संबंध बन जाएगा! जहां आप प्रेम का रिश्ता होने की वजह से घंटो एक दूसरे से बेवजह की बातचीत करते थे और ना चाहते हुए भी एक दूसरे की हां में हां मिलाते थे अब आप दोस्त होने के नाते सही को सही गलत को गलत कह सकते हैं हालांकि दोस्ती तभी करें यदि वह इंसान ठीक है।
#4. अपने करियर में पूरा फोकस करें
अधिकतर युवा जोड़े जो 20-22 की उम्र में प्यार में पड़ जाते हैं उन्हें इस स्तिथि से निकलने में काफी साल लग जाते हैं आपको भी यदि अब अहसास होता है की मुझे अपने प्यार से पहले ही दूर हो जाना चाहिए था, तो अफ़सोस की कोई बात नहीं!
अब जो बाकी का समय है जिंदगी के बचे सालों में कुछ बेहतर, कुछ अच्छा करने की नियत आपमें जरूर होनी चाहिए! आप देखिए कौन सा ऐसा फील्ड है, कौन सी ऐसी चीज है जिसमें आप अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपने और अपने परिवार के लिए एक बेहतर जिंदगी तैयार करना चाहते हैं।
#5. वह करें जो आप करना चाहते थे!
अधिकांश प्रेमी प्रेमिकाओं से जब आप बातचीत करेंगे तो पाएंगे उनके बीच टाइम की बड़ी कमी है! अगर आप उन्हें किसी सही जगह या सही काम को करने के लिए भी कहेंगे तो वह कहेंगे समय नहीं है या फिर मेरी मजबूरी है की मैं अपने प्यार की वजह से जा नहीं सकता!
तो अब आप इस रिश्ते से आजाद हो चुके हैं तो आप जिंदगी में जो कुछ भी सही है जिससे आप अपनी जिंदगी को बेहतर जान पाते हैं, खुलकर जी पाते हैं जो कुछ भी बेहतर आप कर सकते हैं वह करने के लिए आपके पास अब पूरा समय होगा!
#6. सोशल मीडिया पर उसे ढूंढना बंद करें
प्यार के रिश्ते को खत्म करने के बाद भी आपको लगता है की सोशल मीडिया में उसकी फोटोस उसके अपडेट्स से आपको उस इंसान के बारे में बार-बार याद आ सकती है!
तो आप उसे सभी सोशल अकाउंट से Block कर सकते हैं या फिर संभव हो तो इन चीजों का इस्तेमाल कम से कम करें ताकि आपको उस इंसान की लाइफ में क्या चल रहा है वह क्या आपको मिस कर रहा है इत्यादि चीजों को जानने का मौका बिल्कुल भी ना मिले।
#7. समझें वह ख़ुशी वहां नहीं मिलती!
क्योंकि आप एक बार रिलेशनशिप में रह चुके हैं तो अब आप भली-भांति जानते हैं की जो हम सोचते हैं वैसा होता नहीं है!
जवानी में जब आप बिल्कुल सिंगल थे तब आप सोचते होंगे की आपको प्रेमिका या प्रेमी मिल जाए तो जीवन खुशियों से भर जाएगा जबकि ऐसा होने के बाद जिंदगी में ज्यादा मजबूरियां और परेशानियां आ जाती हूं।
इसलिए अब आप नहीं चाहेंगे की फिर से आप दूसरी जगह जाएंगे और फिर से अपना समय गवाएंगे और प्यार में दिल तोड़ेंगे! उम्मीद है अब आप एक पुरानी गलती से सीख लेकर दोबारा वैसा बिलकुल नहीं करेंगे। और जान जाएंगे कि इंसान के साथ किस तरह के रिश्ते बनाना उचित है।
#8. खुद से प्यार करें ताकि प्यार की भीख ना मांगनी पड़े
हम किसी से प्यार का रिश्ता इसलिए नहीं बनाते क्योंकि हम अंदर से बहुत खुश हैं बल्कि जो जितना ज्यादा उदास बेचैन रहता है वह सोचता है उसकी बेचैनी तभी मिटेगी जब कोई इंसान उसकी जिंदगी में आ जाएगा!
लेकिन जो इंसान पहले से खुश है वह किसी से दोस्ती या प्रेम इसलिए नहीं करेगा ताकि वह खुश रहे, वो तो पहले से ही खुश है! अतः उसे कोई इंसान ठीक मिल गया तो उससे दोस्ती करने में भी उसे दिक्कत नहीं होगी बाकी जो पहले ही निराश है और जो दूसरे से खुशी पाना चाहता है उसकी जिन्दगी में ख़ुशी चली जाएगी जैसे ही वो इंसान चला जायेगा!
#9. प्यार और आकर्षण दोनों को समझें
कई लोग प्यार में धोखे खाने के बाद और अपनी आधी लाइफ जीने के बाद भी यह नहीं समझ पाते कि प्यार होना इत्तेफाक नहीं होता बल्कि प्यार करना पड़ता है!
आकर्षण एक ऐसी चीज है जो हो जाती है किसी इंसान की खूबसूरती, उसका रहन-सहन या उसकी बातों को देखकर यदि किसी को अपना बनाने की इच्छा की जाए तो यह आकर्षण है।
अधिकतर लोग प्यार नहीं करते बल्कि आकर्षित होकर ही एक दूसरे से प्यार का रिश्ता बनाते हैं! प्यार तब है जब आप किसी से दोस्ती इसलिए नहीं कर रहे हैं या साथ इसलिए नहीं निभा रहे हैं क्योंकि उससे आपको कुछ फायदा होने वाला है!
नहीं प्यार तो बस अपने प्रेमी का भला करना चाहता है यही उसकी बड़ी खूबी होती है चाहे बदले में उसे कुछ ना मिले!
#10. सही संगति करना जरूरी
चाहे कैरियर की बात हो, या शादी की बात हो या जिंदगी में किसी सही दोस्त को चुनने की हम अक्सर गलती कर बैठते हैं हम धोखा खाते हैं! और हमें तब मालूम पड़ता है की यार! जिंदगी में गलत इंसान पर भरोसा कर लिया या फिर गलत इंसान से शादी कर ली!
आपके साथ ऐसा ना हो आने वाले साल आपको फिर से इस तरह के दुख न झेलना पड़े इसके लिए सही संगति जरूरी है सही संगति के लिए अगर कोई इंसान ना मिले तो आप किताबों को अपना दोस्त बनाएंगे यकीं मानिये वह आपको बेहतरीन देंगे!
#11. लाइफ में एक्सपेरिमेंट करें!
पैदा होते ही हम इंसानों में कई तरह की कामनाएं होती हैं हम चाहते हैं, हम कुछ पा लें, या कहीं घूमने चले जाएँ, यह सारी चीजें हमारे दिमाग में होती है जवानी वह समय है जब आपको जीवन मौका देता है यह जानने का की यह दुनिया कैसी है।
चूँकि आपके पास कोई प्रेमी-प्रेमिका नहीं है तो जो भी ख्वाब आपके थे जैसे यदि विदेश जाने का सपना था तो एक बार विदेश हो आयें, कोई गाड़ी खरीदने का मन था तो एक बार गाडी खरीद आयें!
इस तरह जब आप जान पाएंगे कि लाइव वास्तव में वैसी नहीं है जैसा हम सोचते हैं ,जो हमें मिलता है उससे हम खुश नहीं होते इस तरह फिर अब आपको यह भी समझ आ जाएगा कि जिंदगी में करने लायक सही काम क्या है?
समबन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
✔ सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें
✔ ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पायें? जानें Secret तरीके
✔ झूठा प्यार क्या होता है? 7 निशानियां झूठे प्रेम की
✔ ब्रेकअप के बाद खुश कैसे रहें? जी हाँ खुश होने की गारंटी लें
✔ लव मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए? 9 बड़ी वजह
✔ लड़का धोखा दे तो क्या करना चाहिए? बदला लेने का सही तरीका
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद प्यार से पीछा कैसे छुड़ाएं? अब आप भली-भांति जान चुके होंगे! अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको शेयर करें और अन्य लोगों तक जरूर पहुंचाएं।