सपने में कुत्ते से डरना| जानें शुभ है या अनहोनी

आँखों के सामने भले ही कुत्ते आपका कुछ न बिगाड़ पाते हों, पर अगर नींद में आपको कुत्ते दिखाई देते हैं तो आपको जरुर मालूम होना चाहिए की सपने में कुत्ते से डरना शुभ है या फिर किसी अनहोनी के लक्षण।

सपने में कुत्ते से डरना

देखिये संसार में दोनों तरह के लोग मिलते हैं एक जिन्हें कुत्तों से बेहद प्यार होता है तो दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जिनके भीतर कुत्तों का खौफ उन्हें अंदर तक हिला डालता है।

पर आज हम आपको कुछ सीक्रेट बतायेंगे जिसके बाद आपको सपने में कुत्ते अथवा किसी भी जानवर से डरने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी जिन्दगी में बल्कि ऐसा सपना आना किसी शुभ घड़ी का संकेत देगा।

तो चलिए जानते हैं सपने में कुत्तों का दिखाई देना क्या बतलाता है?

विषय सूची

सपने में कुत्ते से डरना क्या बताता है?

मान्यताओं के अनुसार सपने में कुत्ते से डरना बताता है की आप जल्द ही जीवन में किसी भारी संकट या मुसीबत में पड़ सकते हैं। ये दर्शाता है की आपकी जिन्दगी में कुछ होने वाला है जिसके लिए अभी से आप बेचैन हैं।

तो ये तो रही मान्यता हालांकि इन्टरनेट पर जायेंगे तो कई सारे लोग, अनेक तरह की बातें इस विषय पर कहेंगे। लेकिन किसी की कही कोई भी बात सच तभी मानी जा सकती है जब उस बात के पीछे कोई तर्क अथवा लॉजिक हो।

वरना सबका अपना मुंह है कोई भी कुछ भी कह सकता है, अतः हम आपसे निवेदन करेंगे की इस तरह की कोई भी बात जानकर घबराएं नहीं बल्कि होशियारी से फैसला लें। अब सवाल आता है की जब हमें इस तरह का सपना दिखाई दे तो हमें क्या करना चाहिए?

सपने में कुत्ते से डरने की सच्चाई

सपने में कुत्ते अथवा किसी भी जानवर से आप डरें तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, ये बात सामान्य सी है। अतः न तो इस सपने को अच्छा मानकर खुश हो जाइए और न दुखी हो जाइए।

बल्कि चुपचाप आपकी जिन्दगी में जो सही काम है उसे चुपचाप करते रहिये। पर चूँकि हम जिन्दगी में कोई ढंग का अच्छा काम नहीं कर रहे होते हैं इसलिए हमें ये सारी बातें याद रहती हैं।

जरा सोचिये बोर्डर में जो सैनिक देश की सेवा के लिए खड़ा है क्या लड़ाई में उसे ये विचार आयेंगे की कल रात मैंने सपने में कुत्ते को देखा तो क्या होगा या क्या नहीं वो तो बहादुरी के साथ अपना काम करेगा न।

ठीक इसी तरह आपकी परीक्षा चल रही है, तो क्या आप परीक्षा देते हुए ये सोचेंगे की कल रात मुझे अजीब सपना आया था। नहीं न, क्योंकि आप जानते हैं ये कीमती समय है अगर मैंने इसे व्यर्थ गवा दिया तो मेरी साल भर की मेहनत खराब हो जायेगी।

तो कहने का अर्थ है की जब आपके सामने जिन्दगी में कोई ढंग का काम होता है तो फिर आप इस तरह की बातें सोचना बंद कर देते हैं।

याद रखें इस तरह की बातों पर विश्वास करने की सलाह न तो कोई वैज्ञानिक देता है यानी साइंस न तो इस बात का समर्थन करती है और न ही धर्म हमें इस तरह की बातों पर यकीन करना सिखाता है।

पर चूँकि हम न तो धर्म क्या कहता है? इसके लिए धर्मग्रन्थ पढ़ते और न ही हम विज्ञान की बात को समझते इसलिए हम धोखा खाते हैं कोई कुछ भी कह देता है हम मान लेते हैं।

तो बिलकुल संक्षेप में कहें तो कहें तो ये बात सुनी सुनाई है, इसके पीछे कोई तथ्य नहीं है, अतः सपने में कुत्ते के डर से भागना न तो बुरा है न अच्छा ये सिर्फ एक सपना था जो टल गया।

अब हमें आगे बढ़ना चाहिए इसी में हमारी भलाई है। अब सवाल आता है की लोग इस तरह की मान्यता कैसे बना लेते हैं? लोग इस तरह की बातों पर विश्वास क्यों करते हैं।

तो देखिये इन्सान जो सुनता है, जो देखता है उसी को अपनी मान्यता बना लेता है, उदाहरण के लिए बचपन से मैंने यदि भूतों की कहानियां सुनी हों अथवा भूतों के प्रभाव से किसी की तबियत को बिगड़ने के मामले देखें हों।

तो मेरे मन में जाहिर सी बात है भूतों को लेकर खौफ बन जायगा, अब भले मुझे जिन्दगी में कभी भूत न दिखाई दे। पर मैं मान लूँगा की भूत होते हैं। और इस बात का सबूत ये है की आप में से कई लोग जिन्होंने भूत असल में कभी न देखें हों।

पर भूतों की कहानियां किताबों में और टीवी पर तो पढ़ी और देखी हैं न, इसलिए आप भी भूतों पर विश्वास करते होंगे। तो इस तरह कोई भी बात जो झूठी है, नकली है, जिसमें कोई दम नहीं है उन बातों को मानकर उनपर विश्वास किया जा सकता है।

सभी तरह के अंधविश्वासों से मुक्ति पाने का तरीका

देखिये अगर हमारा मकसद आपको भटकाना होता तो हम और लोगों की तरह हम भी आपको कह सकते थे की कुत्ते को सपने में देखना अच्छा होता है या फिर हम आपको कोई झूठी बात बताकर डरा सकते थे।

पर चूँकि हमें आपसे प्रेम है इसलिए हमने आपके साथ सच्चाई शेयर की, इसी तरह बहुत सी बातें बहुत सी मान्यताएं आपने आज तक मानी होंगी

पर अब हम आपसे यही कहेंगे की चाहे कोई धर्म के नाम पर या कोई लालच देकर या किसी बात का डर बैठाकर आपको कोई भी बात मानने को कहे आप उस बात को मानने से पहले सच जानिये।

उससे पूछिए जो तू बात कर रहा है बता तो सही उसमें सच्चाई कहाँ है? अगर सच्चाई नहीं है तो मैं तेरी बात नहीं मानूंगा इस तरह बाकी लोग जिन फालतू की बातों को सच मानते हुए जीते हैं।

उन बातों पर विश्वास करना छोड़ देंगे। और अगर आप वाकई चाहते हैं की जीवन में से आपके अन्धविश्वास हटे और आप सच्ची बातों पर यकीन करें तो इसके लिए आपको सही संगती की जरूरत है।

आपको ऐसे गुरु, किताबों की जरूरत पड़ेगी जो आपको अंधविश्वासों से मुक्त कर देगी। और फ़ालतू की चीज़ें जिन्हें आज तक सच मानकर ढो रहे थे उन बातों का बोझ आपके सिर से उतर जायेगा।

हमें जीवन में इन मान्यताओं पर भरोसा करके देखा है हमें पता है गलत बातों पर यकीन करके इन्सान को बहुत दुःख पहुंचता है इसलिए हम चाहते हैं जिस तरह हमारा भला हुआ है उसी तरह आपकी भी भलाई हो।

आपका भी जीवन बेहतर हो, इस समबन्ध में आपको ये विडियो और लेख जरुर पढने चाहिए।

 

पढ़ें: अंधविश्वास के नुकसान

सपने में कुत्ते का पीछे पड़ना

सपने में अगर कोई कुत्ता पीछे पड़ चुका है तो घबराएं नहीं क्योंकि अक्सर सुनसान रास्ता हो और वहां घना अँधेरा छाया हो तो अकेले इन्सान के पीछे कुत्ते का पड़ना स्वाभाविक सी बात है।

तो हम कह सकते हैं की इस तरह के सपने में कोई बड़ा रहस्य नहीं है अतः आपको डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है

सपने में कुत्ते का अटैक करना

कहते हैं नींद में सोते हुए अगर आपको कोई काले या अन्य रंग का कुत्ता पीछे से या सामने से जाकर काट देता है तो यह मान्यता है की आने वाले समय में आपको कुछ नुकसान हो सकता है। लेकिन हमारी राय माने तो इस तरह के सपने पर यकीन ना करें।

हालांकि किसी भी तरह की लापरवाही से खुद को बचाने के लिए आपको सदैव सावधान रहना चाहिए आपको कुछ भी ऐसा कार्य करने से बचना चाहिए जिससे आपको पहले भी नुकसान हुआ हो।

सपने में दो कुत्ते देखना

अगर आपको लगता है यह कोई जादुई घटना आपके साथ हुई है तो मित्र ऐसा नहीं है मेरे साथ भी कहीं बार हुआ मुझे सपने में दो कुत्ते एक साथ दिखाई दिए।

और उस सपने की वजह से मेरी जिंदगी में अच्छा या बुरा किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया। तो अगर आप सोच रहे थे कुछ घाटा या लाभ होगा तो ऐसा नहीं है जीवन में अच्छा या बुरा आपके कर्मों से होता है ना कि सपने देखने से।

सपने में कुत्ते का झुंड देखना

मध्य रात्रि में आप घर की तरफ बढ़ रहे हैं या फिर अचानक आपको कहीं बाहर जाना पड़ रहा है तो गलियों में या फिर रास्ते में कुत्तों का झुंड दिखाई देना कोई आश्चर्य की बात नहीं।

अत इस तरह का दृश्य आपको अगर सपने में दिखाई देता है तो आपको ना तो बहुत परेशान होने की जरूरत है और नहीं इस सपने को देवी का चमत्कार मानकर खुश होने की जरूरत है आपको बस इस सपने को छोड़कर अपनी असल जिंदगी में सही काम को करते रहना है।

सपने में काले कुत्ते को देखना

भारत में काले कुत्तों का घरों में पाला जाना सामान्य है ऐसे में अगर आपको अपनी नींद में कोई काले रंग का कुत्ता दिखाई देता है तो फिर इसमें भयंकर शोक करने की या फिर खुश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है

क्योंकि कुत्ता देखना एक सामान्य घटना है अगर आपको इस तरह का कोई सपना दिखाई देता है तो आपको इसे एक सामान्य सपना मानकर आगे बढ़ना चाहिए।

सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना

अगर सपने में आपको कोई मरा हुआ कुत्ता दिखाई देता है तो अचानक से डरने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अक्सर हम किसी जानवर की मौत पर घबरा जाते हैं।

चुपचाप जो काम सही है अपने जीवन में करते रहिए, आपकी जिन्दगी में कुछ बुरा नहीं होगा। इस तरह का सपने देखने से आपकी जिन्दगी कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा।

सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना

कुत्ते का रोना अशुभ होता है यह हमने बचपन से सुना है लेकिन इस तरह के सपने आना कहीं ना कहीं आपको एक चेतावनी का संकेत देता है की जिंदगी में अगर आप कुछ गलत कर रहे हैं।

तो उसे करना बंद कीजिए सही राह पर चलिए अन्यथा आपको कुछ नुकसान देखने को मिल सकता है,  बस बात इतनी सी है।

सपने में कुत्ते के बच्चे को देखना

कुत्ते के बच्चे जितने प्यारे होते हैं उतने ही वह मासूम भी होते हैं तो इस तरह का कोई दृश्य आपके सपने में दिखाई देता है तो फिर संकेत है की आपके जानवरों पर दया करनी चाहिए।

ऐसे बच्चों को संरक्षण देना चाहिए, अपने आसपास उन्हें देखने पर उनसे दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए तभी आपकी जिंदगी में बेहतर बदलाव आएंगे।

सपने में कुत्ते को लड़ते हुए देखना।

जिस तरह हम इंसान गली चौराहों पर लड़ाइयां देखते हैं इस तरह कई बार जब एक कुत्ते को दूसरे कुत्ते से नाराजगी हो जाती है तो वह भी हातपाई पर उतर आते हैं।

अगर आपको सपने में कुत्ते लड़ते हुए नजर आते हैं तो परेशान होने की कतई आवश्यकता नहीं है यह दर्शाता है की लड़ाई तो हर जीव के साथ होती है।

सपने में कुत्ते का प्यार करना।

अगर कोई कुत्ता सपने में आपके पास आकर आपको प्यार दुलार करता है तो यह दर्शाता है की आपके आसपास जितने भी कुत्ते हैं उन सभी से आपको प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए।

जिस तरह घर में छोटे बच्चे होते हैं उसी तरह कुत्तों को भी मदद की जरूरत होती है और हमें हमेशा जब भी हो सके उनसे अच्छा बर्ताव करना चाहिए।

सपने में कुत्ते का मल देखना

गाय भैंसों का गोबर तो आपने अक्सर सपनों में देखा ही होगा जैसा की इसे एक सामान्य घटना माना जाता है।

इस तरह कुत्ते का भी मल दिखाई देना एक बेहद सामान्य बात है क्योंकि अक्सर जहां कुत्ते होते हैं वो इस तरह की घटनाओं का अंजाम देते हैं तो इसमें बड़ी कोई चौंकने की बात नहीं है।

सपने में कुत्ते की लैट्रिन देखना

अगर आपको सपने में कुत्ते की लैट्रिन दिखाई देती है तो ये बात दर्शाती है की कहीं ना कहीं आपको अपनी असल जिंदगी में भी कुत्ते का मल दिखाई देता होगा।

तो आपको इस बात में ज्यादा सोच विचार करने की जरूरत नहीं है, जिस तरह गाय भैंसों का गोबर होता है इस तरह कुत्तों की भी लैट्रिन का दिखना सामान्य सी बात है।

सपने में कुत्ते से खेलना 

कुत्ते बड़े प्यारे होते हैं यही कारण है की घरों में बड़ी संख्या में लोग उन्हें पालते हैं तो अगर आप खुद को कुत्तों के साथ सपने में खेलते हुए देखते हैं।

तो फिर समझिये जिस तरह हर नन्हे जीव को प्यार की जरूरत होती है उसी तरह आपको असल जिन्दगी में नन्हे कुत्तों के साथ लाड़ दुलार कर प्रेम पूर्वक रहना चाहिए।

सपने में कुत्ते को जन्म देते हुए देखना

जिस तरह मनुष्य प्रजनन क्रिया को जन्म देते हैं इस तरह कुत्ते भी बच्चे पैदा करते हैं उन बच्चों का ध्यान रखते हैं तो अगर आपको जब कभी ऐसे सपने में दृश्य दिखाई दे दो आपको खुश होना चाहिए की प्रकृति में एक नवजात शिशु जन्म ले रहा है।

तो आपको जहां कहीं भी इस तरह का बच्चा दिखाई दे आपको उसके साथ हो सके तो अच्छा व्यवहार करना चाहिए उन्हें सताना या मारना नहीं चाहिए।

सपने में कुत्ते को भागते हुए देखना

कल्पना कीजिए आपके हाथों में कोई डंडा है और कोई कुत्ता आप पर भौंक रहा है तो जब आप उसको डंडा दिखाते हैं तो वो भागता है।

इसी तरह आप किसी सुनसान रास्ते में चल रहे हैं तो कई बार हाथ में डंडा होने पर कुत्ते आपसे दूर भागते नजर आते हैं।

तो इस तरह की कोई भी घटना हो तो आपको सावधान होने की जरूरत नहीं है आपको बस एक सही जीवन जीने की जरूरत है, इस तरह के सपने आते रहते हैं।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद सपने में कुत्ते से डरना शुभ है या फिर नहीं है। अब आप भली भाँती समझ गए होंगे।

इस लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल बचा है तो आप हमारी हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 8512820608 पर संपर्क कर सकते हैं, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसको अधिक से अधिक शेयर करें।

Leave a Comment