सपने में भंगी को देखना कैसा होता है? जानें सच्चाई!

इन्सान को गहरी नींद में बहुत से लोग, अनेक घटनाएं दिखाई देती हैं। लेकिन कुछ सपने उसे सोचने पर मजबूर कर देते हैं ऐसे ही एक सवाल है सपने में भंगी को देखना क्या दर्शाता है? शुभ या अशुभ पूरे सच का पर्दाफाश करेंगे।

सपने में भंगी को देखना

देखिये, इंसानी सपनों की दुनिया बड़ी हसीं होती है। यूँ कहें की मायावी होती है। इन सपनों को देखकर जहाँ इन्सान कभी हर्षित हो उठता है तो कभी ऐसा भी समय आता है की कोई सपना उसे अन्दर तक झकझोर कर देता है।

परन्तु वे लोग जो स्वप्नों की हकीकत जानते हैं वे सपनों के मायाजाल में खुद को फंसने से रोक देते हैं, अगर आप भी सपने की जादुई दुनिया का सच जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

इस लेख में लिखी बातों को पढ़कर आपका दिल दुःख सकता है, लेकिन अगर आप सच्चाई के प्रेमी हैं, तो सच जानकर आपका जीवन बेहतर हो सकता है।

सपने में भंगी को देखने का मतलब 

इससे पहले की हम इस सपने को देखने का कोई अर्थ जानें, जरा हम आपके द्वारा प्रयोग किये गए भंगी शब्द पर चर्चा करते हैं।

आपको क्या लगता है जन्म से कोई ऊँचा या नीचा होता है? जन्म से कोई शुद्ध या कोई अछूत होता है? अगर हाँ तो आपकी मानसिकता कितनी घटिया है ये आपकी इसी सोच से ही पता चलती है।

और निश्चित रूप से आपके मन को, विचारों को समाज ने, परिवार ने खराब किया है जिन्होंने आपको ये पाठ पढ़ाया है की कोई जन्म से शुद्ध तो कोई अशुद्ध होता है।

पर अगर आज भी आपकी ये हालत है तो उसके सबसे बड़े जिम्मेदार आप हो, क्योंकि अगर आप स्वयं को हिन्दू मानते हैं तो सबसे पहले किसी भी धार्मिक बात को मानने से पहले आप शास्त्र पढ़ते।

आपको पता होता की हमारा धर्म वैदिक है और सनातन धर्म के शीर्षतम ग्रन्थ हैं उपनिषद, जिन्हें पढने पर आपको मालूम होता की असल में पंडित कौन है? ऊँचा किसे माने, अछूत कौन है?

आपको मालूम चलता की जाति की जो हम इतनी बातें करते हैं वो बातें तो हमारे धर्मग्रन्थ में हैं ही नहीं, ये तो सब लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए चलाई गई बातें हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं।

आज हम आपको फिर कहते हैं वाकई समझना है की कौन इन्सान श्रेष्ट है, कौन नहीं तो उपनिषद और भगवदगीता पढ़िए।

क्योंकी ये हमारे शीर्षतम ग्रन्थ हैं, इन्हें आपने पढ़ लिया तो किसी को भंगी कहने की और किसी को शुद्ध कहने की आपकी सोच बिलकुल बदल जायेगी।

तो इससे पहले की आप सपने में भंगी का अर्थ जानने की कोशिश करें, आपसे निवेदन है जरा भंगी कौन होता है? उसका अर्थ तो मालूम कीजिये। क्या पता जिस इन्सान को आप भंगी मानते आये हों वो वास्तव में भंगी हो ही न।

क्या पता हमारा सनातन धर्म सभी लोगों को समान मानता हो, किसी को ऊँचा या किसी को नीचा न मानता हो तो और याद रखें हम क्या पता शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि आप शास्त्रों को पढ़ सके। सच्चाई जान सके।

 

सपने में भंगी को देखना शुभ या अशुभ 

एक बार आप भंगी शब्द की सच्चाई समझ गए तो फिर जैसे बाकी लोग सपने में दिखाई देते हैं उसी तरह आप जिसे तथाकथित नीची जाति का व्यक्ति भी मिल जाएगा।

एक बार आप समझ गए की जन्म से तो हम सब हाड मांस के पुतले हैं कोई ऊँचा कोई नीचा नहीं तो फिर आप किसी भी कुल में जन्म लेने वाले इन्सान को बस एक इन्सान की तरफ देखेंगे।

जाति के आधार पर लोगों को देखने का चश्मा उतर जायेगा। आप ये पूछेंगे ही नहीं की आज मुझे पंडित दिखा तो इसका क्या मतलब है या फिर आज मुझे कोई भंगी दिखा तो इसका क्या मतलब है? आप पूछेंगे सपने में मुझे कोई व्यक्ति दिखा तो इसका क्या अर्थ है?

बहरहाल अगर हम आपके प्रश्न पर आयें तो हम आपसे बस इतना कहेंगे की छोड़ दीजिये इन बातों को सपने में क्या हुआ क्या नहीं?

सपने तो सपने होते हैं, एक पल के लिए सोचिये राह चलते कोई आपको परिचित व्यक्ति मिल जाता है तो आप ये पूछते हैं की बहुत समय बाद किसी को देखने का क्या मतलब है?

नहीं न, आपको इन बातों का ख्याल तक नहीं आता आप जिस काम के लिए आये हुए थे चुपचाप उस काम को करके आगे बढ़ जाते हैं। ठीक इसी तरह सपनों का काम है आना और जाना।

उनको इतना महत्व नहीं देते, महत्व देते हैं अपनी असल जिन्दगी को, क्योंकि अगर हालत मेरी खराब है घर में पैसे की तंगी है अगर मुझे सपने में 100 करोड़ रूपये दिख जाए तो क्या मुझे खुश होना चाहिए?

या फिर जो आज मेरी हालत खराब है उसे ठीक करने के लिए अगली सुबह मेहनत करनी चाहिए, कोई काम धंधा करना चाहिए?

जाहिर तौर पर समझदार इन्सान होगा तो वो कहेगा सपने से मुझे क्या लेना मुझे तो अब असली में काम करना है।

पर चूँकि समाज ने हमें बता दिया है की फलाने तरह का सपना देखोगे तो जिन्दगी में शुभ होगा और ऐसा सपना देखोगे तो बुरा होगा। पर जरा भी आप होशियार होते तो आपको मालूम होता है की ये बस बेवकूफी भरी बातें हैं इनमें कोई दम नहीं।

तो चाहे कोई भंगी हो चाहे कोई महात्मा हो कोई भी हो किसी के सपने में दिख जाने का अर्थ न तो शुभ होता है और न ही अशुभ

अब अगर आपको लगता है की इन बातों का कोई धार्मिक महत्व है या कोई वैज्ञानिक महत्व है तो आइये सच्चाई जानते हैं।

सपने में भंगी को देखने की सच्चाई| 100% सबूत के साथ

वे लोग जो खुद को धार्मिक मानते हैं अगर उन्हें लगता है की धर्म तुम्हें इस तरह के सपनों पर यकीन करने की बात करता है तो बता दें जिस हर धर्म के लोग अपना धर्मग्रन्थ पढ़ते हैं।

एक सिक्ख गुरुवाणी को पढता है, मुसलमान कुरान को उसी प्रकार अगर हिन्दुओं ने अपने शीर्ष ग्रन्थ उपनिषद और भगवदगीता पढ़े होते तो उन्हें मालूम होता इन बातों में कोई सच्चाई नहीं।

धर्म क्या है? जीवन का उद्देश्य क्या है? दुःख क्या है? माया कैसे इन्सान को दुःख में फसाती है ये सभी बातें हमें हमारे धर्मग्रन्थों को पढने पर मिल जाती।

पर चूँकि हमने वो पढ़े नहीं है इसलिए हमें कोई भी कुछ भी बता देता है और हम उसे मान लेते हैं।

पर जरा भी हम जागरूक होते, हमें धर्म से हमें सच्चाई से प्रेम होता तो हमें कोई कुछ भी बताता,धर्म के नाम पर कोई गलत बात बोलता तो हम बोलते तुंरत की बता भाई ये कहाँ लिखा है।

पर हम सोचते हैं कौन मेहनत करे इतना सब कुछ बोलने की और फिर उस बात को जांचने परखने की, इससे बढ़िया है चुपचाप किसी तथाकथित पंडित ने या किसी और ने कुछ भी कह दिया हम तो भाई मान लेंगे।

तो फिर यही वजह है की जितना और धर्म के लोग अन्धविश्वासी नही होते उससे ज्यादा एक आम हिंदी अन्धविश्वासी होता है।

धर्मग्रन्थों को न पढ़कर हमने उनके साथ जो अनादर किया है उसकी सजा आज भारत भुगत रहा है।

तो धर्म तो ये बातें नहीं स्वीकार करता अब बात आती है विज्ञान की, तो देखिये विज्ञान का काम है इन्सान के शरीर के प्रत्येक अंग की और इस संसार में मौजूद प्रत्येक वस्तु की जांच पड़ताल करना।

मनुष्य का दिमाग किस तरह काम करता है विज्ञान ये बता देगा लेकिन विज्ञान ये नहीं बता सकता की एक इन्सान को किस सपने पर भरोसा करना चाहिए किसपर नहीं।

तो इस तरह 100% सबूत के साथ हम कह सकते हैं की आज तक कोई भी रीसर्च नहीं हुई है जिसमें ये बात साबित हुई हो की सपने में भंगी देखना शुभ होता है।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

असली हिन्दू कौन है? जानिए हिन्दू कहलाने का अधिकारी कौन

 

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद सपने में भंगी को देखना क्या बताता है? अब आप यह भली भाँती समझ गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर सपनों की जादुई दुनिया के बारे में कोई सवाल बाकी है तो 8512820608 पर हमें whatsapp करें, साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें

Leave a Comment