सपने में बार बार पानी देखना शुभ या अशुभ| 100% सच्चाई।

सपने में बार बार पानी देखना: सुनने में सम्भव हो ये बात आपको बहुत छोटी लगती हो पर बेहद कम लोग जानते हैं की ये बात किसी विशेष घटना के संकेत देती है।

सपने में बार बार पानी देखना

जी हाँ, स्वप्न शास्त्र इस विषय पर क्या कहता है? साथ ही विज्ञान इस बारे में क्या टिप्पणी करता है अगर आप जानना चाहते हैं और अपने सपने की हकीकत मालूम करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

इस लेख को सुविधा के अनुरूप हमने दो खंड यानी दो Parts में विभाजित किया है, पहले पार्ट में हम शास्त्रों में लिखी सभी बातों का वर्णन करेंगे जिनको समाज, परिवार मानता है।

दूसरे भाग में हम इसी बात को तर्क और लॉजिक के आधार पर देखेंगे ताकि आपको ये फैसला लेने में आसानी हो की जब आपके साथ ये घटना घटे तो क्या करना चाहिए?

सपने में बार बार पानी देखना का अर्थ जानकर चौंक जायेंगे 

गहरी नींद में बहता जल दिखाई देना आने वाले शुभ समय के संकेत देता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जिस इन्सान को पिछले कुछ समय से अक्सर सपने में पानी दिखाई दे रहा है तो ये संकेत है की आने वाले समय में उसकी जिन्दगी सुख समृद्धि से भरने वाली है।

कहा जाता है सपने में पानी देखने वाले व्यक्ति को जल्द ही अपने करियर, नौकरी, पढ़ाई में अपार सफलता हासिल करने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है।

यही कारण है की अधिकांश लोग जिन्हें सपने में पानी दिखाई देता है वो इस घटना को किसी दूसरे के साथ सांझा नहीं करते, उन्हें लगता है कहीं इस बता से किसी को चिढ या जलन न हो जाये।

आज भी समाज में बहुत से लोग स्वप्न शास्त्र की मान्यता पर यकीन करते हैं। पर इससे पहले की आप इस घटना से खुश हो जाएँ आपको इस विषय पर वैज्ञानिक नजरिये को भी ध्यान से समझ लेना चाहिए।

देखिये आज तक ऐसा कोई भी प्रमाण स्पष्ट रूप से सामने निकलकर आया है जो ये बतला सके की हाँ वाकई सपने में पानी देखने से जिन्दगी में सकरात्मक प्रभाव पड़ता है।

विज्ञान के अनुसार ठीक वैसे जैसे सपने में तमाम तरह की चीज़ें आती हैं, यहाँ तक की इन्सान की मौत भी हो जाती है। पर हम सुबह उठकर उस घटना को भुला देते हैं क्योंकी उन बातों में कोई सच्चाई नही है।

तो क्या फर्क पड़ता है की सपने में पानी आये या फिर दारु, क्या एक शराबी को सपने में पानी दिखाई देगा तो उसकी किस्मत चमक जाएगी?

नहीं न उसको तो शराब चाहिए सिर्फ। तो ये कहना की सपने में पानी आ जाने से इन्सान की जिन्दगी बेहतर हो जाती है, उसके जीवन में शांति आती है, उसे सच्चाई से प्यार हो जाता है।

ऐसा बिलकुल नहीं है, सपना महज एक सपना है। और ये बात शायद उन लोगों को जरुर बुरी लगेगी जो स्वप्न शास्त्र पर यकीन करते हैं पर हमारा इरादा आपको खुश या दुखी करने का नहीं है।

हम सिर्फ आपको सच्चाई से रुबरु करवा रहे हैं। कमाल की बात ये है की अगर आप इसे एक धार्मिक बात समझते हैं तो बता दें हमारे हिन्दू धर्म के केन्द्रीय ग्रन्थ उपनिषद, भगवदगीता भी इन बातों का समर्थन नहीं करते।

तो धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों नजरिये से ये बात ठीक साबित नहीं होती। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की नौकरी, व्यापार या किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको खुद बुद्धि लगानी पड़ती है, मेहनत करनी पड़ती है।

तब जाकर आपको किसी तरह सफलता मिलती है, ये नहीं की सपने में पानी दिख गया तो बैठे बैठे कुछ हो जायेगा। बिलकुल नहीं।

 

तो ये तो रही सपने में आने वाले पानी की सच्चाई। अब हम जरा आगे बढ़ते हैं और इससे संबंधित कुछ अन्य प्रश्नों पर चर्चा करते हैं। 

कुंऐ में पानी देखना शुभ या अशुभ 

प्राचीन समय से ही कुएं का उपयोग भारत में जल भरने के लिए किया जाता रहा है लेकिन स्वप्न शास्त्र की माने तो अगर सपने में आपको कुंऐ में जल भरा हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जल्दी ही आपके जीवन में धन प्राप्ति के योग बनने वाले हैं।

हालांकि अगर हम इस बात को जमीनी हकीकत और वैज्ञानिक तर्क के हिसाब से देखें तो मुझे लगता है जीवन में जब कभी आपको धन की खूब आवश्यकता पड़े आपको मेहनत करनी चाहिए।

दुनिया में पैसा कमाना इतना मुश्किल नहीं है लेकिन सिर्फ इस तरह के सपनों पर यकीन करना बेवकूफी होगी। 

सपने में साफ़ साफ पानी देखना ठीक या नहीं 

अगर आपको सपने में ठंडा शीतल जल दिखाई दे रहा है तो मान्यताओं के अनुसार यह घटना जीवन में सफलता प्राप्त करने का संकेत देती है, यानी की अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

पढ़ाई कर रहे हैं या फिर आपका अपना कारोबार है तो किसी भी क्षेत्र में इन्सान को जल्दी सक्सेस मिलने की सम्भावना रहती है।

हालांकि हम आपको यही कहना चाहेंगे की सिर्फ सपनों के भरोसे ना बैंठे, जीवन में कुछ भी कर दिखाना हो तो पर्याप्त मेहनत और लगन की आवश्यकता पड़ती है।

इसलिए कलाम साहब को कहना पड़ा सपने वह नहीं होते जो तुम सोते समय देखते हो, सपने वह होते हैं जो तुम खुली आंखों से देखते हैं।

अन्यथा कलाम साहब भी कह सकते थे की सपने देखते रहो और आपको आपकी मंजिल मिल जाएगी ऐसा नहीं है।

सपने में समुद्र का पानी दिखाई देने का मतलब 

अन्य मान्यताओं के विपरीत सपने में अगर आपको समुद्र का पानी दिखाई देता है तो यह अशुभ और अप्रिय घटना के संकेत देता है।

अतः जब कभी ऐसा हो तो स्वप्न शास्त्र कहता है की आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सख्त आवश्यकता है अन्यथा जिंदगी में आपको बेवजह कई सारी लड़ाई झगड़ों का सामना करना पड़ सकता है।

हमारी राय में चूँकि हम इस तरह के सपनों का समर्थन नहीं करते हैं और उसके पीछे का कारण भी हमने आपको बताया है।

अतः हम आपसे यही कहेंगे की वाणी पर नियंत्रण तो आपको हमेशा ही रखना चाहिए, कम बोलना चाहिए, सही बोलना चाहिए फिर चाहे इस तरह के सपने आए या फिर ना आए।

सपने में बाढ़ का पानी देखना

अगर कभी सपने में बाढ़ का पानी आपको दिखाई दे और आप उससे घबराने लगें तो समझ लीजिएगा आप एक गहरे अंधविश्वासी इंसान है क्योंकि आपको किसी ने बता दिया है की सपने में बाढ़ के पानी के आने का मतलब है की जिंदगी में अब कुछ नुकसान होने वाला है।

पर हम आपसे यही कहेंगे की सपने से घबराने की बजाय जिंदगी में बुरे कर्मों से घबराइये। जो इंसान सही काम कर रहा है उसके सपने में चाहे कुछ भी आ जाए उसे क्या फर्क पड़ता है? जो सही था वह हमने कर दिया अब किस बात की चिंता।

सपने में बारिश का पानी दिखाई देना 

वर्षा ऋतु के समय कई सारे लोगों को अक्सर सपने में बारिश का पानी दिखाई देता है क्योंकि दिन भर उन्हें बारिश का पानी आंखों के सामने देखने को मिलता है तो रात में भी वही घटना उन्हें सोते समय नींद में नजर आती है।

अतः स्वप्न शास्त्र कहता है की जब कभी ऐसा हो तो इस बात को शुभ मान लेना चाहिए क्योंकि कहा जाता है इससे निकट भविष्य में आपको अपार सफलता मिलेगी।

हालांकि इस बात को यदि हम तार्किक नजरिए से देखें तो देखिए यह भी एक आम घटना है। इसे ना तो बुरा समझें और न ही अच्छा।

स्वप्न में गंदा पानी दिखाई देने का अर्थ 

जिस तरह सपने में समुद्र का पानी देखना अशुभ माना जाता है उसी तरह स्वप्न शास्त्र कहता है की अगर आपको सपने में गंगाजल दिखाई दे रहा है तो यह इस बात के संकेत हैं की आपके निकट कुछ ठीक नहीं हो रहा है आपको जल्द ही कुछ अप्रिय घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।

लेकिन हम आपसे कहेंगे यदि आपका मन गंदा है तो फिर चाहे सपने में जल साफ़ भी हो तो भी जिंदगी बुरी ही रहेगी अगर मन अच्छा है तो सपने में आपको कुछ भी दिखाई दे आपके साथ कुछ बुरा नहीं होगा।

क्योंकि गंदा जल सिर्फ ऑब्जेक्ट है उसमें कुछ अच्छा बुरा नहीं, हम उसको जिस नजरिए से देखेंगे वह वैसा ही प्रतीत होगा।

नदी में पानी का सपना 

जिनकी शादी नहीं हुई है वे खुद को सपने में नदी के साथ बहते देखते हैं तो यह दर्शाता है की उनकी जल्दी ही किसी से शादी होने वाली है!

हालांकि अगर हम इसको वैज्ञानिक तर्क से देखें तो यह बात बिल्कुल भी मेल नहीं खाती! क्योंकि शादी करना ना करना हालातों पर निर्भर करता है यह भला एक सपने से आपको कैसे पता चल सकता है फिलहाल आप क्या सोचते हैं इस बारे में हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं!!

सपने में पानी से भरा हुआ तालाब देखना 

सपने में यदि आपको पानी से भरा हुआ कोई तालाब दिखाई देता है तो हम आपसे कहेंगे की न तो इस घटना को विशेष मानें क्योंकि विशेष मानकर आपको लगेगा कि अब मेरी जिंदगी में बहुत कुछ अच्छा होने वाला है!

और दूसरी तरफ इस घटना को सुनकर यदि आप दुखी हो जाएंगे तो जो चीजें जीवन में सही भी होंगी वह भी आपको बुरी बुरी नजर आएंगी तो बेहतर यही है इस घटना को छोड़ सही जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़े।

सपने में सड़क पर पानी देखना 

बहता पानी दिखाई देना एक सामान्य सी घटना लगती है! खास कर भारत जैसे सड़कों पर जहां पर गड्ढे ही गड्ढे हैं यहां अगर आपको सड़क पर पानी सपने में दिखाई देता है!

तो ये दर्शाता है की भारत की सड़कों में सुधार होना बहुत जरूरी है लेकिन अगर आप इस बात को अपनी जिंदगी से जोड़ेंगे तो सड़क पर पानी दिखाई देना शुभ होता है या अशुभ होता है तो यह बस एक मूर्खतापूर्ण बात है।

सपने में पानी में चलते हुए देखना 

अगर आपको कोई ऐसा सपना आ रहा है जिसमें आप खुद को पानी में तैरते हुए या चलते हुए देख रहे हैं तो इस बात का अर्थ है की संभव है कि आपको स्विमिंग करना पसंद हो!

या फिर यूं ही जैसे फिल्मों में आपने किसी को देख लिया हो वैसा ही दृश्य आपको अपने सपने में भी दिख जाये!  पर इस बात के और ज्यादा अर्थ निकालने तो बेकार हैं की यह सोचना की इससे कुछ बुरा हो जाएगा तो ऐसा नहीं है।

 सपने में खुद को पानी के अंदर देखने का मतलब 

खुद को किसी स्विमिंग पूल समुद्र या फिर नदी में खड़ा पाते हैं तो यह इस बात का संकेत है की आप अभी अपनी जिंदगी में ऐसे मोड में हैं जहां तकलीफ तो बहुत हैं पर आप उन तकलीफों से हारे नहीं हैं।

सपने में खुद को पानी में देखना

अतः इसी तरह सावधानी से आगे बढ़ते रहें, स्वप्न शास्त्र की इस बात से हम सहमत हैं की जिंदगी में हमें हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि गलतियां की संभावना जीते जी रहेगी।

चाहे जिंदगी में कितना ही लालच क्यों न आ जाए, कितना भी झूठ सर चढ़कर क्यों ना बोले, हमें सच्चाई का साथ हमेशा देना चाहिए।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

पितृ दोष निवारण के सरल उपाय| 100% अचूक विधि

सपने में सिक्के उठाते देखना| जानें सच्चाई!

सपने में कृष्ण भगवान को देखने का क्या मतलब है?

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद सपने में बार बार पानी देखना का क्या अर्थ है? अब आप भली भाँती समझ गए होंगे, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो 8512820608 इस Whatsapp नम्बर  पर शेयर करें। साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर कर दें।

Leave a Comment