सपने में दो अर्थी देखना क्या दर्शाता है? जानें सच्चाई!

कहते हैं इन्सान दिन भर जिन लोगों या चीजों के बारे में सोचता है उसी से जुडी बातें उसके सपने में आ जाती हैं, ऐसे में कई बार सपने में दो अर्थी देखना लोगों को अन्दर तक डरा देता है, ऐसी स्तिथि में क्या करें?

सपने में दो अर्थी उठाते देखना

इस सवाल का सही समाधान जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कई बार इन्सान सोते समय किसी अपने पारिवारिक सदस्य या किसी प्रिय व्यक्ति की मौत होते देखता है तो वो घबरा जाता है।

और इस बात का प्रभाव उसके मन में इस कदर पड़ता है की पूरा दिन वह उसी सपने के बारे में सोचता रहता है, तो सवाल आता है जब कभी आपके साथ इस तरह की समस्या होती है, तो आपको क्या करना चाहिए?

देखिये इस पोस्ट में मौजूद प्रत्येक प्रश्न को हम 2 भागों में देखेंगे पहले भाग में हम समझेंगे की इस बात के पारम्परिक अर्थ क्या हैं? आखिर समाज में लोग इस विषय पर क्या सोचते हैं।

उसके बाद हम आपको लॉजिक अथवा सबूत के साथ एक सच्चाई बतायेंगे जिससे की इस बात को लेकर भीतर जो डर है वो गायब हो जायेगा।

सपने में दो अर्थी देखने का मतलब

आइये जानते हैं सपने में इन्सान को अर्थी दिखने का प्रचलित अर्थ क्या है? और साथ ही इस तरह के सपने की हकीकत क्या है?

1. अगर सपने में कोई आपको मृत व्यक्ति दिखाई देता है तो इस बात को एक बेहद शुभ घटना की दृष्टि से देखा जाता है! ये बात दर्शाती है की आपको अपने जीवन में मौजूद तकलीफों से मुक्ति मिलने वाली है।

सपने में किसी मृत व्यक्ति को देखना

कमाल की बात ये है की इस अर्थहीन बात पर आज भी देश में लाखों लोग विश्वास करते हैं, पर बिना समझे, बूझे किसी बात को जीवन में स्वीकार कर लेना तो ठीक नहीं है।

2. इसी तरह की एक और बड़ी प्रचलित मान्यता है जिसके मुताबिक़ यदि सपने में आपको पहले से मरा हुआ कोई व्यक्ति दिखाई देता है, तो खुशखबरी ये है की ऐसा होने पर जल्द ही मनोकामना पूर्ण होने की सम्भावनाएं होती हैं।

सपने में पहले से मरा व्यक्ति देखना

पर चूँकि कहने से जिन्दगी नहीं चलती न, तो इस तरह की बातों पर यकीन करके जिन्दगी में खुश हो जाना कोई अच्छी बात नही है, आप मेहनत करिए जो चीज आप पाना चाहते हैं वो अवश्य मिलेगी।

3. स्वप्न शास्त्र में रूचि रखने वाले लोगों के अनुसार सुबह के समय यानी की ब्रह्म मुहूर्त में यदि किसी प्रिय व्यक्ति की लाश हमें नींद में दिखाई देती है तो ये अशुभ सपना वाकई सच्चाई में तब्दील हो सकता है! अर्थात ये सपना सच में किसी इंसान को मौत की नींद सुला सकता है।

सपने में घर को जलते देखना

तो ये तो रही प्रचलित मान्यता हालांकि इस में दम कितना है आज तक कोई नहीं जानता! इसलिए हम आपको कहेंगे की घबराएं नहीं सही जिन्दगी जीते रहें सब ठीक होगा।

4. सपने में यदि इंसान को अपने परिवार का कोई सदस्य अथवा रिश्तेदार मृत अवस्था में दिखाई देता है, तो ये सपना संकेत देता है की जल्दी ही परिवार में किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो सकती है।

सपने में परिजन की मृत्यु देखना

हालाँकि इससे पहले की आप इस तरह के सपने को रात में देखकर टेंशन में आ जाएँ! हम आपको ये कहेंगे की कुछ नहीं होगा! मृत्यु अटल सत्य है, पर वो ऐसे आएगी, ये कहना ठीक नहीं होगा!

5. कहते हैं किसी शख्स को यदि सपने में अपना घर जलता हुआ दिखाई दे तो उसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि खुश हो जाना चाहिए।

सपने में घर को जलते देखना

क्योंकि ये लक्षण जिन्दगी में सन्तान प्रप्ति को दर्शाते हैं! वहीँ किसी अविवाहित महिला या पुरुष को ये सपना आये तो जान लेना चाहिए की उसकी जल्द ही शादी होने वाली है।

तो ये तो रही मान्यता हालाँकि सच क्या है? ये समझदार व्यक्ति भली भाँती जानता है! जिस व्यक्ति में थोड़ी भी समझ होगी वो कहेगा की इन बातों का विवाह और संतानोपत्ती से क्या सम्बन्ध है।

6. इसी तरह अगर कोई सर्प आपको सपने में मरा हुआ दिखाई देता है, तो ये बताता है की अब आपका कष्टप्रद समय गया! अब आपकी जिन्दगी में उन्नति होने वाली है।

सपने में सांप का मरते दिखाई देना

पर दोस्त! जिन्दगी में अगर आगे बढ़ना है, जिन्दगी में सफलता चाहिए तो इस तरह की बातों पर यकीन करना छोड़ दीजिये! इनसे कोई लाभ नहीं होगा।

7. यूँ तो सुसाइड/आत्महत्या को बुरी दृष्टि से देखा जाता है! लेकिन आप जानकर चौंक जायेंगे की सपने में यदि आप खुद को सुसाइड करते देखते हैं तो ये माना जाता है अब आपकी उम्र बढ़ गयी है, आप लम्बा जियेंगे।

सपने में आत्महत्या करते देखना

तो भाई ये तो रही मान्यता, पर इस तरह की बेतुकी बातों का समर्थन करने की सलाह हम तो आपको बिलकुल नहीं देना चाहेंगे! बाकी आपकी मर्जी।

सपने में दो अर्थी देखना शुभ है या अशुभ जानें सच्चाई!

स्वप्न शास्त्र के आधार पर सपने में दो अर्थी का दिखना भविष्य में किसी बड़ी खुशखबरी के संकेत देता है, क्योंकी मान्यता है सपने में किसी शव को देखने से इन्सान के जीवन में मुसीबतों का नाश होता है।

उदाहरण के लिए कोई रोगी व्यक्ति अगर सपने में किसी शव को देखता है तो ये घटना इस बात का संकेत देती है की निकट भविष्य में वह बीमारी से मुक्त होने वाला है।

पर इसी बात को हम अगर लॉजिक और बुद्धिमानी के नजरिये से अर्थात विज्ञान की दृष्टि से देखें तो आप पायेंगे इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

सपने में आपको लगे मैं देश का प्रधानमंत्री बन गया हूँ तो क्या मात्र सोचने से या सपने देखने से ऐसा संभव हो पायेगा।

हो सकता है आपको यदि इस तरह का कोई सपना आये तो आप अगले दिन ज्यादा सोचेंगे भी नहीं इस बारे में आप कहेंगे क्या फर्क पड़ता है, सपना ही तो था।

अब समझने वाली बात ये है की मृत्यु चूँकि अटल सत्य है, पर ये लोगों के लिए डरावनी होती है।

इसलिए जैसे ही सपने में मौत का कोई विषय आता है, भले ही सपने में ही सही यदि किसी अपने की मौत होती दिखाई देती है।

तो हम घबरा जाते हैं। भाई घबराने की बात नहीं है, मौत के सपने में कुछ ख़ास नहीं होता ठीक वैसे जैसे बाकी सपनों में कुछ विशेष नहीं होता।

पर चूँकि मौत हमारे लिए बेहद डरावनी होती है यही कारण है की सपने में भी ये विषय हमें डरा देता है।

और कमाल की बात ये है सपने में चाहे एक अर्थी हो या दो या तीन, वो इन्सान जिसे लगता है सपनों में कुछ खास होता है वे लोग मृत्यु के सपने देखने से भयभीत हो जाते हैं।

कमाल की बात ये है की वे लोग जो कल्पनाओं में नहीं जीते जो सपनों को भ्रम मानते हैं इनपर ध्यान नहीं देते। उन लोगों को मौत का सपना डरा नहीं पाता।

तो अब आप जान चुके हैं की जो इन चीजों को मानेगा इन चीजों पर ज्यादा भरोसा करेगा वही इन्सान अंत में परेशान भी होगा।

तो हमें उम्मीद है इस प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा, इसके बावजूद कोई सवाल है तो बेझिझक आप अपनी समस्या 8512820608 पर Whatsapp करके हमें बता सकते हैं।

सपने में शव को ले जाते हुए देखना

कई लोग नींद में अर्थी को ले जाते हुए दृश्य को याद करते हैं, और इसे एक खौफनाक दृश्य मानते हुए घबरा जाते हैं, लेकिन मान्यताओं के अनुसार जल्द ही आपकी अधूरी कामना पूरी होने वाली है।

जी हाँ, स्वप्न शास्त्र की मानें तो वे लोग जो लम्बे समय से किसी चीज़ को पाने की इच्छा कर रहे थे सपने में शव को देखकर जल्द ही उन्हें अपनी पसंदीदा वस्तु या विषय मिलने वाला है।

तो ये रही मान्यता अब हम जरा मानने की बजाय सच्चाई को जानने की दिशा में आगे बढ़ें तो ये बात सामने आती है की सपने में शव को देखना न तो बुरा है न ही अच्छा।

क्योंकी इन्सान जैसा मानेगा उसके लिए वही चीज़ बन जाएगी। अगर मैं मानता हूँ की भूत होता है जाहिर सी बात है मैं रात को अकेले बाहर जाने से डरूंगा।

पर वे लोग जो कहते हैं की भूत नहीं होता, मैंने आज तक उसको नहीं देखा तो वो इन्सान नहीं डरेगा।

इसी तरह अगर सपने में शव दिखाई देना आपको लगता है बुरा है, तो जाहिर सी बात है जिन्दगी में अगर आपकी छोटी घटना भी घटेगी तो आप कहेंगे देखो मैंने कहा था न की कुछ बुरा होगा।

इसके विपरीत आपको यही बात शुभ लगती है तो कोई भी घटना जिससे आपकी जिन्दगी में थोड़ी ख़ुशी आती है, वो घटना घट जाने पर आप कहेंगे की मुझे तो पहले ही पता था ऐसा होगा क्योंकी सपने में मेरे साथ ऐसा हुआ था।

तो बस ये है जैसा आप मानोगे, उसी के हिसाब से आपकी जिन्दगी चलने लगती है। अन्यथा कोई प्रमाण नहीं है जो ये बता दे की सपने में शव देखने से असल जिन्दगी में कुछ अच्छा या बुरा होता है।

 सुबह सुबह सपने में अर्थी देखना

सुबह की नींद बड़ी प्यारी लगती है ऐसे में किसी को प्रातः काल सपने में कोई शव यात्रा दिखाई देती है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसी घटना शुभ संकेत देती है।

अर्थात जिन लोगों को सुबह के समय शव यात्रा दिखाई देती है मान्यता है उनकी जिन्दगी में जल्द ही सुख शांति और समृद्धि आने वाली है।

हालांकि वे लोग जो इन बातों पर यकीन रखते हैं उन्हें हम यही कहना चाहेंगे की संसार में किसी भी तरह की कामना को पूरा करने के लिए आपको मेहनत करनी पडती है न की इस तरह के सपनों पर यकीन करना पड़ता है।

उदाहरण के लिए अगर घर में कोई बीमार है तो उसको सही उपचार सही डॉक्टर की साहयता से करवाना होगा, आप ये नहीं कह सकते की ये बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएगी क्योंकी मैंने सपने में शव यात्रा देखी थी।

एक अन्धविश्वासी व्यक्ति बनने की बजाय सच्चाई से प्रेम करना सीखिए जो ठीक है वो कीजिये।

सपने में पिता की अर्थी देखना

मान्यताओं के अनुसार सपने में पिता जी की उठती अर्थी को देखने का अर्थ है की जीते जी आपके पिता की कुछ इच्छाएं हैं जो आपने पूरी नहीं की हैं अतः ये बात इशारा करती है की जल्द ही आपको उन इच्छाओं को पूरा कर देना चाहिए।

हालाँकि एक पुत्र या पुत्री की भलाई इसी में है की वो अपने पिता से जीते जी उनके दिल की बात पूछें, अगर उनकी बात सुनकर लगता है उनकी इच्छा पूरी करने योग्य है तो बिलकुल आप ऐसा करें।

आमतौर पर कोई भी पिता अपने बच्चों से ये उम्मीद नहीं रखता की वो खूब सारी धन दौलत इक्कट्ठा करके मुझे दे। तो बेहतर यही रहेगा की आप समझें की पिता जी की आखिरी ख्वाहिश क्या है इसी के अनुरूप आप कोई फैसला ले सकते हैं।

सपने में अर्थी का सामान देखना

मान्यताओं के अनुसार सपने में अर्थी का सामान देखने का अर्थ है की आपकी जिन्दगी में व्यापार शुरू करने का समय आ गया है, और आपको जल्द ही नया कारोबार खोलने पर बहुत सारा फायदा भी होगा।

हालाँकि इस बात को सुनकर जल्द ही कारोबार शुरू करने का इन्तेजाम मत कर लीजियेगा। कोई भी बिजनेस ऐसे हवा में नहीं चलता, सोचना समझना पड़ता है, बाजार में पूरे गेम को समझना पड़ता है तब ये काम करना होता है।

कहीं ये न हो जाये की आप जितनी जमा पूँजी थी किसी बिजनेस में गवा दो और उसके बाद कहो की मुझे घाटा हो गया। अतः बेहतर रहेगा की ये काम आप अपनी समझ से करें, ऐसे किसी सपने के आधार पर नहीं।

रास्ते में अर्थी देखना

यूँ तो रास्ते में अर्थी देखना/ शवयात्रा निकलते देखना बड़ी सामान्य सी बात है पर शकुन शास्त्र की मानें तो ऐसा करने से आपके रुके हुए काम बनने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

अतः जब कभी रास्ते में इस तरह का दृश्य दिखे आपको घबराना नहीं चाहिए। बल्कि आपको खुश होना चाहिए की अब आपकी जिन्दगी में कुछ बहुत अच्छा होने वाला है।

हालाँकि मानने की बजाय यदि हम इस बात के पीछे का तर्क देखें तो यहाँ भी हमें मालूम होता है की न तो इस बात का कोई धार्मिक आधार है क्योंकि ये बात न तो भगवदगीता में लिखी है और न ही उपनिषद में।

और न ही इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार है, तो बताइए रास्ते में यदि हमें अर्थी दिखाई दे तो उसे क्या मानना चाहिए?

रिश्तेदार की अर्थी देखना

सपने में अपने किसी परिजन या रिश्तेदार का शव देखना, और लोगों को आसपास रोते हुए देखने के पीछे यह मान्यता रहती है की जल्द ही उस घर में धनोपार्जन होने वाला है। और धन सम्बन्धी सारी समस्या दूर होने वाली है।

हालाँकि आपके शुभचिंतक होने के नाते हमारा आपसे निवेदन यही होगा की जब भी इस तरह का कोई सपना आये तो न तो बहुत हर्षित हो जाएँ और न ही दुःख मनाएं। बस यह समझें की वह नींद में आया एक सपना था उसमें कोई सच्चाई नहीं थी।

सपने में अर्थी सजाना 

सपने में अर्थी सजाते हुए कोई इन्सान दिखाई दे तो ये दर्शाता है की अब आपको मानसिक तनावों से मुक्ति मिलने वाली हैं।

हालाँकि हमेशा की तरह हम आपको यही कहेंगे की समस्या से मुक्ति के लिए आपको खुद से समाधान करना होगा जब तक स्वयं नहीं समझेंगे की मेरे जीवन में टेंशन की असली वजह क्या है? तब तक कोई टोटका और न ही कोई मन्त्र आपकी परेशानी को दूर करेगा।

 सपने में सुहागन अर्थी देखना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना मनुष्य के लिए लाभदाई नहीं माना जाता, कहा जाता है यह किसी बुरी घटना का संकेत है जिस इंसान के सपने में सुहागन की अर्थी दिखती है।

उसकी जिंदगी में आर्थिक मानसिक और शारीरिक समस्याएं आती है अतः ऐसा सपना आने पर इंसान को सतर्क होकर अपने व्यापार/ नौकरी में सही दिशा पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है।

सपने में अस्थियां देखना

एक मृत इंसान के शरीर को जलाने से उत्पन्न राख को अस्थियां कहा जाता है। माना जाता है जिस इंसान के सपने में अस्थियाँ दिखाई देती हैं ऐसे इंसान को ढेरों दिनों बाद कोई खुशी मिलने वाली है यह इस बात का प्रतीक होता है।

सपने में कब्र खोदना 

अगर आप पाते हैं नींद में कोई इंसान किसी मृत व्यक्ति को दफनाने के लिए कब्र खोदता दिख रहा है या फिर स्वयं आप इस काम को कर रहे हैं तो क्योंकि शास्त्रों के अनुसार इस तरह का सपना होना कोई बुरी बात नहीं है।

आप जिस तरह से किसी भी भवन, निर्माण कार्य में गड्ढा खोदते हैं इस तरह ये बात संकेत देती है की भविष्य में आप किसी निर्माण कार्य जैसे भवन, बिल्डिंग इत्यादि की शुरुवात करने वाले हैं।

हालांकि आप से निवेदन है की किसी भी निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले सही समय का इन्तेजार करें।

सपने में कफन देखना 

हिंदू धर्म में मृत व्यक्ति को कफ़न देना बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसी स्थिति में अगर आपको सपने में कोई इंसान किसी को कफ़न अर्पित करता हुआ दिखाई देता है।

तो यह इस बात का अर्थ है की जल्दी ही आप हर तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्त होने वाले हैं। आपको छोटी बीमारी हो या फिर कोई गंभीर बीमारी, जिस किसी को भी यह सपना दिखता है जल्द ही उसके निरोगी होने के आसार होते हैं।

सपने में कटा हुआ सिर देखना 

यूं तो कटा हुआ सिर किसी भी जीव या मनुष्य का सोचने में ही बहुत डरावना लगता है लेकिन चूँकि फिल्मों में इस तरह की घटनाएं खूब होती है।

तो इस बात से प्रेरित होकर यदि आपको सपने में कुछ इस तरह का दृश्य दिखाई देता है तो यह दर्शाता है की आपके ऊपर कोई मुसीबत आ सकती है ऐसे में आपको कोई भी रिस्क वाला काम करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए।

घबराएं नहीं इस तरह का सपना आपको सतर्क रहने की बात कहता है और सतर्कता बहुत आवश्यक है जिंदगी में

सपने में अंतिम संस्कार देखना

अगर आपको सपने में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का या फिर अपने प्रिय जन में से किसी व्यक्ति की मौत का दृश्य दिखने लगता है तो यह घटना दर्शाती है कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है।

और आप एक लंबा जीवन जिएंगे हालांकि यहाँ इस बात का ध्यान रखें इस बात से खुश होकर आप अनाप-शनाप भोजन न करें, गंदे कर्मों में लिप्त न रहे ऐसे में एक लम्बी और सही जिन्दगी जीना सरल होगा।

सपने में किसी को जिंदा जलता हुआ देखना 

इंसान की आखिरी मंजिल मौत ही है अतः आपको लग रहा है कोई उस मंजिल पर पहुँच चुका है और उसका शरीर मृत हालत में जल रहा है तो इस बात से सपने में घबराएं नहीं।

क्योंकि ये संकेत अशुभ नहीं बल्कि शुभ हैं, जब कभी ऐसा सपना आए तो हमेशा ध्यान रखें की हम सभी का अंतिम लक्ष्य तो मौत ही है। लेकिन जीते जी हम कुछ अच्छा कर जाएं इस बात का विशेष ध्यान हमें रखना चाहिए।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

सपने में खुद को दुखी देखना शुभ है या नहीं जानें सच्चाई!  सपने में बार बार पानी देखना शुभ या अशुभ  
सपने में सिक्के उठाते देखना| जानें सच्चाई!  सपने में भंगी को देखना कैसा होता है? जानें सच्चाई    

FAQ~सपने में दो अर्थी देखने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सपने मे कई सारी अर्थियां देखना

अगर आपके सपने में एक साथ कई सारी अर्थियां दिखाई देती है जैसा की अक्सर किसी मूवी में होता है तो यह दर्शाता है इससे पहले की हम मौत को प्राप्त हो जाये हम जीवन में कुछ अच्छे काम कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद सपने में दो अर्थी देखना का अर्थ क्या है? अब आप भली भाँती जान गये होंगे, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो बेझिझक 8512820608 नम्बर पर whatsapp करें, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment