वे लोग जो माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं और जीवन में मौजूद आर्थिक दरिद्रता को खत्म करके सुख समृद्धि से भरपूर जीवन जीने की तमन्ना रखते हैं उन लोगों को तुलसी माला पहनने के विशेष लाभ अवश्य पढने चाहिए।
देखिये, प्रकृति में मौजूद सभी पेड़ों में से तुलसी के पेड़ को विशेष माना गया है, हिन्दू धर्म में लोग तुलसी के पेड़ को माँ लक्ष्मी का सगुण रूप मानकर पूजते है, यही कारण है की आज भी हजारों वर्षों से चली आ रही इस परम्परा को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
माना जाता है जिस इन्सान की जिन्दगी में मानसिक कष्ट बहुत हैं, उसे नौकरी व्यापार में समस्याएं हो रही है उसे माँ लक्ष्मी की अनुकम्पा से उसकी सभी तकलीफें खत्म होती हैं। आइये जानते हैं किस तरह तुलसी की माला पहनकर आप भी जिन्दगी में फैले अन्धकार को दूर कर उसे जगमग कर सकते हैं।
तुलसी माला पहनने के 7 विशेष लाभ
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने का जो एकमात्र और प्रभावी तरीका लोगों के बीच प्रचलित है तुलसी की माला धारण करना, माना जाता है तुलसी के पेड़ में माँ लक्ष्मी का वास होता है, अतः जो लोग नियमित रूप से तुलसी को पूजते हैं उन्हें भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
चूँकि इन्सान प्रति पल पूजा तो नहीं कर सकता लेकिन हाँ वे लोग जो माँ लक्ष्मी को दिल के करीब रखना चाहते हैं वे तुलसी की माला धारण करने का फैसला लेते हैं, तो अगर आप भी तुलसी की माला पहन चुके हैं या फिर इसे धारण करने वाले हैं तो आपको निम्न उपायों पर जरुर गौर करना चाहिए।
#1. माला के पीछे का सिद्धांत जानें।
प्रायः लोग जब भी कोई माला धारण करते हैं तो कहीं न कहीं भीतर उनके यह मान्यता रहती है की इस माला में कुछ खास होगा, फिर चाहे वह कोई काला धागा हो, रुद्राक्ष की माला हो या फिर तुलसी की।
पर सच तो ये है की किसी माला में कोई पारलौकिक शक्ति नहीं होती। वास्तव में माला एक प्रतीक है एक इशारा है किसी ऊँची बात को समझाने के लिए।
ठीक वैसे जैसे मंदिर हमें इशारा करता है न की हम भी भगवान राम, कृष्ण की भाँती जीवन में अच्छे कर्म करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
इसी तरह जिस भी देवता, अवतार इत्यादि के नाम की हम माला पहनते हैं वो माला हमें इशारा देती है की हम उनकी बताई बातों का सम्मान करें।
ठीक वैसे जैसे कोई कृष्ण के नाम की माला गले में पहने तो वो माला उसे यही संदेश देगी न की बेटा सही कर्म करो, कृष्ण की सीख का पालन करो उसी से जीवन में कल्याण होगा।
इसी तरह जब हम तुलसी की माला धारण करते हैं तो हमें ये संदेश मिलता है की हम माँ लक्ष्मी का सम्मान करें, हम अपना पैसा सही जगह खर्च करें, फ़ालतू की चीजों में न उड़ायें ताकि और अधिक धन की प्राप्ति हमें माँ लक्ष्मी से हो सके।
पर वे लोग जो ये बात नहीं समझते और धन का दुरूपयोग करते हैं और सोचते हैं तुलसी की माला धारण करने से स्वतः माँ लक्ष्मी धन की वर्षा कर देंगी तो ऐसा कभी नहीं होने वाला।
#2. आर्थिक समस्याओं को दूर करेगी तुलसी की माला।
तुलसी माला पहनने का एक बड़ा लाभ यह है की इस माला के प्रभाव से जीवन में आने वाली धन सम्बन्धी सभी परेशानियों का अंत हो जाता है।
जी हाँ चूँकि मान्यता है की तुलसी के पेड़ में माँ लक्ष्मी का वास होता है तो जो व्यक्ति माँ तुलसी की माला पहनता है वो जान लेता है की आज के समय में धन की कितनी अधिक महत्वता है।
तो वो अपना समय व्यर्थ नहीं गवाता वो धन की उपयोगिता को समझते हुए अपना समय धन कमाने और फिर उस धन को आर्थिक जरूरतों को पूरा करने और सही काम के लिए इस्तेमाल करता है।
#3. तुलसी माला प्रेरित करेगी सही कर्म के लिए।
जिस व्यक्ति के उपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी उसके मन में दो बातें साथ साथ चलेगी पहली ये की उसे धन कमाना है और दूसरा उसे सही काम करके धन अर्जित करना है।
क्योंकी वो भली भाँती जानता है की अगर मैं गलत कर्मों को करके या किसी का शोषण करके धन कमाऊंगा तो निश्चित रूप से माँ लक्ष्मी नाराज होंगी।
अतः एक तरफ तो उसे ये ख़ुशी रहती है की माँ लक्ष्मी उसके साथ है तो दूसरी तरफ गलत रास्ते पर चलने का डर भी उसके मन में बना रहता है।
इस तरह तुलसी की माला का एक बड़ा लाभ ये रहता है की इसको धारण करने से यह आपको जीवन में सिर्फ सिर्फ पैसे की तरफ बल्कि सही कर्म की तरफ ध्यान देने के लिए प्रेरित करती है।
और उसका सबसे बड़ा लाभ ये होता है की आप पैसे की माया देखकर उसमे डूबने की बजाय जीवन का अंतिम उद्देश्य जानकर मुक्ति पाने की दिशा में कर्म करते हैं।
#4. तुलसी माला पहनकर कष्ट होंगे सबके दूर।
ये माना जाता है की तुलसी की माला इन्सान के मानसिक कष्टों को दूर करती है, अतः वे लोग जो अक्सर तनाव में रहते हैं उनके लिए ये माला लाभदाई होती है।
हालाँकि हम ऐसा नही कहते की इस माला में कोई चमत्कारिक गुण होते हैं। पर हां ये बात जाहिर है की अधिकांश वे लोग जो पैसे की कमी के कारण तनाव में रहते हैं वे इस माला के प्रभाव से चूँकि कर्म करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।
और जब वो कोई काम धंधा करते हैं तो उन्हें पैसे मिलते हैं और फिर उस पैसे से उनका स्ट्रेस(तनाव) दूर होता है।
#5. तुलसी की माला विपत्तियों से बचायेगी।
इन्सान के जीवन में परेशानियाँ बताकर नहीं आती और मान्यता है तुलसी की एक माला इंसान को कई सारी मुसीबतों से दूर करती है।
अतः वे लोग जो साफ इरादे के साथ और इस माला का वास्तविक संदेश समझते हुए इसे धारण करते हैं उनके जीवन में आने वाली परेशानियों से वो घबराते नहीं
जी हाँ, ये बात तो तय है की इन्सान के जिन्दा रहते हुए परेशानियाँ तो आएँगी ही पर वे लोग जो इन मुसीबतों को जीवन का हिस्सा मानकर सही और सच्ची जिन्दगी जीने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।
वे बहादुर की भाँती अपनी परेशानियों से लड़ते हैं, और उन्हीं परेशानियों से मुक्ति पाते हैं।
पढ़ें: मुक्ति क्या है? जीते जी मुक्ति कैसे पायें?
#6. तुलसी की माला दर्शाती है धन की महत्वता।
धन बहुत शक्तिशाली वस्तु है और अधिकांश लोग जीवन में इसे प्राप्त तो कर लेते हैं पर इसका सही उपयोग करना वे नहीं जानते। परिणाम ये होता है की जिस इन्सान के पास जितना अधिक धन होता है वो भीतर से उतना ही दुखी होता है।
बाहर से उसके पास सुख सुविधाओं की चीजें होती हैं लेकिन भीतर की बेचैनी इतनी अधिक होती है की उसे छुपाने के लिए वो बड़े से बड़े नशे करते हैं। और इतिहास गवाह रहा है ऐसे उदाहरणों का जिन्होंने अय्यासी करने के चक्कर में जीवन गवाया है।
पर वे लोग जो तुलसी को पूजते हैं और वास्तव में समझते हैं की धन कितनी बड़ी ताकतवर चीज़ है और इसका इस्तेमाल करके न सिर्फ अपना बल्कि और लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है ऐसे लोग फिर जितना धन कमाते हैं उतना ही आनंदित होते हैं।
तो अब ये आप पर निर्भर करता है की आप अपने कमाए धन का उपयोग अपनी इच्छा पूर्ती के लिए करें या फिर इस धन का उपयोग जिन्दगी में कुछ सार्थक करने के लिए करें।
#7. तुलसी की माला पहनते समय याद करें कृष्ण को।
पहली बात जो व्यक्ति ये जान लेता है की तुलसी माता हमें संदेश देती है की जीवन में सही कर्म करो, धन अर्जित करो अपनी समस्याओं का समाधान करो। वो फिर माला न भी पहने तो भी कोई बड़ी बात नहीं।
लेकिन वो व्यक्ति जिसने माला पहन ली और भीतर से वह लालची है जो धन प्रप्ति के लिए किसी भी तरह के काम करने को उतारू तो जान लीजिये उसके लिए यह माला कोई काम नही आने वाली है।
जब भी इस माला को धारण करें याद करें कृष्ण भगवान को, भगवद्गीता में श्री कृष्ण कह रहे हैं की निष्काम कर्म करो। जीवन में कोई ऐसा लक्ष्य जरुर हो जिसे करके जीवन धन्य हो जाये।
अब यदि उस काम के लिए आपको करोड़ों भी कमाने पड़ेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है क्योंकी वो काम कुछ पाने के लिये नहीं बल्कि ऊँचे लक्ष्य की खातिर कर रहे हो।
पढ़ें: निष्काम कर्म क्या है?
✔ जिन्दगी में क्या करना चाहिए? जीवन में करने योग्य क्या है?
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद तुलसी माला पहनने के लाभ आप भली भाँती जान गये होंगे, इस लेख को पढ़कर मन में कोई प्रश्न है तो बेझिझक आप 8512820608 whatsapp नम्बर पर सांझा कर सकते हैं। अगर आज का यह लेख आपके लिय उपयोगी साबित हुआ है तो इस लेख को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर भी जरुर करें।