क्या आप अपने पडोसी,मित्र, दोस्त, रिश्तेदार को अपने वश में करके उसे काबू में करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ख़ास है यहाँ आपको किसी को वश में करने का आसान तरीका बताया जायेगा।
यूँ तो खुला रहना, मनपसन्द काम करना हर कोई चाहता है, लेकिन कई बार इन्सान इतना मजबूर हो जाता है की उसे दूसरे को अपने वश में करना ही पड़ता है, अन्यथा वह खुद परेशानी में पड़ सकता है।
इसलिए चाहे आप अपने प्रेमी को या अपने दुश्मन किसी को भी अपने वश में कर उसे काबू में करना चाहते हैं तो फिर आपको आज का यह लेख ध्यानपूर्वक पढना चाहिए।
महत्वपूर्ण जानकारी 🖐
किसी को वश में करके उसके मन की बात जानने की विधि समझने के लिए 8512820608 पर whatsapp करें!!
अगर आप लेख में कही गई बात को ध्यान से नहीं समझेंगे तो आप कितने भी टोने टोटके क्यों न कर लें, आप उस इन्सान को वश में नहीं कर पायेंगे, और वो आपके हाथों से बहुत दूर चला जायेगा।
किसी को वश में करने का आसान तरीका
देखिये अगर आपको लगता है की खुद से नीम्बू मिर्च या फिर किसी तांत्रिक बाबा के माध्यम से झाड फूँक करके किसी को वश में किया जा सकता है, किसी से अपनी बातें मनवाई जा सकती हैं तो ये बात बिलकुल भी सच नहीं है।
अगर आप इन बातों पर यकीन करते हैं तो एक तरफ तो आप अन्धविश्वासी हो जायेंगे,और आगे भी ऐसी ही हरकतों को करेंगे। दूसरा ऐसा करके किसी तरह आपको ये वहम हो भी जाए की दूसरा इंसान मेरे काबू में आ गया है।
तो आपको ये डर भी लगेगा की आज तो ये मेरे काबू में आ गया है, पता नहीं कल फिर से कहीं भाग न जाए। तो इससे पहले की किसी भी इंसान को वश में करने के लिए आप किसी वशीकरण मन्त्र, विधि का पालन करें आपको नीचे दी गई बातों को ध्यान से समझना जरूरी है।
#1. आप अपनी हालत को देखें।.
हमारी खुद की जिन्दगी लाचार, बेजान होती है, जिसमे न कोई रस न गीत होता है और ऊपर से अपनी जिन्दगी को ठीक करने की कोशिश करने की बजाय हम अपनी बची हुई थोड़ी उर्जा का इस्तेमाल भी वशीकरण जैसी चीजों में कर देते हैं।
जिससे हम और गहरे गड्डे में घिर जाते हैं। और जब आप ये सोचते हैं की मैं दूसरे को काबू में करके उससे अपनी बात मनवाऊँ या फिर वो मेरी बातों का पालन करें तो कहीं न कहीं आप खुद को ये कहते हैं की मैं एक अच्छा इन्सान हूँ और दूसरा इन्सान मेरी बातों को मानकर मेरे जैसा ही हो जायेगा।
सच्चाई तो ये है की आप भी जानते हैं की भीतर से आपके अंदर डर, लालच भरा हुआ है, सौ तरह की कमियां भीतर हैं। और अपनी कमजोरियों से आपको कई बार दुःख भी सहना पड़ता है तो बजाय दूसरे की जिन्दगी में दखल देने से बेहतर तो यही है की आप अपनी जिन्दगी को ठीक करने के प्रयास करें।
#2. दूसरे को उसके हाल में छोड़ दें।
दोस्त। जिन्दगी छोटी सी है हर किसी को जीने का अधिकार है पर जब आप इन्सान हो या जानवर किसी को भी अपने काबू में करके उसे अपने मन मुताबिक़ जीने के लिए मजबूर करते हैं तो कहीं न कहीं आप उसकी आजादी का हनन कर रहे हैं।
चाहे आपका प्रेमी हो या फिर कोई पडोसी हो या कोई भी इन्सान अगर कुछ ऐसा कर रहा है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है तो आप उससे बात करके उसे समझाने का प्रयास करें। लेकिन आप देख रहे हैं इसके बाद भी वह रुक नहीं रहा है तो बात टोना टोटका करके या उसे जबरदस्ती करके नहीं होगी।
अगर वो आपको सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा रहा है तो जाहिर है आप उससे लड़ाई करेंगे। लेकिन आप देख पा रहे हैं लड़ाई करके समस्या ठीक नहीं होगी तो बेहतर यही है की उसे उसके हाल में छोड़ दें वो जैसा करेगा भुगतेगा।
क्योंकी एक समय बाद एक बाप भी बेटे की खराब हालत को देखने पर मजबूर हो जाता है क्योंकी वो जानता था जो कुछ कर सकता था उसने अपने बेटे के लिए किया पर फिर भी वह सुधर नही पाया। तो आप क्यों उसके पीछे पडे हुए हैं, आप ठीक हो जाइए सम्भव है वो भी ठीक हो जाये।
#3. बाबा तांत्रिक से नहीं होगी समस्या ठीक।
अगर आपको लगता है जिस इन्सान को आप वश में करना चाहते हैं उसके लिए किसी पंडित, ज्योतिष, तांत्रिक की मदद लेनी चाहिए जो मन्त्र मारकर उसे मेरे वश में जीने के लिए मजबूर कर दे। तो दोस्त, ऐसा बिलकुल न करें क्योंकी इससे आपके समय और पैसे की तो बर्बादी होने वाली है।
साथ में आपके मन में ये झूठा विश्वास और आ जाएगा की ये सब सच में होता है। अगर वाकई तन्त्र मन्त्र, वशीकरण इत्यादि चीजों में सच्चाई होती तो बताइए न जिन देशों के साथ हमारे सम्बन्ध अच्छे नहीं है उनको हम मन्त्र मारकर काबू में क्यों नहीं कर सकते।
क्योंकी किसी विधि का इस्तेमाल अगर किसी एक इन्सान को काबू में करने के लिए किया जा सकता है तो वही तरीका देश की भलाई के लिए अर्थात अच्छे उद्देश्य के लिए नहीं लाया जा सकता?
#4. मन को वश में करना सीखें।
मन बड़ा चंचल है, यही मन देखो न आज आपके सामने ये सवाल खड़ा कर रहा है की बता मुझे मैं उस इन्सान को कैसे काबू में करूँ जो मुझे खटकता है या जिससे मुझे बहुत लगाव है?
आप अगर जरा गौर से देखें तो समझिएगा की आज आपकी जैसी हालत है, जैसी भी जिन्दगी आप जी रहे हैं उसका कारण आपका मन ही तो है।
मन ही है न, जिसे पढ़ाई कर ले कहने पर जो आलस्य करता है, मन ही है जो किसी चीज़ का अभ्यास कर ले कहने पर कहता है मेरे बस की बात नहीं तो चाहे आप आज जिन्दगी में सफल हो या असफल, मन का बहुत बड़ा हाथ है।
तो चाहते हैं आगे की जिन्दगी शांति में, सच्चाई में और प्रेम में कटे तो मन के कहने पर चलना छोड़ दीजिये। मन तो चाहेगा जैसे जी रहे हो यही ठीक है।
पर मन की मत सुनना याद रखना जिन्होंने भी जिन्दगी में सफलता के शिखर छुए हैं और अपने जन्म को सार्थक बनाया है उन्होंने ये काम मन को वश में करके ही किया है।
जानें: मन को काबू में कैसे करें।
#5. इतने अच्छे बन जाएँ की वो मजबूर हो जाये।
इस लेख को ध्यान से पढने के बाद अभी भी यदि किसी को काबू में करने की तमन्ना है तो फिर एक ही बात कहना चाहेंगे की ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कर डालिए की आपके पीछे चलने पर वह मजबूर हो जाएँ।
इतिहास ऐसी घटनाओं का गवाह रहा है की पहले जहाँ कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रेम बहुत करता था पर उसकी गरीबी के कारण या उसकी खराब शक्ल सूरत या उसके हालातों की वजह से उसे प्रेमिका ने ठुकरा दिया।
लेकिन प्रेमी ने फिर इतनी मेहनत की, की बाद में वही प्रेमीका उसके पीछे आने पर मजबूर हो गई। तो देख लीजिये आप चाहते हैं वो आपके पीछे आये, आपकी बात सुने तो कर्म ऐसे कर लीजिये जिससे की वो पीछे आने पर मजबूर हो जाये।
किसी इंसान को अपने बस में कैसे करें?
किसी इन्सान को बस में करने के लिए सर्वप्रथम खुद को वश में कर लीजिये। जिसने खुद को वश में कर लिया जो जान गया की ये मन क्या है? ये शरीर क्या है?
और हमेशा ये दोनों किस चीज़ के पीछे भागते हैं तो फिर इन्सान जान लेता है की दूसरे का मन क्या चाहता है? तो फिर वो उसके लिए वो चीज़ कर पाता है जिससे उसका वास्तव में भला होता है।
तो अगर आप वाकई दूसरे को वश में करके उस इन्सान को सही रास्ते पर ले जाना चाहते हैं तो पहले आप स्वयं सही रास्ते पर चलिए, जो ज्ञान आपको मिला है इस ज्ञान का सदुपयोग कर इसे अपने जीवन में उतारिये आप पाएंगे वो भी आपको देखकर आपके पीछे चल रहा है।
किसी को अपने वश में करने की दुआ?
किसी को वश में करने की एकमात्र दुआ है उस इन्सान को काबू में करने की जिद छोड़ देना। दूसरे को मुक्त छोड़ दो अगर जबरदस्ती आप उसे अपनी बात मनवाने की कोशिश करोगे चाहे वो बात सही क्यों न हो।
इससे उसे लगेगा की आपके मन में उसके लिए गलत भावना है। तो अगर आपकी नियत साफ है आप चाहते हैं दूसरे को वश में करके आप उसको पहले से बेहतर इन्सान बना दें तो आप खुद बेहतर बन जाइये। एक दिन वो आपकी जिन्दगी को देखकर आपके पीछे आएगा।
लेकिन अगर इरादा है दूसरे को वश में करके उसे अपना नौकर बना देना, या फिर उससे अपनी घटिया बातों को मनवाना तो फिर ऐसा सोचना भी पाप है, साथ ही ऐसा करने में कोई भी विधि आपके काम नहीं आएगी।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़े:-
✔ जब किसी ने कुछ करवाया है तो ऐसे पता करें| 100% उपाय
✔ काली शक्ति से बचने के 10 अचूक उपाय | 100% समाधान
✔ काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपाय
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद किसी को वश में करने का आसान तरीका अब आप अच्छी तरह जान गए होंगे, इस लेख को पढने के बाद यदि अभी भी मन में कोई प्रश्न है तो आप 8512820608 नम्बर पर whatsapp कर इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं।