उपरी हवा, टोना टोटका जैसे कुप्रभावों से आज भी रोजाना लाखों लोगों को परेशान होना पड़ता है। यदि आप इस तरह की समस्या से खुद को और अपने परिवार को बचाना चाहते हैं तो जानिए किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें?
देखिये वे लोग जो प्रायः भूत प्रेत में यकीन रखते हैं वे जानते हैं की वातावरण में कुछ ऐसी रहस्यमई शक्तियाँ हैं जिनका इस्तेमाल किसी को परेशान करने के लिए किया जा सकता है।
भले ही आज हम कितने मॉडर्न क्यों न हो चुके हो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में यहाँ तक की शहरों में भी काले जादू की खबरें आती रहती हैं।
जो दर्शाती हैं की भारतीय समाज में आज भी लोग इस तरह की समस्या से मुक्ति पाना चाहते हैं।
इसलिए लोगों की इस परेशानी को देखते हुए यह लेख लिखा गया है जिसे ध्यान से पढने पर वह अपनी समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
काला जादू क्या है? कैसे इन्सान को वश में करता है?
समाज में प्रचलित धारणा के अनुसार काला जादू वो विधि है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने हेतु किया जाता है।
माना जाता है काला जादू करके किसी भी दूर बैठे व्यक्ति को अपने वश में किया जा सकता है, उससे मनचाहे काम करवाए जा सकते हैं।
काला जादू करने के लिए किसी तांत्रिक या फिर तन्त्र मन्त्र के ज्ञानी व्यक्ति की मदद ली जाती है। क्योंकी हर इन्सान के पास काला जादू करने की शक्ति नहीं होती है।
काले जादू की इस विधि को अपनाने के लिए नीबूं मिर्च, मन्त्र जाप, हवन इत्यादि जैसे अनेक तरीके इस्तेमाल में लाये जाते हैं।
तो यह थी काले जादू से जुडी मान्यता जो लोगों में फैली हुई है हालाँकि सच क्या है?
ये अधिकतर लोग नहीं जानते बल्कि अधिकांश लोग बस ये मान लेते हैं की मुझपर काला जादू हुआ है और इसे उतारने की विधि ढूंढते हैं।
पर असल में काला जादू होता भी है या नहीं? ये सवाल कोई नहीं पूछता।
जैसे कोई किसी बीमारी का इलाज पूछ रहा हो लेकिन उसे पता ही न हो की बीमारी है भी की नहीं?
आमतौर पर काले जादू से जुडी जितनी भी समस्याएं लोगों में पाई जाती हैं उनमें से सभी मामलों में मन का भ्रम और डर होता है।
जब मन में ये भ्रम बैठ जाए की मेरी समस्याओं का मुख्य कारण जादू टोना है तो फिर उस भ्रम को हटाने का एकमात्र उपाय है ज्ञान।
क्योंकी किसी भी तरह के शक, अन्धविश्वास को ज्ञान ही काट पाता है।
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें? प्रचलित टोटके और उनका सच!
अब हम आपके साथ कुछ ऐसे प्रसिद्ध टोटके/ उपाय शेयर करने जा रहे हैं, जो आमतौर पर लोगों द्वारा काला जादू करने के लिए अपनाए जाते हैं!
#1. पानी का इस्तेमाल करके जानें किसी ने कुछ किया की नहीं!
इन्टरनेट पर अनेक ऐसे पानी से जुड़े टोटके मिल जायेंगे जिनमें ये दावा किया जाता है की घर पर किसी को बुरी नजर, उपरी हवा का प्रभाव पड़ा है अथवा नहीं ये आप आसानी से जान सकते हैं।
इस तरह के किसी भी टोटके पर आप विश्वास करें, और उस टोटके को अपनाएँ हम आपको ये स्पष्ट कर देना चाहते हैं।
की गंगाजल हो या फिर आपकी टंकी का पानी, कांच का गिलास हो या स्टील का पानी किसी भी तरह का पानी आपको ये बता नहीं सकता आप पर भूत चढ़ा है की नहीं।
ये गजब बात है चढती तो वो चीज है न जो हो! इन्सान पर शराब चढ़ सकती है लेकिन भूत प्रेत, उपरी हवा कुछ होती ही नहीं तो भला ये इन्सान पर कैसे चढ़ सकती हैं।
#2. नींबू के टोटके से जानें किसी ने काला जादू किया या नहीं!
ऐसे भी लोग हैं जो कहते मिल जायेंगे की नींबू को तकिये में रखने से आपको मालूम हो जायेगा की घर में किसी भूत प्रेत, या किसी काले जादू का साया है की नहीं।
उनकी मानें तो सोते टाइम इन्सान यदि अपने तकिये के नीचे नींबू को रख दे और नींबू अगर सुबह उठते टाइम काला पड़ जाता है या सूख जाता है तो जान लीजिये काला जादू है, अन्यथा नहीं।
तो ये तो रहा नींबू का टोटका जो लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है। पर इससे पहले की आप इस टोटके को सच मानकर भ्रम में जियें आपको बता दें इन टोटकों में कोई सच्चाई नहीं।
#3. नमक के पानी से पता करें किसी ने कुछ किया या नहीं।
नमक का टोटका भी आम लोगों के बीच बड़ा प्रचलित है, जिसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति नमक की डली को पानी में अच्छे से घोलता है।
और वह पाता है की रात में रखा गया यह पानी सुबह रंग बदलकर काले रंग में परिवर्तित हो जाए तो समझ लेना चाहिए किसी ने काला जादू किया है।
तो ये तो रही प्रचलित मान्यता नींबू से जुडी हुई। हालांकि इस मान्यता में दम कितना है आज तक यह साफ साफ कोई भी नहीं बता पाया है।
तो ये तो रहे कुछ टोटके हालाँकि अगर हम और गहराई में जाएँ तो न जाने कितनी बातें, कितने अन्धविश्वास लोगों के मन में जुड़े हुए हैं ये हम पता कर ही नहीं पायेंगे।
#4. दिए से जानें काले जादू की सच्चाई!
दीपक की रोशनी जहाँ इन्सान को अँधेरे से बचाकर प्रकाश की तरफ ले जाती है। वहीँ यह दीपक काले जादू का पता लगाने में भी मदद कर सकता है।
जी हाँ, लोगों की मानें तो रात में मिटटी के दिए को तेल में डुबोकर किसी ऐसे गिलास में या बर्तन में रख देना चाहिए जहाँ से वो बुझ न पायें।
और सुबह उठते ही यदि वह दीपक आपको बुझा हुआ दिखाई देता है तो जान लीजिये की किसी ने कुछ किया है। पर अगर दीपक शांत अवस्था में जल रहा है तो फिर सब ठीक है।
हालाँकि इससे पहले की आप अपनी लाइफ में ये एक्सपेरिमेंट करें आपको हम यही कहना चाहेंगे की इन छोटी छोटी बातों पर ध्यान देने की बजाय आपको सही जिन्दगी जीने पर ध्यान देना चाहिए।
काला जादू, टोना टोटका जैसा कुछ नहीं होता। समस्याएं होती हैं और उन परेशानियों को खत्म करने के लिए ही तो हमें ये मनुष्य जीवन मिला हुआ है।
खुद से कहें की कभी किसी तरह की दिक्कत आएगी तो हम काले जादू की बात नहीं करेंगे बल्कि उस परेशानी का समाधान ढूंढेंगे।
#5. स्वास्थ्य में गिरावट होने पर!
यदि किसी इन्सान को पिछले कुछ समय से लगातार स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी झेलनी पड़ रही है जैसे लगातार बुखार रहना, सर दर्द रहना या किसी गम्भीर बीमारी का सामना करना। तो फिर माना जाता है ये लक्षण काले जादू के हैं।
और जरूरी नहीं सिर्फ शारीरिक समस्याएं बल्कि अगर मानसिक रूप से वह ठीक नहीं है, गुस्सा, तनाव, चिडचिडाहट उसे हो रही है तो भी ये माना जाता है की किसी ने उस व्यक्ति पर काला जादू किया है।
#6. नींद में डरावने सपने आना।
यही नहीं अगर इन्सान की लाइफ में सब ठीक चल रहा है पर अगर पिछले कुछ समय से उसे डरावने, खतरनाक सपने दिखाई दे रहे हैं।
जैसे सपने में किसी प्रियजन की मृत्यु होते देखना या फिर सपने में कुछ अजीब सी आवाजें और दृश्य दिख रहे हैं।
तो कहा जाता है की ये संकेत हैं की आपकी लाइफ में किसी ने काला जादू किया है।
#7. इन्सान की सांसे तेज हो जाना देता है ये संकेत!
वे लोग जो पूछते हैं किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें? ऐसे लोगों को बहुत से लोग ये भी कहते हैं की अगर आप पाते हैं की अचानक आपकी साँसे तेज हो रही हैं तो जान लीजिये किसी ने आप पर काला जादू किया है।
हालांकि हम आपको इन बातों को मानने की सलाह नहीं देते हम आपसे यही कहेंगे की जब कभी आपके साथ ऐसा हो तो डॉक्टर के पास जाएँ अपनी तबियत उन्हें बताएं।
और मानसिक रूप से किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर अच्छे मनोचिकित्सक के पास जाएँ।
किसी ने कुछ किया है तो घबराएं नहीं ये समझें!
अगर आपको लगता है किसी ने काला जादू करके आपको वश में करने की कोशिश की है और कोई आपको घोर नुकसान पहुंचाना चाहता है तो कृपया घबराएं नहीं।
देखिये, दुनिया में दो तरीके होते हैं किसी इंसान को दबाने के, एक लालच और दूसरा डर।
इन दोनों में से कोई भी चीज़ अगर किसी इन्सान पर हावी है तो समझ लीजियेगा वो किसी के वश में है।
अगर पिछले कुछ समय से आप ये महसूस कर रहे हैं की कोई इंसान आप पर काला जादू करने के लिए तमाम तरह की विधियाँ अपना रहा है।
नींबू मिर्ची के टोटके अपना रहा है तो समझ लीजिये वो आपको डराकर आपके मन में शक पैदा करना चाहता है। देखिये दुनिया में काला जादू जैसी कोई चीज़ है ही नहीं, ठीक वैसे जैसे भूत प्रेत नहीं होते।
ऐसी कोई विधि नहीं है जिससे आप यहाँ बैठकर दूर अमेरिका में बैठे किसी परिचित या अनजान आदमी को नुकसान पहुंचा सके।
सोचिये न! अगर ऐसा ही होता तो दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथियार की जरूरत क्यों पड़ती ऐसे ही कोई मन्त्र फूककर उन्हें खत्म कर दिया जाता।
और साथ ही अगर आपको लगता है भगवान हैं, धर्म हैं तो भूत प्रेत और काला जादू भी होगा।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें रामायण भगवद्गीता, उपनिषद जैसे हिन्दू धर्म के ग्रन्थों को पढने पर आप पाएंगे कहीं पर भी काले जादू, टोने टोटके की बात नहीं की है।
जब भगवान राम, कृष्ण ने कभी इन चीजों का जिक्र नहीं किया तो बताइए इन चीजों का धर्म से क्या लेना देना।
अगर ये इतनी ही जरूरी चीज़ होती तो बाद में जितने भी महापुरुष इस धरती पर पैदा हुए, जिन्हें हम पूजते हैं फिर चाहे वो स्वामी विवेकानंद हो, गुरु नानक, कबीर साहब या कोई और वे कभी तो इन चीजों की बात करते।
उन्होंने नहीं की, क्योंकी बात भी उसी की होती है न जो वास्तव में हो। अब मैं कह दूं आपको द्ल्फ्दफ्द्ल्फ़ की बात करते हैं, आप कहेंगे ये क्या होता है?
इसी प्रकार आपके लिए समझना जरूरी है की हिन्दू धर्म के शीर्षतम ग्रन्थों में किसी भी तरह के काले जादू इत्यादि की बात नहीं की गई है, पर इस तरह की विधियां बाद में लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल की गई।
लोगों को डराकर मन में भ्रम कैसे फैलाया जाता है?
उदाहरण के लिए मैं आपको डराना चाहता हूँ, मैं चाहता हूँ की आपके मन में काले जादू का भ्रम आ जाये तो रात के समय जब आप गहरी नींद में सो रहे होंगे।
तभी मैं आपके घर के गेट के बाहर लाल रंग जो खून की भांति दिखाई दे उसके साथ एक कंकाल की खोपड़ी रख दूं।
सुबह गेट खोलते ही डर जायेंगे, आप कहेंगे कोई उपरी साया है, किसी ने काला जादू किया है और समस्या मेरे घर पर आ गई है।
लेकिन वास्तव में हुआ कुछ भी नहीं है, इस तरह लोगों को डराया जाता है, उनके मन में भ्रम बैठाया जाता है।
और एक बार शक पैदा हो गया तो फिर इस शक को दूर करने में बहुत मेहनत लगती है, लम्बा समय लगता है जिसमें इन्सान बहुत परेशान भी होता है।
इनमें कोई सच्चाई नहीं है, अगर आप ये जानते हुए भी की इन बातों को नजरंदाज करते हैं तो किसी तांत्रिक, बाबा के पास जाकर आपके पैसे, समय की ही बर्बादी होगी।
और आप डर के मारे कई सारे फ़ालतू काम करने को मजबूर हो जायेंगे।
अगर यह सब जानने के बाद भी मन में कोई भ्रम बचा है,अभी भी कोई सवाल है तो आप अपने सवाल इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर सांझा कर सकते हैं।
किसी भी तरह के काले जादू की समस्या ऐसे हल होगी
अगर किसी भी तरह के काले जादू से खुद का बचाव करना चाहते हैं तो एकमात्र उपाय है सच्चाई को जानना।
हम ऐसे लोग हैं जो आमतौर पर सच जानने की बजाय लोगों की बातों को सुनना और उनकी बातों को मानना पसंद करते हैं।
और मजेदार बात यह है की लोग जो बोलते हैं उन्हें अपनी बात का भी कोई प्रूफ नहीं होता। लोग अज्ञानी होते हैं।
वो जानने में रूचि नहीं रखते क्योंकी किसी चीज़ का सच जानने के लिए मेहनत लगती है किताबें पढनी पड़ती है, घूमना पड़ता है।
तो इससे आसान है की जो सुना है बस बोल दो अपने परिवार में, दोस्तों में,समाज में उस बात को फैला दो। ऐसा ही हुआ है काला जादू, भूत प्रेत और तमाम तरह की झूठी बातों का।
जब हम नहीं जानते ये मन क्या है? जब हमें विज्ञान की समझ नहीं होती? तो फिर परिणाम ये होता है की कोई भी कुछ भी कह दे मन उसी को सच मान लेता है।
लेकिन अगर आप सच्चाई के प्रेमी हैं जरा भी आपके मन में सच को लेकर प्रेम है और आप नहीं चाहते आप, आपका परिवार या कोई भी इन्सान काले जादू या किसी भी तरह के टोटके के प्रभाव में आकर परेशान रहे।
तो खुद भी आत्मज्ञानी बने और दूसरों को बनाइए। एक बार जो ये जान गया की मन क्या होता है? ये क्यों डरता है? मन से डर और भ्रम कैसे हटाया जाता है?
तो फिर दुनियावालों के लिए आपको डराना मुश्किल हो जाता है।
कोई फिर जादू टोना, झाड फूक इत्यादि की बातें करें तो जहाँ बाकी लोग इन चीजों से डरते हैं वहीं आप मुस्कुराते हैं आप कहते हैं उम्र से बड़ा है पर इस बेचारे ने कुछ जाना समझा नहीं।
तो आत्मज्ञानी बनो, विज्ञान की समझ रखो। जानो जो कुछ भी शरीर में हो रहा है उसके पीछे की वजह क्या है? गौर करो मन की हरकतों पर की क्या चल रहा है?
जो ये जान लेता है वो इस तरह की झूठी बातों से खुद को तो बचाता ही है, बल्कि अपने परिवार को समाज में भी लोगों को इन चीजों को न मानने पर जोर देता है।
कैसे जाने कि किसी ने काला जादू कर दिया| 6 चरणों में पायें मुक्ति
जैसे ही मालूम हो किसी इन्सान ने नींबू मिर्ची या किसी और तरीके से आप पर जादू टोना किया है तो इस स्तिथि में निम्न बातों पर विशेष ध्यान दें।
#1. पहली बात घबराएं नहीं क्योंकी किसी भी परेशानी का समाधान चिंता करने से नहीं होता।
#2. दूसरी बात समझें की आपको या पीड़ित व्यक्ति जिस पर जादू टोना किया है उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#3. यह जानने के बाद उस समस्या को सुलझाने के लिए कोई उपाय निकालें। यदि परेशानी शरीर से जुडी है तो बेहतर होगा की किसी डॉक्टर से परामर्श लें।
#4. यदि लगता है जादू टोने का असर इन्सान के मन पर पड़ा है वो इन्सान डर और बेचैनी में जी रहा है तो फिर उसे या तो किसी मनोचिकित्सक के पास ले जाएँ।
#5. या फिर उसके अन्दर बैठे हुए डर को दूर भगाने के लिए कोई विधि अपनाएँ। आप उसे समझा सकते हैं की टोना टोटका सिर्फ मन का वहम है इसमें कोई सच्चाई नहीं।
पढ़ें: जादू टोना सच है क्या? जानें या सिर्फ एक झूठा भ्रम
#6. एक बार इन्सान के अन्दर जादू टोने का भ्रम दूर हो जाये तो उसकी सारी समस्याएं ठीक हो जाती हैं।
तो साथियों इस तरह आप जादू टोने से जुडी समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
किसी पर जिन का असर है या जादू है कैसे पता चलेगा?
किसी के मन में डर है, फ़ालतू के विचार हैं, यदि उसे लगता है जो मैं सोच रहा हूँ वही सच है। उसे गुस्सा आता है, चिढ उठती है, डरावने सपने आते हैं तो माना जाता है की उस व्यक्ति पर जिन या काले जादू का असर है।
और अब इस असर को खत्म करना है और उसे ठीक करना है तो किसी तांत्रिक के पास जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकी वो उसे ठीक करने के बहाने आपसे पैसे ले सकता है, आपको इधर उधर भटका सकता है।
तो सबसे बेहतर उपाय यही है की आप पहले समझें की उसके मन में जो कुछ चल रहा है वो उसका वहम है, उसी वहम को आप जादू टोना कह सकते हैं या फिर कुछ और।
और जैस ही वहम मिटेगा वो इन्सान पहले की तरह स्वस्थ्य हो जायेगा। तो वहम मिटाने के लिए आप जो प्रयास कर सकते हैं करवाएं।
आपको लगता है ये वहम घर में ही मिट जायेगा तो उससे बातचीत करें और समझाएं की ऐसा कुछ नहीं होगा जैसा तू सोच रहा है वो बात सच नहीं है।
या फिर अगर आपको लगता है मेरे बस की नहीं है और कोई दूसरा इन्सान इस वहम को हटा सकता है तो आप उसके पास ले जाइए। और उसे कह दीजिये की बस तुझे कुछ ऐसा कहना है जिससे की ये अपनी समस्या से मुक्त हो जाए।
बस जैसे ही वो वहम हटेगा, वो डर उसके जीवन से हटेगा तो फिर उसे अपनी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-
जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें? 100% समाधान
|
जादू टोना फेल हो जाता है इस एक चमत्कारी पौधे से|
|
24 घंटे में जादू टोना खत्म करने की दुआ
|
जादू टोना फेल कैसे करें? 100% कारगर तरीका
|
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद जब किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें? इस प्रश्न का सीधा और सच्चा जवाब आपको इस लेख में मिल गया होगा।
अभी भी लेख के समबन्ध में मन में कोई प्रश्न है तो कमेन्ट बॉक्स में बताएं साथ ही यह लेख उपयोगी साबित हुआ है और इससे जुडा मन में कोई प्रश्न है तो आप 8512820608 पर whatsapp कर सकते हैं।
गांव मे रहो तब पता चल जायेगा.. किया होता hai डायन.. ये सब सही डायन और भूत… पाला पढ़ चूका hai…….. तंत्र विद्या सही होता hai…100% जो सिद्धी किया हो तब जाके होगा नहीं तो नहीं होगा.. मेरी नानी को कोबरा सांप ने काटा था घरे मे जहर उतार दिया मामा जी ने.. मेरा अपना साला को अगले साल रसल बाईपार ने काटा था इसको भी बगल का गांव के एक तांत्रिक ने ठीक किया था सब लोग नहीं कर सकता hai लेकिन जो सिद्धि करके करता hai वो सही hota hai ये दोनों आँखो देखा hai… जो सही है
सुजीत भाई कई बार समस्याएं औषधियों से ठीक हो जाती है, पर ये कहना की मन्त्र फूंककर किसी इन्सान का शरीर स्वस्थ्य हो जाता है तो ऐसा नहीं है!