घर, इंसान या दुकान को जब भी किसी की बुरी नजर लगती है तो उसे नजर उतारने के ढेरों उपाय लोगों द्वारा बताये जाते हैं ऐसे में इन्सान को मालूम नही होता की आखिर नजर उतारने का सही तरीका कौन सा है?
तो आज आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें हम आपको नजर उतारने का वो बेहतरीन तरीका या विधि बतायेंगे जिसको ध्यान से समझने और उसका पालन करने पर 100% आपकी समस्या का उपचार होगा।
देखिये, इन्टरनेट पर जैसे ही आप नजर उतारने के टोटके सर्च करते हैं तो आप पाएंगे हर कोई आपको अलग अलग विधियाँ बताता है।
पर ठीक वैसे जैसे किसी बीमार व्यक्ति को अन्य दवाइयों को छोड़कर सिर्फ वही दवाई खिलाई जाती है जो उसके सेहत के लिए अच्छी है।
ठीक इसी प्रकार बुरी नजर से परेशान व्यक्ति के लिए वही टोटका कारगर साबित होगा जो उसके लिए सबसे बढ़िया है। तो आइये जानते हैं नजर उतारने का सबसे लाभदाई तरीका कौन सा है जानते हैं
नजर उतारने का सही तरीका| 100% काम आयेगा!
अब हम आपको कोई विधि या फार्मूला नहीं बल्कि वो सीक्रेट बताने जा रहे हैं जिससे आप खुद की या परिवार में किसी को भी लगी बुरी नजर से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। हमारा दावा है जो बात आपके साथ सांझा की जा रही है वो आपकी किसी भी अन्य ब्लॉग/वेबसाइट में नहीं मिलेगी।
तो कृपया ध्यान से पढ़ें, विचार करें और फिर अपनी समस्या का समाधान पाकर मुक्ति पायें। इस बात को सरल बनाने के लिए हमने इस लेख को निम्न बिन्दुओं में बांटा है। जिससे आपके लिए जीवन में सही फैसला लेने में मदद मिलेगी।
#1. परेशानी क्या है और उसकी वजह जानें।
इससे पहले की आप नजर उतारने का कोई टोटका आजमायें. जरा गौर से समझिये की समस्या कितनी गहरी है?
समस्या ऐसी है जो किसी मामूली उपचार से ठीक की जा सकती है। तो इसके लिए न तो स्वयं को भ्रमित करने की जरूरत है और न ही उस इंसान को जिसको तकलीफ है।
उदाहरण के लिए किसी की तबियत घर में अक्सर खराब रहती है तो बजाय ये सोचने के की उसको किसी की नजर लगी है उसे किसी अच्छे अस्पताल में दिखलायें उसके बॉडी रिपोर्ट्स को देखें। और उसका उचित इलाज करवाएं।
सम्भव है ये समस्या ठीक हो जाएगी। पर समस्या ऐसी है जिसमें पीड़ित व्यक्ति डरा सहमा रहता है, अक्सर ऐसी हरकतें करता है जो सामान्य लोग नहीं करते। तो फिर ऐसी स्तिथि में आप जान लीजिये किसी बात का भ्रम या डर भीतर बैठ गया है।
और अब आपका काम उस इन्सान के अन्दर से डर दूर करना होना चाहिए। आपको ये नही समझना चाहिए की उस इन्सान को किसी की बुरी नजर लग गई है बल्कि आपको ये कहना चाहिए की उसके भीतर किसी बात का डर बैठ गया है।
यह जान लेने के बाद आप आगे कदम बढ़ा सकते हैं।
#2. नजर उतारने की विधियों का महत्व जानें।
देखिये भारत में नजर उतारने की जितनी भी विधियाँ इजाद की गई हैं फिर चाहे नींबू मिर्च हो, चप्पल टांगना हो, कपूर से नजर उतारना इत्यादि हो।
ये सभी विधियाँ वास्तव में इन्सान के भीतर के मन का डर दूर करने के लिए ही बनाई गई हैं। उदाहरण के लिए आप किसी तांत्रिक के पास जाते हैं तो तांत्रिक आपको कुछ विधियाँ बताता है।
उन विधियों को आप अपनाते हैं तो आपको लगता है तांत्रिक ने कुछ मन्त्र का प्रयोग किया था जिसकी वजह से जो भूत था भीतर से गायब हो चुका है।
पर सच्चाई तो यह है की किसी भी नींबू मिर्च या किसी भी पदार्थ में इतनी शक्ति नहीं होती की वो किसी भूत प्रेत या नजर को ठीक कर सके।
बस हाँ, चूँकि इन्सान को लगता है की मेरी परेशानियों का कारण किसी की बुरी नजर है तो ये टोटके उसके मन से ये भ्रम दूर कर देते हैं की जो परेशानी का कारण था वो खत्म हो चुका है।
#3. नजर उतारने के लिए कोई टोटका खुद ही अपनाएँ।
तो जादू टोने की विधियों के बारे में जानने के बाद अब आप अपने घर की स्तिथि पर नजर डालिए आप पाते हैं आपके घर में कोई व्यक्ति है जिसके मन में भूत प्रेत, बुरी नजर, टोटके को लेकर गहरा विश्वास है और उन चीजों को हकीकत मानने की वजह से वो डरा हुआ है।
तो आप अब उसके मन से ये भ्रम निकालने के लिए कोई प्रचलित विधि अपनाइए ताकि उसको ये पता चल सके की जो भूत या जो समस्या मुझे हो रही थी वो अब दूर हो चुकी है। पर यदि आपको लगता है आपके द्वारा अपनाई गई विधि से उस व्यक्ति का डर दूर नहीं होता।
तो आप किसी दूसरे समझदार इन्सान की मदद लेकर वो टोटका उस पर अपना सकते हैं। अगर आपको इस काम में हमारी सहायता चाहिए तो आप बेझिझक हमसे इस whatsapp number 8512820608 पर अपने विचार सांझा कर सकते हैं।
#4. जादू टोना, बुरी नजर के पीछे मुख्य कारण है डर।
देखिये इस बात को यकीन करना थोडा मुश्किल जरुर होगा क्योंकी सदियों से हमारे बुजुर्ग, माता पिता इस बात को मानते आये हैं की जादू टोना बुरी नजर ये सब होता है?
पर हकीकत आप जान चुके हैं की ये सब इन्सान को डराने उसे काबू में रखने की विधियाँ हैं। इनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं और इस बात का सबूत यह है की विज्ञान और हमारे शीर्षतम धर्मग्रन्थ वेदांत, श्रीमदभगवदगीता में कहीं भी इन बातों का कोई जिक्र नहीं है।
तो जब धर्म इन बातों को नहीं मानता, जब विज्ञान इन बातों की पुष्टि नहीं करता तो भला हम क्यों मानें इन चीजों को, पर इतना सब कुछ जानने के बाद भी आपको लगता है की जादू टोना सच है तो फिर आप इसी डर में जीते रहेंगे की कोई इंसान आप पर इस तरह का जादू न कर दें।
#5. मात्र जागरूकता हो सकती है अन्धविश्वास की काट।
भारत को अंधविश्वासों का गढ़ कहा जाता है क्योंकी यहाँ लोग मानते ज्यादा हैं जानते कम हैं। कोई भी बात किसी ने कह दी तो हम बजाय उसकी हकीकत जानने के उस चीज़ पर भरोसा कर लेते हैं।
यही कारण है की भूत प्रेत, जादू टोना जैसी चीजों के नाम पर जितना भारत में लोग डरते हैं उतना दुनिया के किसी भी देश में लोग नहीं डरते।
और जो बात, जो सच्चाई हमने आपके साथ साँझा की है, उसको खुद समझने के साथ साथ जब अन्य लोगों तक ये बात नहीं पहुँचती तब तक हम अंधविश्वासों में ही जीते रहेंगे।
और वो सब हरकतें करेंगे जिससे हमारी समस्या कम होने की बजाय और बढती जाएगी। इसका सबसे सटीक उदहारण यह है की जो लोग मानते हैं की भूत प्रेत ये सब चीजें सच्ची होती हैं वो फिर उन जगहों पर जाने से, वो काम करने से बचते हैं जिससे की वो भूत उनके भीतर न आ सके।
एक तरह से वो अपनी ही मान्यताओं में फंसकर रह जाते हैं वो अपने ही विचारों में कैद रहकर एक आजाद जिन्दगी से वंचित हो जाते हैं और खुद तो वो फंसते ही हैं जिस संतान को वो जन्म देते हैं उसे भी अन्धविश्वासी बना देते हैं।
पढ़ें: अन्धविश्वास को दूर करने के उपाय
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नजर उतारने का सही तरीका कौन सा है? अब आप भली भाँती जान गए होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में अभी भी कोई प्रश्न बाकी है तो इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर साँझा करें, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर करना बिलकुल मत भूलिए।