गाड़ी खरीदने का शुभ दिन 2023 | जानें सच्चाई!

कई लोगों का बचपन से कार, बाइक खरीदने का सपना होता है अगर आप भी इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए गाड़ी खरीदने का शुभ दिन 2023 में जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

गाड़ी खरीदने का शुभ दिन 2023

आज के समय में अपना खुद का वाहन होना एक जरूरत जैसी बन चुका है वहीँ कई सारे लोग शौक के लिए भी गाडी खरीदते हैं।

लेकिन मान्यताओं के अनुसार शुभ दिन के मौके पर गाडी खरीदने से धन की प्राप्ति के योग बनते हैं तो वहीँ किसी अशुभ दिन पर गाडी खरीदने से अप्रिय घटना घटने के संकेत होते हैं।

अतः इस कामना के साथ की नयी गाडी लेने से जिन्दगी में खुशियाँ आएँगी, ऐसे में बहुत सारे लोग नयी गाडी खरीदने के लिए किसी पंडित या ज्योतिष से सम्पर्क करते हैं।

तो इस लेख में हम गाडी खरीदने के बारे में ज्योतिष शास्त्र की राय तो जानेंगे ही साथ में हम आपको एक सीक्रेट भी बतायेंगे ताकि आपका गाडी खरीदने का फैसल सही साबित हो सके।

गाड़ी खरीदने का शुभ दिन 2023 में कौन सा है? 

हिन्दू पंचांग के अनुसार सप्ताह में सोम, मंगल, गुरु,शुक्र और रविवार का दिन दुपहिया या चौपहिया वाहन खरीदने के लिए शुभ माना जाता है।

हालाँकि यदि हम ज्योतिष शास्त्र के नजरिये से देखें तो वहां वाहन खरीदने को लेकर कही सारी बातें लिखी है, जैसे किस राशी के लोगों को कौन सी गाडी खरीदनी चाहिए, किस रंग की और कब लेनी चाहिए इत्यादि।

साथ ही ज्योतिष शास्त्र में वाहन खरीदने को लेकर शुभ लग्न, नक्षत्र इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

इस विषय पर ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है ये जानने के लिए इन्टरनेट पर तमाम ऐसे वीडियोस/ लेख मिल जायेंगे जहाँ वाहन खरीदने की शुभ तिथि को लेकर कई सारे लोग कई तरह की बातें करते दिखाई देंगे।

उन बातों को सुनकर पल भर के लिए आपको ये भी लग सकता है की मुझे क्या करना चाहिए?

इसलिए आज का हमारा यह लेख बाकी सभी लोगों से अलग इसीलिए है क्योंकि इस लेख में हमने ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है क्या नहीं?

इस बात की चर्चा करने की बजाय आपके प्रश्न का सटीक जवाब देने की कोशिश की है, ताकि आप अपनी बुद्धि से सही फैसला ले सके और आगे चलकर आपको इसका लाभ मिल सके।

देखिये सच्चाई ये है की भले ज्योतिष शास्त्र में वाहन खरीदने को लेकर अनेक तरह की बातें कही गई हों।

आज अधिकांश लोग इन सब बातों को ध्यान में रखे बिना अपना पसंदीदा वाहन खरीद रहे हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है की हमें किन लोगों का अनुकरण करना चाहिए।

क्या हमें उन लोगों के साथ चलना चाहिए जो ज्योतिष शास्त्र में लिखी बातों की परवाह किये बिना अपना वाहन खरीद लेते हैं या फिर हमें ज्योतिष के हिसाब से चलना चाहिए।

 गाड़ी खरीदने का शुभ दिन कैसे पता करें? 

देखिये नए, पुराने किसी भी तरह के वाहन को खरीदने का शुभ मुहूर्त जानने का अर्थात शुभ तिथि पता करने का सबसे आसान और एकमात्र रास्ता है “अपनी समझ”

जी हाँ, अपनी समझ से हमारा आशय है समझदारी से, ईमानदारी से है, आप जब वाहन खरीदने का फैसला लें, वही दिन शुभ है।

उदाहरण के लिए मैं देख रहा हूँ की अभी जो मैं काम कर रहा हूँ उस काम में मुझे वाहन की सख्त जरूरत है और मेरे पास वाहन खरीदने के लिए पर्याप्त उम्र है, पैसा है और मैं उसे अपने पास रख सकता हूँ।

तो ऐसी स्तिथि में जिस भी समय मैं नया वाहन खरीदकर घर ले आऊं वो समय ही मेरे लिए शुभ कहलायेगा।

पर यदि मैं देख रहा हूँ की मुझे वाहन की कोई खास जरूरत नहीं, मैं बस दूसरों की देखा देखी नयी गाडी, बाइक खरीदने की सोच रहा हूँ, मेरे पास उसे खरीदने के भी पैसे नहीं है।

तो ऐसी स्तिथि में भी यदि जबरदस्ती मैं कहीं से गाडी खरीदकर घर में ला रहा हूँ तो चाहे उस दिन नवरात्रि जैसा कोई पावन पर्व क्यों न हो मेरे लिए उस गाडी को खरीदना शुभ नहीं माना जायेगा।

अर्थात कहने का मतलब है सच्चाई और ईमानदारी के बल पर आप कोई गाडी खरीदो तो शुभ है लेकिन अगर जरूरत न होने पर भी, बेवजह किसी शुभ दिन पर गाडी खरीदना भी अशुभ होगी।

अतः इसी बात से आप ये भी समझ सकते हैं की सोमवार हो या शुक्रवार दिन शुभ नहीं होते बल्कि आपकी नियत शुभ होनी चाहिए। नियत ठीक है तो हो सकता है बड़ी मंहंगी गाडी खरीदना भी शुभ हो सकता है।

लेकिन अगर इरादा ठीक नहीं है, नियत ऐसी है जो कहती है की दुनिया को छोडो, बस अपना ध्यान रखो तो इस सोच से तो आप चाहे कोई गाडी खरीदो या कुछ और सब कुछ अशुभ होगा।

संक्षेप में कहें तो यदि गाडी खरीदने से आप एक बेहतर इन्सान बनते हों, आपके जीवन में शांति आती हो और आप जीवन में कोई बेहतर काम कर पाने की क्षमता प्राप्त करते हैं तो बिलकुल वर्ष के किसी भी दिन, किसी भी समय गाडी खरीदना शुभ है।

लेकिन इसके विपरीत गाडी खरीदकर यदि आप और ज्यादा दुखी और परेशान हो जाते हैं, आप पहले से भी ज्यादा अशांत और झूठे इन्सान बन जाते हैं तो ऐसी स्तिथि में गाडी खरीदना निश्चित रूप से अशुभ है।

अब हमें उम्मीद है आप जान गए होंगे की ज्योतिष शास्त्र में लिखी गई सौ बातों को मानने से कहीं ज्यादा बेहतर है की आप अपनी समझदारी से जिन्दगी में कोई फैसला लें जिससे आप बेवजह तकलीफें खाने से बचेंगे।

अब कई लोगों के मन में सवाल आ सकता है की कहीं ज्योतिष या पंडित की बात नहीं मानी तो इससे जिन्दगी में कुछ अशुभ तो नहीं हो जायेगा?

आइये इस प्रश्न पर बारिकी से चर्चा करते हैं।

धर्म के मुताबिक गाडी खरीदने को लेकर शुभ दिन कौन सा है?

देखिये धर्म का सम्बन्ध संसार की वस्तुओं से नहीं अपितु संसार को देखने वाले मनुष्य से होता है। धर्म का सम्बन्ध मनुष्य के मन से होता है क्योंकी इसी मन के कारण ही वह दुखी होता है, क्रोधित होता है।

अतः हमें कौन से काम करने चाहिए, कौन से नहीं, क्या खरीदना चाहिए क्या नहीं? कब बाल काटने चाहिए कब नाखून काटने चाहिए इन बातों से धर्म का कोई सम्बन्ध नहीं होता।

धर्म का सिर्फ और सिर्फ एक उद्देश्य है इन्सान के मन को शान्ति तक लेकर जाना। और मन शांत और आनन्दित कब होता है ये जान्ने के लिए आपको सनातन धर्म की केन्द्रीय पुस्तक उपनिषद पढनी चाहिए।

पढ़ें: उपनिषद क्या है?

और उपनिषदों को पढने पर आप पाएंगे की वहां कहीं पर वाहन खरीदने चाहिए या नहीं इस बात का वर्णन नहीं किया गया है।

सनातन धर्म बहुत पुराना है और गाडी का अविष्कार तो महज कुछ सैकड़ों वर्ष पूर्व हुआ था। अतः धर्मग्रन्थों में कहीं पर भी गाडी का वर्णन भला कैसे हो सकता है? ये बात तो आप स्वयं सोच सकते हैं।

तो ये कहना की ये बात धार्मिक है तो ये झूठ है। ठीक वैसे जैसे कोई कहे की कंप्यूटर खरीदने का धर्म से सम्बन्ध है तो आप मानेंगे नहीं न।

आप कम्प्यूटर भी तभी खरीदेंगे न जब आपको जरूरत महसूस होगी आप तिथि, वार या किसी ज्योतिष के पास थोड़ी जाओगे। उसी तरह गाडी भी एक मशीन है उसके लिए वार, तिथि से ज्यादा जरूरी है उसकी आवश्यकता को समझना।

देखिये अंतिम बात समझिये, धर्म कहता है संसार की कोई भी वस्तु अगर तुम्हें शांति तक सच्चाई तक ले जाती है तो फिर वो वस्तु आपके काम की है, फिर चाहे वो गाडी हो या फिर कुछ और।

लेकिन अगर कोई चीज़ आपको अशांत, उत्तेजित, परेशान कर दे तो फिर चाहे वह गाडी ही क्यों न हो तो जानियेगा की वो बेकार की चीज़ है।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

सपने में कच्चा दूध देखना शुभ या अशुभ| जानें सच्चाई!

13 नंबर का रहस्य| जानें इस ख़ास नम्बर की सच्चाई!

धर्म और विज्ञान में क्या अंतर है? जानें इनके बीच सही सम्बन्ध

अंतिम शब्द  

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद गाड़ी खरीदने का शुभ दिन कौन सा है अब आप भली भाँती जान गए होंगे, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो इस हेल्पलाइन नम्बर 8512820608 पर सांझा करें, साथ ही लेख से जुडा मन में कोई प्रश्न बाकी है तो उसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment