हनुमान चालीसा के ये अद्भुत चमत्कार| जानें सच्चाई!

वे लोग जो हनुमान जी के परम भक्त हैं, उनकी दृष्टि में हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभकारी होता है। अगर आप भी हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा के चमत्कार जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

हनुमान चालीसा के चमत्कार

एक योद्धा के रूप में हनुमान जी जितने बली और पराक्रमी थे, हृदय से वे इतने ही कोमल और दयालु थे। इसलिए रामायण में हनुमान जी का किरदार बच्चे तो बच्चे बड़ों को भी बेहद पसंद आता है।

इसलिये कहते हैं जो राम को पाना चाहता है वो हनुमान जी का सेवक बन जाए क्योंकि राम जी स्वयं हनुमान जी से कहते हैं “तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई” यानी तुम मुझे मेरे छोटे भाई भरत की तरह ही प्रिय हो।

अतः हनुमान जी को खुश करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए आपको हनुमान चालीसा का पाठ किस तरह करना चाहिए? आइये जानते हैं।

हनुमान चालीसा के चमत्कार| मिलेंगे अचूक फायदे!

मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करता है वह भूत प्रेत, टोने टोटके जैसे उपरी प्रभावों से मुक्त होता है।

इसके साथ ही इस महाकाव्य की चौपाइयों के निरंतर पाठ से इन्सान को पितृ दोष, मंगल दोष जैसी स्तिथियों का सामना नहीं करना पड़ता।

यही नहीं इन्टरनेट पर आपको ये भी बताया जायेगा की अगर आपकी कोई अधूरी इच्छा लम्बे समय से पूरी नहीं हो रही है तो नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करके आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।

पर सवाल ये है की क्या सच में हनुमान चालीसा का पाठ करने से ये लाभ मिलते हैं या फिर सच्चाई कुछ और है?

देखिये सच्चाई कुछ और है जिस तरह के हम चमत्कारों की उम्मीद हनुमान जी से करते हैं वैसे लाभ वो हमें कभी दे ही नहीं सकते।

उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति को जीवन में रुपया पैसा कमाना है तो उसे नौकरी या व्यापार में मेहनत करनी होगी तभी जाकर उसे धन की पूर्ती होगी।

वो व्यक्ति जो कुछ काम ही नहीं करेगा वो कितना भी हनुमान चलीसा का पाठ कर दे उसे धन नहीं मिलेगा। जी हां, अब सवाल आता है की जब हनुमान चालीसा के पाठ से इन्सान की कोई इच्छा ही पूरी नहीं होती तो फिर ये पाठ क्यों लाभदाई है?

हनुमान चालीसा के 7 बड़े चमत्कार | जरुर आजमायें!

देखिये निश्चित रूप से हनुमान चालीसा के पाठ से चमत्कार होते हैं पर ऐसे नहीं जैसे हम सोचते हैं, बल्कि कैसे और कब हनुमान जी हमें चमत्कार दिखाते हैं आइये 7 चरणों के माध्यम से समझते हैं।

#1. हनुमान जी के जीवन को समझें।

सर्वप्रथम जीवन में हनुमान जी का आशीवार्द पाना है तो हनुमान जी के जीवन को पढ़िए, और पढना इस अर्थ में नहीं है की हनुमान जी की कहानी पढ़ ली। पढने का अर्थ है उनके मर्म को समझिये।

किस तरह देह से वानर होने के बाद भी उनके मन में राम के प्रति कितना सम्मान था। वे वीर थे, पराक्रमी थे, चाहते तो आराम से बुराई का यानी रावण का साथ दे सकते थे।

और बुद्धि उनकी इतनी तीव्र थी की किसी भी दुश्मन को कुटिलता से हरा सकते थे।

पर बल से, बुद्धि से तेज होने के बावजूद उन्होंने अपना जीवन राम जी के चरणों में समर्पित किया।

हनुमान जी के चरित्र में कई ऐसी खूबियाँ थी जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं की एक वानर के रूप में जब उन्होंने इतना कुछ कर दिया तो क्या हम सच्चाई की दिशा में छोटा सा भी प्रयास नहीं कर सकते।

अतः वे लोग जो जीवन में वाकई राम जी की या हनुमान जी की भक्ति करते हैं और हनुमान चालीसा जपते हैं उन्हें हम कहेंगे की पहले जरा बारीकी से हनुमान जी को समझ तो लीजिये। ऐसा करने से हनुमान जी के प्रति भक्ति भाव और बढ़ जायगा।

और फिर देखिये आगे आगे क्या होता है जीवन में चमत्कार।

#2. सच्चाई के प्रति उनकी निष्ठा को देखें।

जिस तरह हम इंसानों के पास ये विकल्प हमेशा मौजूद होता है की हम सच्चाई को समर्पित हो जाये या फिर किसी झूठे व्यक्ति का साथ दे दें।

इसी तरह हनुमान जी के पास भी ये विकल्प मौजूद था पर चूँकि हनुमान जी ज्ञानी थे, समझदार थे अतः उन्होंने राम जी का साथ दिया।

क्योंकि वो समझते थे की सच्चाई का साथ देने वाला व्यक्ति कभी दुनिया में हार नहीं सकता। अतः राम जी को सच्चाई का प्रतीक मानकर वे हमेशा उनकी नौकरी करते रहे।

हनुमान जी असल मायने में एक सच्चे सेवक थे उनका जीवन हमें बताता है की हमारे पास संसाधन के रूप में जो कुछ भी है चाहे वो अच्छा शरीर हो, बुद्धि हो, धन दौलत हो जो कुछ भी है हम उसे राम के चरणों में अर्पित करें।

राम की सेवा में अपने संसाधनों को लगाने का अर्थ है की जो काम सच्चा है, महत्वपूर्ण है उस काम में अगर हम अपना समय, उर्जा, पैसा और अपने संसाधनों को झोंक देते हैं तो समझ लीजिये हमने भी हनुमान जी की भाँती हमना जीवन सच्चाई को समर्पित कर दिया।

तो जो व्यक्ति वाकई हनुमान जी के चमत्कारों को जीवन में पाना चाहता है उसे जरा अपने डर, लालच को किनारे रख के सत्य की सेवा में काम करना होगा। फिर धीरे धीर उसे स्वयं अहसास हो जायेगा की हनुमान जी इतने ख़ास कैसे हैं।

पढ़ें: जिन्दगी में क्या करना चाहिए? जीवन में करने योग्य क्या है?

#3. राम जी के चरणों में गिरकर होगा चमत्कार।

हम सभी का मन अक्सर गिरता रहता है वो कभी पैसों के आगे झुक जाता है तो कभी कुछ खो जाने के डर से  गलत जगह झुकता है। आपको दुनिया में एक से एक मिल जायेगे जो अपने लालच और डर के लिए घटिया से घटिया काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

पर हनुमान जी हमें संदेश दे रहे हैं की रुपया पैसा, मान सम्मान जिनके पीछे तुम अपनी जिन्दगी लगा रहे हो वो तुम्हें मिल भी गया तो काम नहीं आएगा ठीक वैसे जैसे रावण के पास अथाह धन था चारों तरफ उसकी ख्याति थी पर अंत में सच्चाई के विरुद्ध खड़े होकर उसने सब कुछ गवा दिया।

तो अगर असल मायनों में यदि आपको राम से प्रेम है तो न तो चौबीस घंटे राम नाम जपना काम आएगा और न ही कुछ और। काम तो सिर्फ हनुमान जी की सीख आएगी जो कहती है की शांति, प्रेम चाहिए अपने जीवन में तो सच्चाई का दास बन जाइए।

कोई भी ऐसे काम को अपना लक्ष्य बना लीजिये जिससे लोगों की भलाई होती है, फिर उस काम में पूरी तरह खुद को समर्पित कर दें फिर देखिये जिन्दगी में नयी चुनौतियाँ भी आएँगी और उन चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत भी खुद ब खुद पैदा हो जाएगी।

#4. हनुमान चालीसा को समझने से होगा अचूक चमत्कार।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर||

हनुमान चालीसा की अनेक ऐसी चौपाइयां हैं जिनका पाठ कम उम्र से ही बच्चों को हिन्दू परिवारों में होता आ रहा है और यहाँ तक की बड़े होने के बाद भी लोग करते हैं।

अब यहाँ दो बातें समझनी जरूरी है पहली बात ये है की बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है जिस तरह मन्त्रों में कुछ ख़ास शक्तियाँ होती हैं उसी तरह हनुमान जी की चौपाइयों में भी कुछ ऐसी अनूठी बात है।

जिन चौपाइयों का जप करने मात्र से इन्सान को जीवन में कष्ट मिटते हैं, भूत प्रेत नहीं दिखते इत्यादि।

तो देखिये ऐसा कुछ नहीं है वाकई वो चौपाइयां बहुत खास हैं, उनमे मौजूद बात बेहद पवित्र है जो समझ गया उस बात को वो तर जायेगा लेकिन ये कहना की तोते की भाँती उन चौपाइयों को रट लेने से कुछ फायदा होगा तो ऐसा नही है।

अगर वाकई हनुमान चालीसा से लाभ लेना है तो आपको एक एक चौपाई का अर्थ समझना होगा, नीचे हमने एक ख़ास विडियो आपके साथ साँझा किया है जिसमें हनुमान चालीसा का वास्तविक अर्थ बताया है।

आपसे निवेदन है इस विडियो को जरा ध्यान से देखिएगा।

#5. हनुमान जी जगायेंगे आपको बेहोशी से।

हनुमान जी के विशेष चमत्कार जब होते हैं तो जीवन में आनन्द, शांति और प्रेम आने लगता है। तो अगर आप चाहते हैं आपके जीवन में भी ये चमत्कार घटित हो तो हनुमान जी आपके जीवन में अलार्म की तरह होने चाहिए।

जी हाँ कभी आपने सोचा है की भारत में जगह जगह पर मंदिर मूर्तियाँ, क्यों हैं ये क्या दर्शाना चाहती हैं। देखिये ये मन्दिर, घंटियाँ और सब एक प्रतीक हैं जो हमें किसी ऊँची बात को बताते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपको राह चलते हनुमान जी का मंदिर दिख रहा है तो इसका ये अर्थ नहीं की यहाँ कभी हनुमान जी आये होंगे जी नहीं इसका अर्थ है की जैसे ही हमें हनुमान जी दिखे तो हम ये सोच लें की जिस तरह उन्होंने सच्चाई का साथ दिया।

इसी तरह हमारा भी कर्तव्य है अपने जीवन को सच्चाई को समर्पित करें, हम कुछ ऐसा करें जो सच्चा हो, सुन्दर हो, किसी ऐसे अभियान का हिस्सा बनें जो आज के समय में बेहद महत्वपूर्ण हो।

अब सिर्फ अपने पेट और शरीर की जरुरतों को पूरा करने में ही इस जन्म को न गवा दें। हम झूठ और लालच के खातिर सच्चाई को त्याग न दें ये बड़ी बात हनुमान जी की मूर्ती हमें संदेश देती है।

पर जो लोग इन मूर्तियों और मन्दिरों का अर्थ नहीं जानते, वो कभी सही राह में आगे नहीं बढ़ पाते और जीवन व्यर्थ गवा देते हैं।

#6. हनुमान जी देंगे दर्शन अगर करेंगे इस तरह याद।

अगर आप चाहते हैं वाकई हनुमान जी के चमत्कार से वो आपको कभी दर्शन दें तो इसका एक ही तरीका है उनके गुणों का आपके भीतर समा जाना।

हनुमान जी के पदचिन्हों पर चलकर यानी सच्चाई का सेवक बनकर जीवन में असीम शांति, मन में प्रेम और मनुष्यों और जानवरों के प्रति करुणा का भाव रहता है।

और एक कठिन लेकिन सही काम को करने के बावजूद मन में एक हास्य का भाव रहता है तो समझ लीजिये हनुमान जी आपके दिल में समा चुके हैं।

पर वे लोग जो हनुमान जी की कही बातों का उनके द्वारा दी गई शिक्षा का अनुसरण नहीं करते और सोचते हैं की हनुमान जी उनके काम आयेंगे तो ऐसा कभी नहीं होने वाला है।

#7. जन्म सार्थक हो जायेगा हनुमान जी के चमत्कार से।

वे लोग जिन्हें भली भांति पता है की मनुष्य जन्म अनमोल है और वो इस जन्म को गवाना नहीं चाहते ऐसे लोगों को हनुमान जी का जीवन सिखाता है की आपका जीवन किस दिशा में जायेगा ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है

अगर आपकी जिन्दगी में लालच और डर बहुत हावी रहता है, आप न चाहते हुए भी गलत चीज़ों की तरफ बढ़ जाते हैं तो हनुमान जी ही आपको भवसागर से मुक्ति दिला सकते हैं।

हनुमान जी का सम्पूर्ण जीवन बताता है की जीना है तो सच्चाई के साथ जियो, अधर्म के साथ, झूठ के साथ जीने से मनुष्य को दुःख और निराशा मिलती है।

पर वे लोग जो जीवन में सच के साथ चलते हैं उन्हें झूठी उम्मीदों के सहारे जीना नहीं पड़ता। इसलिए कहा गया है जो राम नाम भजता है यानी जो राम के साथ होता है वो इस जगत में शान से जीता है।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद हनुमान चालीसा के चमत्कार अब आप भली भांति समझ गये होंगे। इस लेख को पढने के बाद कोई प्रश्न है तो आप बेझिझक इस whatsapp हेल्पलाइन 8512820608 पर अपने विचारों को बेझिझक सांझा कर सकते हैं। साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment