घर को नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए? कारगर उपाय

पैसे का नुकसान होना, परिवार के सदस्यों की तबियत खराब होना, घर में सदा अशांति का माहौल होने पर हम कहते हैं की इस घर को किसी की नजर लग गई। ऐसे में घर को नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

घर को नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए

इस सवाल का जवाब पता करना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकी आज भी देश में हजारों ऐसे लोग हैं जो अपनी इस समस्या के समाधान के लिए यहाँ वहां भटकते फिरते हैं। वो कभी पंडितों के पास तो कभी तांत्रिकों के पास जाते हैं।

और कई सारी विधियों का उपयोग करते हैं जिससे की घर में हो रही समस्याएं मिट जाएँ। पर ऐसा नही हो पाता ऐसे ही दुखी लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ये लेख लिखा गया है।

Note: जो जानकारी आपके साथ सांझा कर रहे हैं, वह गोपनीय है और कहीं भी आपको नहीं मिलेगी। अतः आपसे उम्मीद और एकमात्र निवेदन है की आप प्रत्येक बात को समझेंगे और बुरी नजर से अपने घर को मुक्त करेंगे।

घर को नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

यदि आपको लगता है हम आपको वही पुराने घिसे पिटे नींबू मिर्ची के टोटके बताकर घर को बुरी नजर से राहत देने का कोई फार्मूला बताने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकी अधिकतर इस तरह के टोटके उन्हीं लोगों को बताये जाते हैं जिन्हें कुछ समय के लिए राहत चाहिए होती है।

ठीक वैसे, जैसे कैंसर से पीड़ित किसी व्यक्ति को आप कोई पेनकिलर दे दें तो थोड़ी देर के लिए उसे दर्द से सम्भव है राहत जरुर मिल जाये पर अगर उसकी समस्या को जड़ से खत्म करना है तो फिर पूरा उपचार करना होगा।

और हम चाहते हैं आपको पूरी तरह राहत मिले इस कार्य के लिए हमने इस हेल्पलाइन सेवा को भी शुरू किया है जिससे की आप मन में आ रहे किसी तरह के सवालों को whatsapp नम्बर 8512820608 पर सांझा कर सकते हैं।

#1. परिवार के मुखिया को बुरी नजर का सच बताएं।

घर को बुरी नजर से बचाने की ये प्रक्रिया शुरू होती है आपके समझने से। देखिये प्राचीन समय से ही टोने टोटके का इस्तेमाल मनुष्य के मन में डर पैदा करने के लिए किया जाता रहा है।

जब आप किसी को डराने में कामयाब हो जाते हैं तो अब आप उस इन्सान से जो चाहे वो करवा सकते हैं

और यदि मैं आपसे कहूँ की बुरी नजर लगने की जो ये प्रथा है ये भी महज लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल की जा रही है तो क्या आप यकीन करेंगे?

शायद नहीं, आप कहेंगे सच में बुरी नजर लोगों की होती है और जब वह किसी को लग जाती है तो उससे इंसान बीमार हो जाता है, रोने चिल्लाने और अजीब सी हरकतें करने लगता है।

यानि की आप कहने लगेंगे की बुरी नजर लगने के लक्षण साफ़ साफ दिखाई देते हैं।

पर सच्चाई तो ये है की इंसान जैसा मानता है वैसा ही वो बन जाता है। ठीक वैसे जैसे किसी को भूतों पर यकीन हो तो रात को अकेले चलने पर उसके मन में ये डर रहेगा की कहीं भूत मुझे कोई नुकसान न कर दें।

#2. नींबू मिर्ची से नहीं आपकी मान्यता से आप बचेंगे।

ठीक इसी तरह वे लोग जो कहते हैं की बुरी नजर लगने से इन्सान की तबियत खराब हो जाती है तो जैसे ही उन्हें किसी पर यह शक होता है की उसने मुझे बुरी नजर लगा दी है।

तो फिर उसकी तबियत और उसका व्यवहार सब कुछ बदलने लगता है। वो अजीब सी हरकतें करता है क्योंकी उसका मन उसे इस बात से डराता है की किसी ने उसे बुरी नजर लगाईं है।

तो नींबू मिर्च, चप्पल, कपूर या कोई भी आइटम आपके घर को नजर लगने से नहीं रोक सकता। आपकी परेशानी तो तभी ठीक होगी जब आप ये स्वीकार करेंगे की ये सब अन्धविश्वास है, लोगों को डराकर उन्हें अपने वश में करने का पुराना तरीका है।

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, भगवान ने हम सभी को एकसमान बनाया है तो किसी में ऐसी शक्ति नहीं है की वो दूसरों को देखकर किसी का बुरा कर सके, किसी में इतनी ताकत नहीं है की वो मन्त्र मारकर किसी के घर में क्लेश करवा सके।

जब आप ये सच जान लेते हैं और उसी को स्वीकार कर जीवन जीते हैं तो जिन्दगी में कोई भी कितने भी टोटके क्यों न कर ले आप पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

तो समझिएगा की परेशानी आपको है तो समाधान भी आपके भीतर है, जैसे ही आप भूत प्रेत, जादू टोना, झाड फूँक और ये बुरी नजर इत्यादि पर यकीन रखना बंद कर देंगे आपके घर को या परिवार में किसी सदस्य को बुरी नजर नही लगेगी।

पढ़ें: जादू टोना सच है क्या | जानें सच्चाई!

#3. भ्रम का कोई इलाज सम्भव नहीं।

हम ऐसे लोग हैं जो सच्चाई में नहीं भ्रम में जीते हैं। हम बिना कोई सबूत पाए उन चीजों पर जल्दी से भरोसा कर लेते हैं जो है ही नहीं।

और दुर्भाग्य ये है की संसार में हर चीज़ का इलाज सम्भव है भ्रम का नहीं, कोई इन्सान बीमार है तो उसे स्वस्थ्य करने के लिए दवाई दी जा सकती है।

पर जो इन्सान किसी ऐसी चीज़ पर भरोसा करके बैठ गया हो जो है ही नहीं उसे आप कौन सी दवाई दे पाएंगे।

उसे तो बस समझाया जा सकता है की जो तू सोच रहा है उसमें सच्चाई नहीं है। अगर बुरी नजर जैसा कुछ होता तो विज्ञान हमें बताता न की किन इंसानों की आँखें विशेष होती है या फिर किसी धार्मिक ग्रन्थ में तो ये लिखा होता।

पर जो बात है ही नहीं उसे पकड कर बैठने से तो अपना ही नुकसान होगा।

#4. परिवार के मन से डर निकालें।

इस प्रकार जब आप घर के अन्य सदस्यों को भी समझायेंगे की भूत प्रेत जादू टोना ये सब इन्सान को डराने की विधि हैं।

इनको हकीकत जान लेने से इन्सान की बड़ी दुर्दशा हो जाती है तो इन चीजों पर भरोसा करना छोड़ दो। तो सम्भव है वो भी वर्षों से बनाई गई अपनी इस मान्यता को तोड़ दे।

वो भी कहें की अब हम नहीं डरेंगे हम चुपचाप वो कर्म करेंगे जो करना चाहिए। ये पड़ोस, रिश्तेदारी और ये समाज हमें कितना भी कह दें की तुम पर किसी ने टोटका किया है हम उसे नहीं मानेंगे।

हमारी जिन्दगी में जो भी तकलीफें आयेंगी उन्हें हम हंसकर सहेंगे। पर किसी की भी झूठी बात पर यकीन नहीं करेंगे। तो इस प्रकार उनके लिए घर को नजर से बचाने का आसान उपाय मिल जाता है।

उन्हें किसी भी तांत्रिक, बाबा या ज्योतिष के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

#5. घर में राम और कृष्ण को सम्मान दें।

कहने को तो हम हिन्दू हैं और हम 50 तरह की परम्पराओं का पालन करते हैं पर वास्तव में हमारे मन में न तो श्री राम के लिए सम्मान है और न ही भगवान कृष्ण के लिए।

देखिये सम्मान करने का अर्थ किसी को हाथ जोड़ना नहीं अपितु उनके जीवन से सीख लेकर ख़ास बातों को अपने जीवन में लागू करना होता है।

पर आप देखिये राम जो हमें सिखा गये क्या हमने वो सीखा? हमारे भीतर क्या जरा भी सच्चाई के लिए प्रेम है? क्या हमने राम जी से त्याग, प्रेम और मर्यादा सीखी।

शायद नहीं अगर ऐसा किया होता तो हमारा जीवन दूसरा होता हम जितने तंग और परेशान रहते हैं वैसा कभी न होता।

ठीक इसी तरह श्री कृष्ण को हम बालगोपाल के रूप में तो पूजते हैं पर उन्होंने जो हमें भगवदगीता के रूप में जीवन शास्त्र दिया है उस शास्त्र को हम कभी खोलकर पढ़ते भी नहीं।

तो जब राम की नहीं सुनते, हम कृष्ण को जीवन में कोई स्थान नहीं देते तो फिर हम उन लोगों के आगे सर झुकाने को मजबूर रहते हैं जो झूठे और मक्कार लोग हैं। भाई जिन्दगी जी रहे हो तो किसी की तो सुननी पड़ेगी न

या तो कृष्ण की सुन लो या फिर समाज में जो झूठ और अन्धविश्वास फैला रहे हैं उन लोगों की यह उलटी बातें मान लो। दुर्भाग्य से हम समाज की सुन लेते हैं पर श्री कृष्ण की नहीं।

 

अन्धविश्वास हटाने के 6 उपाय

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद हमें आशा है घर को नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए? कुछ कारगर उपाय आपको मालूम हो गए होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई प्रश्न है तो 8512820608 पर साँझा करें साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment