हमारे शरीर में अनेक अंग हैं जो समय समय पर फडकते रहते हैं ऐसे में नाक का फड़कना कैसा होता है? क्या ये घटना शुभ होती है या फिर नहीं, आइये इस समस्या के कारण से लेकर समाधान तक जानते हैं।
लोगों के बीच अकसर ये मान्यता रहती है की शरीर का कोई भी हिस्सा फिर चाहे वो आँख, नाक, कान इत्यादि कुछ भी हो उसका फड़कना इन्सान को शुभ या अशुभ घटना घटने के संकेत देता है।
अब समस्या ये है की जो लोग इन चीज़ों पर गहराई से विश्वास करते हैं वे लोग तत्काल अंग फडकने पर या तो खुश होने लगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की अब मेरी जिन्दगी में कुछ होने वाला है।
या फिर ये भी होता है की किसी अंग के फडकने से अचानक वो मायूस हो जाते हैं, उनका मूड ऑफ हो जाता है। पर इससे पहले की आप किसी बात के संकेत जानकर खुश या दुःखी हो जाएँ आपके लिए कुछ बातों को समझना जरूरी हो जाता है।
Note: इस लेख को हमने 2 भागों में बांटा है प्रथम भाग में हम पुरानी मान्यताओं के बारे में जानेंगे। जबकि दूसरे भाग में हम एक सीक्रेट आपको बतायेंगे तो आपसे निवेदन रहेगा इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
नाक का फड़कना कैसा होता है? जानें सच्चाई।
अंग शास्त्र जिसे सामुद्रिक शास्त्र भी कहा जाता है, की मान्यताओं के अनुसार नाक का फडकना अच्छे/बुरे दोनों तरह की घटनाओं के संकेत देता है, जहाँ बाईं नाक का फडकना इज्जत-प्रतिष्ठा का सूचक होता है।
तो वहीँ दाई नाक इन्सान की जिन्दगी में अपार धन दौलत लेकर आने का ईशारा करती है। अर्थात अंग शास्त्र की मानें तो जब इन्सान की नाक का बायाँ हिस्सा अचानक फडकने लगता है तो ऐसे में उस व्यक्ति के समाज, परिवार में मान सम्मान बढ़ने की आशंका होती है।
यानी वो इन्सान जल्द ही ऐसा काम करने वाला है, या फिर उसे किसी पुराने कर्मों का ऐसा फल मिलने वाला होता है जिससे की उसकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
जबकि नाक के दायें हिस्से के फडकने का अर्थ है की इन्सान की जिन्दगी में पैसे से जुडी परेशानियाँ खत्म होने वाली हैं और उसे जल्द ही इनाम के तौर पर बड़ी धनराशी प्राप्त होने की संभावनाएं होती हैं।
यही नहीं अंग शास्त्र हमें ये भी बताता है की नाक के अन्य हिस्सों जैसे नथुने या नाक की झड़ के फडकने का इन्सान की जिन्दगी पर क्या फर्क पड़ता है?
नथुने फडकना कैसा होता है?
अंग शास्त्र की मानें तो जिस इन्सान की नाक का आन्तरिक हिस्सा अथवा नथुने फड़कते हैं तो ऐसे इन्सान को खुश होना चाहिए।
क्योंकी माना जाता है जल्द ही उसके जीवन में बिगड़े काम मिलने वाले हैं और जो दुःख की काली घटा उसकी जिनगी में छाई होती है वो समाप्त होने वाली होती है
इसलिए यही कारण है की जो लोग नाक फडकने की घटना को लेकर अक्सर गम्भीर होते हैं उन्हें जैसे ही ये अहसास होता है तो वे खुश होने लगते हैं।
नाक की झड़ फडकने का अर्थ
नासिका के उपरी हिस्से को झड़ कहा जाता है अगर कभी वह फडकने का अहसास मनुष्य को हो तो अंग शास्त्र कहता है की इन्सान को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकी ये दर्शाता है की इन्सान की जिन्दगी में जल्द ही किसी से तकरार, लड़ाई झगड़ा हो सकता है।
अतः जब कभी ऐसा हो तो परेशान न हो, भले ये एक अशुभ संकेत है लेकिन यदि आप सावधानी से जियें। आप बेफालतू किसी से उलझने की गलती न करें तो जीवन में आने वाली इस तरह की समस्याओं से बच सकते हैं।
तो साथियों इस तरह हमने जाना की नाक के फडकने को लेकर अंग शास्त्र क्या मानता है लेकिन जैसा की हमने कहा था लेख के 2nd भाग में हम आपके साथ एक सीक्रेट शेयर करेंगे जिससे आप इस तरह की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
नाक के फड़कने की सच्चाई
देखिये, शरीर में मौजूद किसी भी अंग में छोटा सा दर्द होता है तो क्या हम उस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं? क्या हम उस बारे में सोच विचार करते हैं?
नहीं न, क्योंकि हम भली भाँती जानते हैं की ये समस्या बिना उपचार के खुद ही ठीक हो जाएगी। पर हम ये भूल जाते हैं की शरीर के बाकी हिस्सों की तरह नाक भी शारीरिक अंग है। और उसका फडकना बहुत कॉमन सी बात है।
अगर वो अंग कभी फडकने लगे तो हमें चिंता होने लगती है? हमें लगने लगता है कुछ शगुन या अपशगुन घटना होने वाली है? और ये सोच हमारे भीतर और किसी ने नहीं बल्कि समाज ने और परिवार ने डाली होती है।
लेकिन जरा भी आप मान्यताओं को साइड में रखते हुए यदि अपनी बुद्धि से सोचें तो पाएंगे की नाक के फडकने में कुछ विशेष नहीं होता, ये घटना बहुत सामान्य सी होते हुए भी हमें बहुत कठिन इसीलिए लगती है क्योंकि हम नासमझ होते हैं।
देखिये मैं आपको शत प्रतिशत दावे के साथ कह सकता हूँ की नाक का फडकना न तो शुभ होता है और न अशुभ। ठीक वैसे जैसे शरीर के बाकी हिस्से कभी फडकने लगते हैं ठीक उसी तरह।
पर जब तक इन्सान अपने मन से ये मान्यता नहीं निकालेगा जब तक वह इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेगा तब तक उसे लगेगा नहीं ये बात सामान्य नहीं है।
उदाहरण के लिए जो लोग मानते हैं की नाक फडकने से कुछ अच्छा होता है, उन्हें लगता है की ऐसा होने पर धन की प्राप्ति होती है?
पर भाई धन की प्राप्ति तो तभी होगी न जब आप कुछ ऐसा करें जिससे पैसा मिले। ये तो वही बात है की मैं बेरोजगार हूँ मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं और इस उम्मीद में मैं खुश हूँ की आज मेरी नाक फडकने लगी है तो जिन्दगी में पैसा आयेगा।
अरे भाई पैसा कमाने के लिए मुझे नौकरी/व्यापार करना होगा ये थोड़ी की मुझे अन्धविश्वास पर यकीन करना होगा।
देखिये इस तरह की बातों को मानने से घाटा किसी और का नहीं बल्कि आपका ही है, क्योंकि आप ही गलत चीज़ पर उम्मीद लगाये बैठें हैं। जो इन्सान अपनी नाक को ही इतनी महत्वता देता हो और उसी के सहारे कुछ उम्मीद लगाये बैठा हो।
क्या उसकी उम्मीद पूरी हो सकती है? नहीं न इसलिए न सिर्फ विज्ञान इस तरह की बातों को खारिज करता है बल्कि धर्म भी इन बातों को महत्व नहीं देता।
क्योंकि आज हम धर्म के नाम पर जिन्हें भी पूजते हैं फिर चाहे भगवान कृष्ण हो, श्री राम जी हो या फिर कोई संत कबीर, महात्मा बुद्ध जिन्हें भी दुनिया में सम्मान मिला है क्या उन्होंने कभी इस तरह की बातें की?
नहीं न क्योंकि वो भली भान्ति जानते थे की ये बातें महज अन्धविश्वास हैं। पर चूँकि आज के समय में लोगों को डराकर उन्हें अन्धविश्वासी बनाना ही कई लोगों के लिए पैसे कमाने का जरीया बन चुका है।
अतः ऐसे समय में समझदारी यही है की आप इस तरह की किसी भी बात को मानने से पहले सौ बार सोचें अन्यथा आज आप जिस चीज़ से डर रहे हैं उसी डर को और हवा देने के लिए बाजार में बहुत से लोग बैठे हैं जो आपसे आपका समय और पैसा लेते है।
अगर आपके मन में अभी भी किसी बात का संदेह बाकी है तो बेझिझक आप अपने सवालों को इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर साँझा कर सकते हैं।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ दमन और शमन का वास्तविक अर्थ जानें आपके काम आएगा!
✔ महिला की दाहिनी आंख फड़कने के 100% घरेलू उपाय
✔ मंगलवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए? जानें सच्चाई!
अंतिम शब्द
देश को अन्धविश्वास मुक्त बनाने और उन्हें विज्ञान और वास्तविक धर्म की तरफ ले जाने के मकसद के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें उम्मीद है एक सही और सच्ची जिन्दगी जीने की राह में आप आगे बढ़ेंगे। हमें आशा है नाक का फड़कना कैसा होता है? इस बात की सच्चाई आप जान गए होंगे।
इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो हमारे whatsapp हेल्पलाइन नम्बर पर हमारे साथ साँझा करें, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।