जमीन जल्दी बेचने वाली पूजा | 100% मिलेगी सफलता

अगर आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है और ऐसे समय में आप अपनी प्रोपर्टी, प्लाट, भूमि बेचना चाहते हैं तो इस लेख में आपको जमीन जल्दी बेचने वाली पूजा कौन सी है? बताने जा रहे हैं।

जमीन जल्दी बेचने वाली पूजा

वे लोग जो वास्तु शास्त्र में गहरा यकीन रखते हैं वे सम्बन्धी किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले खूब विचार करते हैं क्योंकी जिस प्रकार जमीन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त का पता होना अनिवार्य होता है।

उसी प्रकार मकान, प्लाट इत्यादि अपनी किसी भी सम्पत्ति को बेचने से पहले शुभ समय का पता होना अनिवार्य होता है, अन्यथा अच्छी कीमत पर जमीन बेचने के बाद भी नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है।

महत्वपूर्ण जानकारी 🖐

जल्दी से जमीन बेचने की कोई कारगर विधि जानना चाहते हैं तो 8512820608 पर whatsapp करें!

अतः सवाल आता है की जमीन बेचने के लिए की जाने वाली पूजा कौन सी है? और कैसे शुभ मुहूर्त पर इस पूजा को सम्पन्न करें, चलिए विस्तार से जानते हैं:

लेकिन हाँ इस लेख में हम आगे बढ़ें उससे पूर्व बता दें लेख के मध्य में कुछ सीक्रेट बातें बताई गई हैं, अतः उन्हें समझने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

जमीन जल्दी बेचने वाली पूजा कौन सी है? 

सही समय पर जमीन न बिकने के कारण होने वाली धन की हानि से इन्सान को बड़ा दुःख होता है, ऐसी स्तिथि में जब आप अपनी प्रोपर्टी को बेचने के लिए किसी पंडित या ज्योतिष से कोई समाधान पूछते हैं।

तो आमतौर पर हर एक ज्ञानी पंडित की राय एक दूसरे से भिन्न होती है, इसी वजह से इस बात की काफी सम्भावना है की आप जिस राज्य या जिले के निवासी हैं वहां बताई गई पूजा की विधि किसी दूसरी जगह से भिन्न होगी।

ऐसी स्तिथि में हम आपको जमीन बेचने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्रचलित विधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अनुसार अपने खाली प्लाट, जमीन में अनार का पौधा लगायें ऐसा करने से हर शनिवार 7 हफ्तों तक भैरव मंदिर में जाकर दिया जलाने से जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होती है।

और जमीन सम्बंधी बाधा दूर होती है, हालाँकि इस तरह की कई विधियाँ हैं जैसे मन्त्र जाप करना, कोई टोटका इत्यादि।

पर हम आपको ये भी कहना चाहेंगे की इन विधियों का प्रयोग करके आज तक कितने लोगों को अपनी जमीन बिकने में मदद मिली है इस बात का कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं है।

तो अब सवाल आता है की जब इस तरह की विधियाँ अपनाने से कोई सफलता मिलने की संभावना नहीं है तो फिर ऐसी स्तिथि में विज्ञान और धर्म आपकी मदद कर सकते हैं।

जमीन जल्दी न बिकने के प्रमुख कारण

इससे पहले की आप जमीन न बिकने के कारण परेशान हो जाएँ, हमारा आपसे निवेदन है की सबसे पहले समस्या की जड़ पता कीजिये उसके बाद आप सही समाधान भी ढूंढ सकते हैं।

जमीन के ने बिकने के पीछे कुछ प्रमुख कारण हमने नीचे बताएं हैं जिनपर आप गौर कर सकते हैं।

  • हो सकता है आपकी जमीन के खरीदार कम हों क्योंकि अभी उस जमीन की कीमत लोगों को पता न हो।
  • सम्भव है जमीन के आसपास स्कूल,अस्पताल जैसी चीजें न हो जिसकी वजह से लोग उस जमीन को न ले रहे हो।
  • जमीन के बारे में अफवाहें उड़ाई गई हों, जैसे जमीन में कोई भूत, प्रेत, आत्मा निवास करती है।
  • जमीन का आकार,बनावट लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता।

तो इस तरह जब आप ध्यान से सोचेंगे समझेंगे तो आपको जमीन न बिकने का कारण मालूम होगा और उसके फलस्वरूप आप सही उपाय खोज पायेंगे

जमीन जल्दी न बिकने का उपाय है विज्ञान में 

विज्ञान की ये खूबी रही है की वो किसी भी बात को यूँ ही नहीं मानता, बल्कि साबित करके दिखाता है इसलिए वे लोग जिनका जिन्दगी को देखने का नजरिया वैज्ञानिक होता है वे अन्धविश्वासी कम होते हैं।

वे फ़ालतू की बातों पर यकीन करके दुखी नहीं होते हैं।

आपकी जमीन नहीं बिक रही है तो विज्ञान ये नहीं कहेगा की भगवान नाराज हैं या फिर इस जमीन में कोई कमी है जिसकी वजह से ये बिक नहीं रही, विज्ञान तो जो कहेगा उस बात में कोई तथ्य या तर्क जरुर होगा, आप विज्ञान की बात से असहमत नहीं हो पाएंगे।

तो अगर आपको भी जीवन को वैज्ञानिक तरीके से देखना पसंद है अर्थात आपकी नजर ऐसी हो जाये जो कहे की यार। मैं यूँ ही किसी की सुनी सुनाई बातों पर यकीन नहीं करूंगा मैं खुद जाचुंगा, परखूंगा तब कोई फैसला लूँगा।

तो ऐसी स्तिथि में आप फिर सही फैसला लेने में सक्षम हो जायेंगे। उदाहरण के लिए आपकी नजर में कोई ज्ञानी व्यक्ति है जिसने आपको कहा की आपकी जमीन इसलिए नहीं बिक रही है क्योंकि जमीन में कुछ भूत प्रेत का प्रभाव है, इसकी मिट्ठी ठीक नहीं है।

तो अगर आप में थोड़ी बहुत समझ होगी आपने साइंस पढ़ी होगी तो आप कहेंगे भला। ऐसे कैसे हो सकता है मुझे आज तक भूत नहीं दिखे और मैंने तो विज्ञान में ऐसी कोई भी विशेष मिटटी के बारे में नहीं पढ़ा तो मैं कैसे मान लूं की घर की मिटटी में कोई कमी है।

तो अब ऐसी स्तिथि में आप जमीन को बिकवाने के लिए किसी ऐसे डीलर से सम्पर्क करेंगे, भागदौड़ करेंगे और ऐसे व्यक्ति को ढूंढेंगे जो वाकई आपकी जमीन बिकवा सके।

तो इस तरह विज्ञान आपको किसी भी समस्या का समाधान देता है, विज्ञान आपको किसी भी मान्यता पर विश्वास करने के लिए विवश नहीं करता।

मुझे आशा है जिस तरह मेहनत करके और प्रयास करके पढाई, धन, खेल कूद हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है, इसी तरह जिन्दगी में कोई भी जमीन बेचीं जा सकती है।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

नया काम शुरू करने का शुभ दिन जानें सच्चाई!

घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है? जानें सबसे अच्छा दिन

मायके जाने का शुभ दिन कौन सा है? शुभ मुहूर्त ऐसे जानें

अंतिम बात

देखिये हम चाहते तो आपको जल्दी जमीन बेचने वाली पूजा के नाम पर कोई भी प्रचलित विधि बता देते जैसा की इन्टरनेट पर बहुत से लोग कर रहे हैं, पर ऐसा करके आप और ज्यादा अन्धविश्वासी हो जाते, आपकी समझने सोचने की शक्ति बंद हो जाती।

और आपका पैसा लूटने के लिए बहुत से लोग आज इस तरह की फर्जी बातें बताकर बाजार में खूब पैसे छाप रहे हैं तो आपका पैसा और समय बर्बाद न हो, आप जिन्दगी में सही फैसला ले सकें। इस आशा के साथ हमने ये लेख लिखा।

ये पूरा ब्लॉग ही अन्धविश्वास को खत्म करने की दिशा में एक प्रयास है, हमें आशा है आप अंधे की भाँती किसी की सुनी सुनाई बातों पर नहीं चलेंगे आप धर्म के नाम पर वो सबकुछ नहीं करेंगे जिससे की धर्म का मजाक होता है।

और अगर आपको लगता है ये बात धार्मिक है तो हम आपसे कहेंगे की सनातन धर्म की केन्द्रीय पुस्तक उपनिषद में कहीं नहीं लिखा है की जमीन बिकने पर ऐसी पूजा करें। तो हम इस बात को धार्मिक नहीं मानते।

अगर इसके बावजूद अगर मन में कोई सवाल है तो बेझिझक आप इस हेल्पलाइन whatsapp नम्बर 8512820608 पर हमसे सम्पर्क करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment