हिन्दू धर्म में शनिवार का दिन विशेष माना गया है, इस दिन अगर भूलवश कुछ गलतियाँ हो गई तो उनके भयंकर परिणाम मिलते हैं, वहीँ शनिवार के दिन नींबू के टोटके अपनाकर आप हर तरह की परेशानी से मुक्त हो सकते हैं।
जी हाँ, अगर आप धर्म, ज्योतिष पर यकीन रखते हैं तो इन्सान की जिन्दगी में टोटके कितने प्रभावी होते हैं और टोटकों से कितनी बड़ी बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, ये बात आप अच्छी तरह जानते होंगे।
तो अगर आप नींबू का प्रयोग करके घर में धनी की कमी, लड़ाई झगड़े, रिश्तों में अनबन, बुरी नजर इत्यादि किसी भी तरह की समस्या का जड़ से समाधान करना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें।
इस लेख को हमने 2 भागों में बांटा है प्रथम भाग में हम नींबू के टोटके जानेंगे, दूसरे भाग में हम आपकी जिन्दगी से जुडी सभी तरह की समस्या का उपाय बतायेंगे।
इसलिए सिर्फ नींबू के टोटके पढ़कर उन्हें आजमाने से लाभ नहीं मिलेगा बल्कि आपको लेख में बताई गई प्रत्येक बात को ध्यान पूर्वक पढना होगा।
शनिवार के दिन नींबू के टोटके
मान्यताओं के अनुसार जीवन की किसी भी तकलीफ का समाधान पाने के लिए सर्वप्रथम शनिवार के दिन एक नींबू लें उसमें चार लौंग डालकर उस नींबू के दाने को पास के किसी हनुमान मंदिर में लेकर जाएँ।
अब हनुमान जी के समक्ष बैठकर अपनी परेशानी के बारे में मन में सोचें और उसके समाधान की कामना करें। इसके बाद अंततः उस नींबू को हनुमान जी के चरणों पर रख दें इस तरीके से जल्द ही परेशानी का समाधान आपको मिल जायेगा।
धन प्राप्ति के लिए शनिवार के दिन अपनाएँ नींबू का टोटका
अगर आप कोई व्यापार करते हैं, दुकान चलाते हैं और लगातार आपको घाटा हो रहा है अथवा घर में पैसे की लगातार तंगी हो रही है तो फिर नींबू का यह टोटका बेहद काम आ सकता है।
इस टोटके के अनुसार आप एक नींबू का दाना लें और उस दाने को दुकान, फैक्ट्री की चारों दीवारों पर छुआकर एक नींबू के चार टुकड़ों को चार भिन्न भिन्न दिशाओं में फ़ेंक दें।
ये टोटका यदि आप हर शनिवार लगातार 7 बार करते हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आर्थिक तंगी और जीवन में समृद्धि पाने के योग बनते हैं।
भाग्य बदलेगा शनिवार के दिन नींबू का ये टोटका
कई बार जिन्दगी में काफी कोशिशें करने के बाद भी परेशानियाँ इन्सान को घेर लेती हैं, उसे ठीक ठीक अपनी समस्या का कोई समाधान भी नजर नहीं आता, ऐसी स्तिथि में शनिवार के दिन नींबू का यह टोटका आपकी आँखें खोल सकता है।
इस टोटके के लिए सर्वप्रथम एक नींबू लेकर उसे अपने सिर पर सात बार घुमाएं, ऐसा करने के बाद उस नींबू को दो भांगो में काट दें, अब नींबू के बाएं भाग को दायीं दिशा में फ़ेंक दें, जबकि दायें भाग को बायीं तरफ उछाल दें।
ऐसा करने से इन्सान की जिन्दगी में जो नेगेटिव एनर्जी होती है वो गायब हो जाती है।
तो साथियों अब तक हमने नींबू के जितने भी टोटके समझे वे सभी ज्योतिष द्वारा बताई गई विधियाँ हैं, हालांकि इन टोटकों से आज तक कितने लोगों का लाभ हुआ ये सच कोई नहीं जानता।
तो आइये अब हम आपके साथ एक सच्चाई सांझा करेंगे।
शनिवार के दिन नींबू से जुड़े टोटके का रहस्य
देखिये भारत परम्पराओं का देश रहा है, यहाँ लोग परम्परावादी हैं और वे किसी भी कार्य को इसलिए करते हैं क्योंकी पहले से लोग करते आ रहे हैं।
इसी प्रकार इन्सान की तकलीफों को दूर करने के लिए जो ये टोटके प्रचलित हैं ये आज भी इसी आधुनिक युग में इसलिए अपनाये जाते हैं क्योंकी हमारे पूर्वज ऐसा करते थे।
पर हमें ये सीक्रेट समझना होगा की पहले लोगों के पास ज्ञान की कमी थी, शिक्षा लोगों तक आसानी से नहीं पहुँच पाती थी पर आज हमारे पास इन्टरनेट और तमाम तरह के संसाधन हैं जिनसे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों तरह का ज्ञान पाने की सुविधा मौजूद है।
अतः आज के समय में ये कहना की इन्सान की जिन्दगी में किसी भी तरह की समस्या का कारण उसकी किस्मत, कुंडली या ग्रह हैं, हमारे हिसाब से ये कहना ठीक नहीं होगा।
बल्कि इसकी बजाय ये कहना ज्यादा उचित रहेगा की आज जो भी तकलीफ मेरी जिन्दगी हैं वो सब कहीं न कहीं मेरे बुरे कर्मों का नतीजा है या फिर कहें तो मेरी गलतियों का नतीजा है।
तो अब मेरा दायित्व है की मैं अपनी गलती को सुधारुं। उदाहरण के लिए अगर मुझे धंधे में घाटा हो रहा है तो मुझे देखना पड़ेगा की मैं कहाँ गलतियाँ कर रहा हूँ और मैं अपनी समस्या का समाधान कैसे कर सकता हूँ।
इसी तरह अगर घर में क्लेश, अशांति हैं तो उसका उपाय नींबू मिर्ची में नहीं है बल्कि आपको ईमानदारी से ये देखना पड़ेगा की क्या कारण है जिसकी वजह से घर में क्लेश होते हैं, फिर आपको परेशानी को समझकर उसका समाधान करना होगा।
देखिये एक समय कभी भारत विश्वगुरु था पर समय के साथ भारत ने अन्धविश्वास और तमाम तरह की मूर्ख बातों के कारण बहुत नुकसान झेला, और उसी का नतीजा ये है की आज हम दुनिया के नक़्शे में काफी पिछड़ चुके हैं।
और अन्धविश्वासी होने का ये सबसे बड़ा नुकसान है की आपको उन बातों पर यकीन करना पड़ता है, उन बातों को मानकर कर्म करने पड़ते हैं जिन बातों का न तो कोई सबूत है और न ही उनके पीछे कोई सच्चाई है।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ शनि को तुरंत खुश करने के उपाय | 100% अचूक उपाय
✔ नमक से शत्रु का नाश कैसे हो? आजमायें ये कारगर उपाय
✔ स्वयं की नजर कैसे उतारे? अपनाएं ये अचूक विधि
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद शनिवार के दिन नींबू के टोटके कैसे आजमायें, और उनका सच इस विषय पर पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी।
लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर साँझा करें, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर भी जरूर कर दें।