यदि आप हनुमान जी के परम भक्त हैं, और अपनी समस्या के समाधान हेतु यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय पाना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए 100% कारगर उपाय जरुर पढ़ें।
यूँ तो दुनियादारी में पैसा आना जाना लगा रहता है लेकिन कई बार बहुत प्रयास के बावजूद जब इन्सान किसी से लिया गया कर्ज उतार नहीं पाता तो दुखी होकर भगवान से मदद लेने की सोचता है।
कहते हैं बजरंगबली अपने भक्तों के सभी बिगड़े काम बनाते हैं, इसलिए अधिकांश लोग जब पैसे की कमी से जूझते हैं या फिर कर्ज में डूबे रहते हैं तो ऐसी स्तिथि में हनुमान जी की शरण में जाते हैं।
और कमाल की बात है की कई लोगों को हनुमान जी की कृपा से कर्ज से मुक्ति भी मिल जाती है, अब यह सब कैसे होता है? एक इंसान कर्ज से मुक्ति कैसे पा सकता है? समझना चाहते हैं तो आपको ये लेख अंत तक जरुर पढना चाहिए।
हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय |अवश्य समझें
इन्टरनेट पर अथवा किसी प्रसिद्ध पंडित/ ज्योतिष के पास जाएँ तो वो आपको कर्ज मुक्ति के अनेक उपाय बताते हैं यही नहीं आजकल तो youtube पर ढेरों ऐसे वीडियोस मिल जायेंगे जहाँ पर कर्ज से छुटकारा पाने के अनेक उपाय बताये जाते हैं।
ऐसे में लोगों के लिए असरदार टोटका कौन सा है ये पता करने में बड़ी दिक्कतें आती है इसलिए नीचे हमने कुछ सबसे अधिक प्रचलित उपायों की जानकारी दी है। आपसे निवेदन है किसी भी टोटके को आजमाने से पूर्व लेख में दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें।
#1. दान करके मिलेगी कर्ज से मुक्ति।
शास्त्रों से लेकर व्यवहारिक जीवन में दान करना बेहद लाभकारी माना गया है। यही नहीं मान्यता है वे लोग जो आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं यदि वे ऐसे मुश्किल समय में भी गरीब और जरुरतमन्दो को दान करते हैं तो कर्ज से मुक्ति पाने का यह उपाय बेहद लाभदाई रहता है।
इस विधि को यूँ तो सप्ताह के किसी भी दिन प्रयोग करने में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता लेकिन मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन ये विधि अपनाने से शीघ्र लाभ की सम्भावना रहती है।
#2. गाय को रोटी खिलाने देंगे हनुमान जी कर्ज से मुक्ति।
हिन्दू धर्म में गाय को माता का विशेष स्थान दिया गया है, गाय अपनी शांत,सरल और अहिंसक स्वभाव के लिए जानी जाती है। इसलिए मान्यता है की घर में आने वाली गाय को अथवा किसी भी गाय को रोटी देने से विद्या की देवी माँ सरस्वती प्रसन्न होती है।
बहुत सारे लोग ये विधि अपनाते हैं, हालाँकि हम आपसे कहेंगे की लेख के अंत तक बने रहे क्योंकि यहाँ आपको कुछ सीक्रेट जानकारी मिलने वाली है।
#3. पीपल का पेड़ पर इस टोटके से होगी कर्ज से छुट्टी।
पीपल के पेड़ को लेकर शास्त्रों में कई तरह की पौराणिक कहानियां हैं, इसलिए हम पाते हैं भारत में गाँव और शहर हर जगह इस पेड़ को बड़ी आदर दृष्टि के साथ पूजा जाता है।
कर्ज से मुक्ति के विषय में ये मान्यता रही है की जो इन्सान मंगलवार के दिन साफ़ पीपल के पत्तों पर जय श्री राम लिखकर उन पत्तों को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करता है उसे शीघ्र ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
और धन सम्बन्धी सभी समस्याएं उसकी जिन्दगी से गायब होती है।
#4. इस मन्त्र के जाप से देंगे बजरंगबली कर्ज से मुक्ति।
वे लोग जो कर्ज में डूबे हुए हैं यदि मंगलवार के दिन प्रातः स्नान करके हनुमान जी की पूजा करते हैं और उसके बाद “ॐ हनुमते नमः” मन्त्र का 108 बार जाप करते हैं तो हनुमान जी प्रसन्न होकर उस इन्सान की सारी कामनाओं की पूर्ती करते हैं।
#5. सुन्दरकाण्ड का पाठ करके कर्ज से मिलेगी मुक्ति।
मंगलवार के दिन सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से जिन्दगी में सुख शांति आती है साथ ही वे लोग जो पैसे की कमी की समस्या को झेल रहे हैं उन्हें भी कर्ज से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जी के बल की गाथा का वर्णन सुन्दरकाण्ड में भली भाँती किया गया है अतः इसका पाठ हर किसी सनातनी को करना चाहिए।
तो साथियों ये थे कुछ प्रचलित उपाय जिन्हें अपनाने से बजरंगबली हमें कर्ज की मुक्ति दे सकते हैं। हालाँकि इससे पहले की यहाँ मौजूद किसी भी टोटके को आप आजमायें आपके लिए ये समझना जरूरी हो जाता है की
हनुमान जी कर्ज से मुक्ति कैसे दिलाते हैं?
ऊपर हमने कुछ प्रचलित उपायों को जाना जिन्हें पढ़कर सम्भव है आपके दिमाग में ये बात आये की क्या सच में बजरंगबली के पास कुछ ऐसा जादू होता है जिससे कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।
तो देखिये हनुमान जी का जीवन वाकई हमें उनके चरणों में शीश झुकाने के लिए प्रेरित करता है, बानर रूप में होते हुए भी उनका सच्चाई के प्रति निष्ठा और प्रेम हमें एक सनातनी होने पर गर्व महसूस करवाता है।
लेकिन कोई ये कहे की हनुमान जी के मंदिर जाने से या किसी विधि को अपनाने से हनुमान जी किसी भी इन्सान का कर्ज उतार देंगे तो ऐसा नही है।
दरअसल होता क्या है इन्सान जब भी हनुमान जी के नाम पर बताये गए किसी टोटके को अपनाता है तो उसके मन में एक विश्वास आ जाता है की हाँ, अब मैं कर्ज से मुक्त हो जाऊँगा।
अतः अब वो फालतू पैसे खर्च करना बंद कर देता है, बहुत मेहनत करके कमाई बढाने लगता है ताकि उस पैसे का इस्तेमाल करके वो अपना कर्ज उतार सके।
इस तरह मेहनत और मन में इस विश्वास के साथ की बजरंगबली की कृपा से मैं एक दिन कर्जमुक्त हो जाऊँगा वो इन्सान हकीकत में अपने सिर पर आये कर्ज से मुक्त हो जाता है।
पर सोचिये अगर वो इन्सान कोई काम धंधा नहीं करता और अपना कर्ज उतारने के लिए किसी तरह की कोई कोशिश नहीं करता तो क्या कभी वो अपने उधार को चुका पाता।
नहीं न, तो देखिये इस तरह टोटके में कोई विशेष शक्ति नहीं होती, शक्ति होती है विश्वास में अगर इन्सान को विश्वास हो तो वो जिन्दगी में कुछ भी कर सकता है और विश्वास न हो तो कुछ भी नहीं।
देखिये कोई भी टोटका तभी कारगर सिद्ध होता है जब इन्सान उसपर विश्वास करे, अगर वो भरोसा ही नहीं करेगा तो कोई भी मन्त्र जाप, कोई भी विधि उस पर कोई काम नहीं कर सकती।
इसी तरह अगर आप भी ये विश्वास करेंगे की बजरंगबली मेरे साथ हैं और मेरे ऊपर जो कर्ज आया है मैं बहुत मेहनत करके इस कर्ज को एक दिन उतार दूंगा। तो बिलकुल आप भी एक दिन कर्ज मुक्त हो जायेंगे।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ अंधविश्वास क्या है | क्यों पढ़े लिखे लोग भी अन्धविश्वासी होते हैं?
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय अब आप भली भाँती समझ गये होंगे। देखिये कर्ज से छुटकारा पाना मुश्किल जरुर ही असम्भव नहीं, इतिहास में बहुत से लोगों ने कर्ज को चुकाया और वो जरा भी नहीं घबराए।
हमें उम्मीद है कर्ज चुकाने के नाम पर आप किसी भी तरह के अन्धविश्वास से बचेंगे और जीवन में सही कर्म करके अपने कर्जों से मुक्ति पायेंगे। अगर लेख को पढने के बाद मन में कोई सवाल है तो बेझिझक आप हमारे हेल्पलाइन नम्बर 8512820608 पर whatsapp करें साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।