किसी तरह की अज्ञात बीमारी को दूर करने, मृत्यु के भय को मिटाने के साथ ही घर में सुख शांति स्थापित करने की इच्छा से हजारों लोग गूगल पर महामृत्युंजय जाप में कितना खर्च आता है? यह सवाल सर्च करते हैं।

अगर आप भी इस मन्त्र का जाप घर में करवाना चाहते हैं और इस पूरे कार्य को सम्पन्न करने में कुल कितना पैसा लगेगा और इस विधि का पूरा लाभ आपको मिलेगा? यह जानना चाहते हैं तो आपको ये लेख जरुर पढना चाहिए।
क्योंकि बहुत से लोग गलत जानकारी के चलते महामृत्युंजय मन्त्र का जाप घर में करवाते हैं लेकिन यह सब करके अंततः उनकी परेशानी का समाधान नहीं होता अतः आपके साथ ऐसा न हो।
हमारा आपसे निवेदन है इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें।
महामृत्युंजय मन्त्र क्या है? जानें इसका वास्तविक अर्थ
भगवान शिव के 108 नाम हैं जिनमें से एक मृत्युंजय भी है, वे लोग जो नियमित रूप से महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करते हैं। उनके जीवन में सुख समृद्धि आती है तथा अकारण मृत्यु का भय उन्हें नहीं सताता जिससे स्वास्थ्य उनका बेहतर रहता है।
अतः वे लोग जो सन्तान का सुख पाना चाहते हैं अथवा अपनी और अपने प्रिय व्यक्ति की लम्बी उम्र की कामना रखते हैं ऐसे लोगों के लिए महामृत्युंजय मन्त्र किसी वरदान से कम नहीं होता।
मान्यता है तमाम तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियाँ इस मन्त्र का सही तरह से जाप करने से हल हो जाती हैं, आइये जानते हैं यह मन्त्र क्या है और इसका सही अर्थ क्या है?
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्||
अनुवाद: हम त्रिनेत्र धारी भगवान शिव को हाथ जोड़ते हैं, जो हर श्वास में जीवन शक्ति का संचार करते हैं और पूरे जगत के पालनकर्ता हैं।
पंडितों और ज्योतिषियों की मानें तो ये मन्त्र बहुत शक्तिशाली हैं लेकिन इसका लाभ तभी मिलता है जब सावधानीपूर्वक नियमों का पालन कर इस मन्त्र का जाप किया जाये।
तो यह थी कुछ सामान्य जानकारी अब सवाल आता है की अब एक मूल बात आपके लिए समझनी जरूरी हो जाती है की
क्या महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करने से लाभ सच में मिलता है?
देखिये कई लोगों के सामने तो प्रश्न पूछना भी एक गलती जैसा है क्योंकि ऐसे लोग मानते हैं मन्त्रों में कुछ विशेष शक्तियाँ होती हैं जिनसे असम्भव से असम्भव काम भी आसानी से किया जा सकता है
पर चूँकि सच्चाई तो हम आपको कहकर रहेंगे। और सच ये है की महामृत्युंजय मन्त्र का सिर्फ जाप कर लेने से कुछ चमत्कार नहीं होगा।
जिन्दगी में आपके कुछ अच्छा तभी होगा जब आप स्वयं उस परेशानी को दूर करेंगे जिसे आप मन्त्र के माध्यम से हल करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए आपके सामने अभी बड़ी प्रॉब्लम ये है की घर में हमेशा अशांति का माहौल रहता है।
तो ऐसे में इस समस्या का समाधान तो यही है की आप उस व्यक्ति को या उस कारण को ढूंढें जिसके कारण आपके घर में कलह क्लेश होता है ताकि आप उस प्रॉब्लम हो मिटा सके या थोडा ठीक कर सके।
है न। इसके विपरीत आपको कोई कहे की सुबह शाम रोज महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करने से घर में अशांति दूर हो जाएगी तो बताइए इस बात के पीछे कोई तर्क है?
नहीं न अगर ऐसी बात होती तो फिर बीमार इन्सान को दवाई नहीं बल्कि मन्त्र जाप करने की सलाह दी जाती।
तो फिर सवाल आता है की ऋषि मुनियों ने बड़ी साधना करके जो हमें मन्त्र दिए उनका क्या फायदा?
देखिये वो मन्त्र हमें इसलिए नहीं दिए थे ताकि हम उनका जप करके मुर्दे को जिन्दा कर सके या फिर मन्त्र मारके धन इक्कठा कर लें।
जी नहीं मन्त्र विशेष इसलिए हैं क्योंकि उनमें कुछ ऐसी अनमोल बात कही गई है जिसे अगर इन्सान समझ ले तो उसका जीवन धन्य हो जायेगा।
उसी तरह महामृत्युंजय मन्त्र भी है जिसका अर्थ अगर आप समझ गये तो आप शिव जी के भक्त बन जायेंगे आपके भीतर जो घमंड है वो चूर चूर हो जायेगा।
इन्सान सही रास्ते पर चलने लगेगा, बुरे माहौल को बुरे लोगों का साथ छोड़कर सच्चाई की तरफ चलने लगेगा।
तो संक्षेप में कहें तो वो मन्त्र इसीलिए बनाये गए हैं ताकि इन्सान एकमात्र जिन्दगी को सार्थक कर सके, एक अच्छी जिन्दगी जीते हुए मर सके।
इतनी सिंपल बात लोगों को समझ ही नहीं आती वे कहते हैं की नहीं, महामृत्युंजय मन्त्र में कुछ खास होता है क्योंकि फलाने व्यक्ति ने या हमारे घर में किसी बुजुर्ग या ज्ञानी व्यक्ति ने ये कहा था।
ऐसे लोगों को हम यही कहेंगे की जवान और शिक्षित व्यक्ति होने के नाते थोड़ी तो बुद्धि लगा लो, जान तो लो, समझ तो लो की जो कर रहे हो वैसा करके वो मिल जायेगा? नहीं न।
महामृत्युंजय जाप में कितना खर्च आता है?
यदि हम घर में इस मन्त्र का जाप करवाएं तो इस पूरी विधि को सम्पन्न करवाने में अनुमानित खर्चा कितने का आयेगा? इस सवाल जवाब शायद देने की जरूरत नही क्योंकि एक बार जो जान गया की महामृत्युंजय मन्त्र क्या है?
और इस मन्त्र से जुडी वो तमाम बातें जो नकली हैं उन बातों से उसका विश्वास हट जाता है। फिर ऐसे इन्सान को कोई कहे महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करने से घर में पैसे की कमी दूर होती है, सुख शांति आती है, व्यक्ति की उम्र बढती है।
तो वो इन बातों पर यकीन नहीं करता। वो कहता है उम्र तो उपरवाले ने जितनी दी है सो दी है अब क्या और माँगना जितना भगवान देगा उतनी जी लेंगे।
इस तरह आम लोगों में जो मौत का भय रहता है वो डर ऐसे इन्सान का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाता।
इसी तरह अगर पैसे की कमी है घर में तो वो जान लेता है की अगर मैं मेहनत करूंगा, कोई नौकरी या व्यापार करूँगा तो पैसा तो कमा लूँगा जब शिव जी ने मुझे मेरे पैरों पर खड़ा किया है तो मैं काम करके पैसे भी कमा लूँगा।
जैसे दुनिया कमाती है। तो जब इन्सान ऐसा हो जाता है तो फिर उसे भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती वो कहता है भगवान ने बिना मांगे मुझे सबकुछ दिया है।
फिर वो एक ही चीज़ भगवान से मांगता है सदा अपना आशीर्वाद मुझपर बनाये रखना, सदा मुझे सच्चाई के रास्ते पर चलने की शक्ति देना।
बस इस तरह वो इन्सान किसी सही काम में जुट जाता है।
पढ़ें: जिन्दगी में सही काम क्या है?
पढ़ें: जीवन क्या है? क्यों मिला है? सच्चाई जानें
सावधान हो जाएँ महामृत्युंजय मन्त्र के नाम पर पैसा लेने वालों से
आज बाजार में लोगों को ठगने के लिए एक से एक बैठे हुए हैं जो खुद को पंडित या ज्ञानी कहते हैं और लोगों को अपने पास बुलाकर कहते हैं की महामृत्युंजय मन्त्र पूजा करवाने के लिए हमसे सम्पर्क करें।
अब तो आपको कहीं दूर भी नहीं जाना। इन्टरनेट पर ही आपको कहा जाता है की घर बैठे हम महामृत्युंजय जाप करवा देंगे। बस आपको पूजा करवाने के लिए कुछ पैसे देने होंगे।
और बहुत से लोग उनके झांसे में आकर ऑनलाइन पेमेंट भी कर देते हैं। और इस तरह वो लोगों को बेवकूफ बनाकर या कहें की लोगों को झूठी दिलासा देकर पैसे कमा रहे हैं।
हमें दुःख होता है की भगवान के नाम पर, ऋषि मुनियों ने जो बातें हमें हमारे कल्याण के लिए दी थी उनकी बातों का अनर्थ करके उनकी बातों से खिलवाड़ करके हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।
धर्म हमें एक ऊँचा और सुन्दर जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है और इसलिए धर्मग्रन्थों में श्लोक और मन्त्र इसलिए दिए गए होते हैं ताकि हम उन श्लोकों से कुछ सीखकर अपना जन्म सार्थक कर सके।
पर वे लोग जो ये असली बात नहीं समझते वे जीवन भर धोखा खाते हैं और व्यर्थ ही जन्म को गवाते हैं।
पढ़ें: वेदांत क्या है? जीवन की सभी समस्याओं का समाधान
FAQ- महामृत्युंजय जाप से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
किसी भी समस्या का समाधान तभी सम्भव है जब आप स्वयं उस परेशानी को हल करने के लिए प्रयास करें, किसी मन्त्र का जाप करने से समस्या खुद ठीक नहीं हो सकती।
अगर आप महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ समझते हुए इस मन्त्र का जाप करते हैं तो निश्चित रूप से मन में शिव के प्रति, सच्चाई के प्रति प्रेम बढेगा। हालाँकि अगर आपको लगता है कोई आपको विशेष शक्ति प्राप्त हो जाएगी तो ऐसा नही है।
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद महामृत्युंजय जाप में कितना खर्च आता है? अब आप यह भली भाँती जान गए होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो बेझिझक आप 8512820608 पर whatsapp करें, साथ ही लेख को शेयर भी जरुर कर दें।