घर में कलेश, टेंशन में जीना, धन से जुडी परेशानियाँ आना इत्यादि वास्तु दोष के मुख्य लक्षण के तौर पर जाने जाते हैं पर प्रश्न आता है वास्तु दोष कैसे दूर करें? तो यहाँ आपको सबसे बेहतरीन उपाय जानने को मिलेगा।
वास्तु दोष की समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियाँ आती हैं और परेशानियों के समाधान के लिए वह पंडितों और ज्योतिषियों की मदद भी लेता है, कई बार कुछ टोटके और विधियों के द्वारा उसकी समस्या कुछ हद तक ठीक हो जाती है।
पर पुनः वह समस्या उसके जीवन में दस्तक दे जाती है, तो चाहे आप कितनी भी भयंकर तकलीफें वास्तु दोष के कारण झेल रहे हों आज हम आपको वास्तु दोष को मिटाने का गुप्त रहस्य सांझा करने का जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकता है। तो आइये जानते हैं।
वास्तु दोष कैसे दूर करें? | जानें सच्चाई!
अगर आप इन्टरनेट पर वास्तु दोष से मुक्ति पाने का उपाय सर्च करेंगे तो आपके सामने सैकड़ों ऐसी विधियाँ आ जाएँगी, जिनमें से कौन सी विधि सही है? यह पता करना इन्सान के लिए बड़ा कठिन होता है।
कोई विधि कहती है की मुख्य द्वार पर दिया जलाएं। तो कोई कहती है कपूर जलाकर आपको वास्तु दोष से मुक्ति मिल जाएगी। पर किसी भी विधि को अपनाने और उसमें समय बर्बाद करके खुद को भ्रम में डालने से पहले आपके लिए समस्या को समझना जरूरी हो जाता है।
अतः अब हम आपके साथ जो तरीका साँझा करेंगे उससे आपको अपनी परेशानियों का असली कारण तो मालूम होगा ही साथ में आपको उसका समाधान भी मिल जाएगा।
#1. घर में मौजूद नेगेटिव उर्जा को दूर ऐसे करें।
हम सभी जानते हैं की घर में सकरात्मक यानि पॉजिटिव एनर्जी होना कितना जरूरी है, पर अगर घर में डर और तनाव का माहौल होता है तो हर जगह से नेगेटिव बातें ही सुनने को मिलती हैं।
खासकर यदि घर के अन्य सदस्यों को ये बात मालूम हो जाती है की उनके घर को किसी की बुरी नजर लगी है या वास्तु दोष हो रहा है तो फिर वो डरे सहमे से रहते हैं और ऐसा लगता है जैसे उनकी हंसती खेलती दुनिया में कोई भूचाल आ गया हो।
तो ऐसे समय में जब भी आपको ये मालूम हो की घर को किसी की बुरी नजर लग गई है या फिर वास्तु दोष के कारण कई तरह की समस्याएं आ रही हैं तो घबराएं नहीं। घर के बाकी लोगों को भी बताएं की कुछ नहीं हुआ है।
भले समस्या कितनी गम्भीर क्यों न हो जब तक आप उस समस्या से लड़ने का हौसला नहीं रखेंगे तब तक आप उस परेशानी से खुद तो दुखी होंगे ही पूरा परिवार भी इस बात से चिंतित रहेगा।
तो सबसे पहला कदम यही है की घर में किसी तरह कोई नेगेटिव बात न हो सके, घर के माहौल में डर न हो इसके लिए आपका कर्तव्य है आप खुद तो हिम्मत बनाएं ही और साथ ही अन्य लोगों की भी साहयता करें।
#2. वास्तु दोष के कारण उत्पन्न परेशानी को समझें।
अब आपका अगला कदम है उस परेशानी को समझना जिसकी वजह से आपको लग रहा है की जरुर वास्तु दोष ही इस समस्या का प्रमुख कारण है। वो समस्या कुछ भी हो सकती है बस आपको ईमानदारी से ये गौर करना होगा की असली समस्या क्या है?
अधिकांश मामलों में ये समस्या घर परिवार में किसी की तबियत बिगड़ना हो सकता है, कई बार जब मरीज का इलाज कराने के बाद भी समस्या ठीक नहीं होती तो फिर लोग समझते हैं वास्तु दोष के कारण ये समस्या उत्पन्न हो रही है।
इसके अलावा अगर किसी को धंधे में घाटा हो रहा है तो तब भी उसे वास्तु दोष की आशंका दिखाई देती है।
तो आखिर समस्या कौन सी है ये तो आपको अपनी जिन्दगी को झाँकने पर ही पता चलेगी एक बार आप मूल समस्या जान गये तो फिर आप परेशानी का समाधान भी ढूंढ सकते हैं।
#3. वास्तु दोष की परेशानी खत्म होगी इस मन्त्र से।
अब एक बार असली प्रॉब्लम को समझ जाएँ तो फिर कोई भी मन्त्र या टोटका आपको उस परेशानी से नहीं निजात दिला सकता। उस परेशानी को तो आपको खुद ही ठीक करना होगा। अगर आप सोचते हैं किसी ज्योतिष की जादुई शक्ति से वास्तु दोष का प्रभाव खत्म हो जायेगा।
तो ऐसा नहीं है, वे लोग जो अज्ञानी होते हैं उन्हें लगता है पंडित और ज्योतिषियों के पास भविष्य को जानने की और किसी तरह की बुरी नजर का उपाय होता है पर सच तो ये है की आम इन्सान की भाँती इनके पास भी कोई चमत्कारिक शक्तियाँ नहीं होती।
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति लगातार बीमार चल रहा है तो ज्योतिष का मन्त्र नहीं बल्कि डॉक्टर द्वारा दी गई सही दवा ही उसके काम आएगी। हालाँकि अगर बीमारी शारीरक नहीं है और आपको लगता है कोई डर किसी इन्सान के भीतर बैठ गया है जिसकी वजह से वो अजीब सा व्यवहार कर रहा है।
तो ऐसे में जरुर आप डर भीतर से निकालने के लिए कोई विधि अपना सकते हैं, या किसी की मदद ले सकते हैं। पर अधिकांश मामले जैसे आर्थिक नुकसान होना, तबियत खराब हो जाना, घर में आशांति होना ये सब मुद्दे आसानी से सुलझाए जा सकते हैं।
इसके लिए आपको ये कहने की जरूरत नहीं है की वास्तु दोष के कारण ये सब हो रहा है, आप जरा विवेक और समझदारी से काम लें तो ये समस्या निपट सकती है।
अगर आपको इस काम में हमारी कोई मदद चाहिए तो बेझिझक आप अपनी समस्या 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर सांझा कर सकते हैं, हम आपकी जरूर मदद करेंगे।
याद रखें अगर आज किसी ने आपको अपनी समस्या को दूर करने के लिए वास्तु दोष का नाम दिया है तो कल कोई और व्यक्ति आपकी परेशानी का इस्तेमाल करके आपको गुलाम बना देगा।
#4. वास्तु दोष का सच जानें।
अब हम आपको वास्तु दोष की समस्या और उसके समाधान को लेकर लोगों द्वारा जो उपाय बताये जाते हैं उसका सच बताते हैं। जिसके लिए हम एक उदाहरण की सहायता लेने वाले हैं।
मान लीजिये एक व्यक्ति जॉब में या व्यापार में लगातार नुकसान झेल रहा है उसे पैसों का घाटा हो रहा है।
या फिर लगातार घर में उसके पत्नी के साथ या परिवार के अन्य सदस्यों के बीच झगड़ा हो रहा है तो चूँकि ये समस्या ऐसी तो नहीं है जिसे डॉक्टर के पास जाकर ठीक किया जा सके। तो वो फिर ऐसे में जाता है किसी ज्योतिष के पास और उन्हें अपने जीवन की परेशानियाँ बताता है।
फिर ज्योतिष उसे बताते हैं की वास्तु दोष के कारण ये समस्याएँ हो रही हैं, और साथ ही उसे परेशानी को दूर करने का कोई उपाय भी बताते हैं इस तरह उन उपायों को अपनाकर व्यक्ति के मन को यह राहत मिल जाती है की जिन्दगी में जो उसके तकलीफ चल रही थी वो अब मिट चुकी है।
परन्तु सच्चाई तो ये है की जो समस्या घर में उत्पन्न हो रही थी उसका कारण उस इंसान को मालूम ही नहीं था, अगर वो जरा ये जानने की कोशिश करता की घर में लड़ाई किस बात से हो रही है और इस परेशानी को कैसे ठीक किया जा सकता है।
तो निश्चित रूप से वो उस समस्या का समाधान खुद कर लेता। पर चूँकि उसने पहले माना की इस समस्या का कारण हम नहीं बल्कि वास्तु दोष या किस्मत है। इसलिए फिर ऐसे इन्सान को कोई विधि बताई गई ताकि वो ये भी मान सके की परेशानी अब दूर हो गई है।
बस इस तरह इन्सान पहले गलत बातों पर यकीन करता है, फिर तांत्रिक, ज्योतिष द्वारा गलत बात बताकर उसे ये भी यकीन दिलाया जाता है की जो समस्या तू सोच रहा था अब वो गायब हो चुकी है।
ठीक वैसे जैसे कोई इन्सान पहले कहे की भूत होते हैं और वो भूतों से खूब डरे फिर उसे कोई कहता है की भूत जो तेरे भीतर थे अब गायब हो चुके हैं और डरने की कोई जरूरत नहीं है, इस बात को सुनकर जैसे ही वो ये मान लेता है की भूत भीतर से गायब हो चुका है तो उसे परेशानी का समाधान मिल जाता है।
इसी प्रकार वास्तु दोष जैसा कुछ नहीं पर चूँकि हम इन फ़ालतू बातों पर यकीन करते हैं और फिर उसी परेशानी का शिकार होते हैं।
#5. सभी तरह के वास्तु दोषों से मुक्ति पायें।
ज्योतिष शास्त्र में अनेक तरह के वास्तु दोषों का जिक्र किया गया है, अगर उन सभी दोषों से मुक्ति पानी है तो एक ही उपाय है आत्मज्ञान, जब तक मनुष्य ये नहीं समझ लेता मन क्या है? ये क्यों डरता है? मन की चाहत क्या है और सभी समस्याओं की जड ये मन ही है।
तब तक उसे लगता रहेगा की हाँ कोई उपरी हवा है या कुंडली में कुछ समस्या है जिसकी वजह से उसके जीवन में तकलीफें चल रही हैं, और जब वो इस बात पर यकीन करेगा तो फिर वो बाहर की दुनिया में कई ऐसे उपाय तलाशेगा जिससे उसकी समस्या ठीक हो सके।
पर हकीकत तो यह है की जो इन्सान खुद को नहीं जानता वो दुनिया में कुछ भी कर ले शांति, आनन्द और सच्चाई के करीब नहीं जा पायेगा। और जिसकी जिन्दगी में ये चीजें नहीं हैं जो शांति से दूर है उसे भला दुनिया में चैन कहाँ मिलेगा।
पढ़ें: आत्मज्ञान क्या है?आत्मज्ञानी कैसे बनें।
पढ़ें: जीवन का अंतिम सत्य क्या है? हमें जीवन क्यों मिला है?
सीढ़ियों का वास्तु दोष कैसे दूर करें?
सीढीयों से जुडा वास्तु दोष होने की स्तिथि में इन्सान को आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य में गिरावट और तमाम तरह की अन्य परेशानियाँ झेलने की बात कही जाती है पर सच्चाई तो यह है की यह महज के अन्धविश्वास है जिसका इस्तेमाल कर लोगों को डराया जाता है।
वे लोग जिन्हें लगता है घर की सीढियां विशेष होती हैं ये वहीँ लोग होते हैं जो धर के एक एक सामान को विशेष मानते हैं पर खुद को खास मानने में इन्हें परेशानी हो जाती है। अगर ये लोग कभी इमानदारी से ये जानने की कोशिश करते की मेरे भीतर आखिर ऐसा कौन बैठा हुआ है जो लगातार डरता रहता है?
जिसे दुनिया के लोगों से और यहाँ तक की अपने ही घर में परेशानी दिखाई देती है, कौन है भीतर ऐसा जो भिखारी की तरह कभी एक तो कभी दूसरी चीज़ के पीछे भागता ही रहता है। अगर हम इतने सवाल कभी खुद से करते तो हम पाते की हमारा मन ही है जो सभी परेशानियों की वजह है।
यही मन है जो पहले कहता है घर बनाओ, और यही मन है जो आज कह रहा है की घर की सीढ़ियों में दिक्कत है? तो अब मुझे सीढियां ठीक नहीं करनी मुझे इस मन को ही ठीक कर देना है ताकि ये भविष्य में मुझे इतना परेशान न कर सके।
किचन का वास्तु दोष कैसे ठीक करें?
किचन हमें जीवन प्रदान करने वाला ऐसा स्थान है जिसका हम सभी को आदर करना चाहिए। भोजनालय चाहे छोटा हो या बड़ा, टेढ़ा हो या फिर गोल हो चाहे कैसा भी हो हमें हमें ये कहकर कभी उसका अनादर नहीं करना चाहिए की मेरी जिन्दगी में तकलीफें घर के किचन की वजह हैं।
वास्तव में जब हम ऐसा कहते हैं तो कहीं न कहीं ये हमारी घटिया सोच को दर्शाता है, हमारी अज्ञानता को प्रकट करता है ये दिखाता है की जिन्दगी में काफी कुछ पा लेने के बाद भी हम भीतर से मूर्ख ही रह गये। हमने विज्ञान की पढ़ाई की और दुनिया के हर विषय को जानने की इच्छा रखी।
पर हमने कभी खुद को नहीं जाना, हमने ये नहीं जानने की कोशिश की, की कौन है जो हमारे ही भीतर जो हमें डराता है और फिर यही बताता भी है की उस डर का समाधान क्या होगा? ये मन क्या चीज़ है? ये कैसे काम करता है। जब हमें ये नहीं मालूम होता तो हम गहरे अन्धविश्वास में जीवन जीते हैं।
बाथरूम का वास्तु दोष कैसे दूर करें?
एक बात समझिएगा सारे गुण दोष इन्सान के भीतर होते हैं, इन्सान ही है जिसे संसार में कोई चीज़ अच्छी या बुरी दिखाई देती है। इन्सान ही जो किसी चीज़ या दूसरे इन्सान में अच्छाई ढूंढता है तो किसी में उसे खोट नजर आती है। लालच, क्रोध,डर, प्रेम ये सभी भाव इन्सान में होते हैं किसी वस्तु में नहीं।
इसी तरह बाथरूम एक वस्तु है एक आइटम है उसमें स्वयं में कोई दोष नहीं, अगर वो इतनी बुरी चीज़ होती तो हम घर में उसे क्यों स्थापित करते। पर चूँकि हम अपने अंदर की खोट को भुला देते हैं हमें लगता है हम ठीक हैं लेकिन बाथरूम जहाँ स्थापित है वो जगह ठीक नहीं है तो फिर ऐसे मंदबुद्धि के सवाल करते हैं।
संक्षेप में कहें तो बाथरूम में कोई दोष नहीं होता अतः इस वास्तु दोष को ठीक नहीं किया जा सकता।
दुकान का वास्तु दोष कैसे ठीक करें?
अक्सर धंधे में घाटा होने, बिक्री कम होने की स्तिथि में इन्सान के मन में ख्याल आता है कहीं मेरे धंधे पर वास्तु दोष तो नहीं लगा है।
पर सच्चाई ये है की धंधे में फायदा या घाटा होना तो सामान्य सी बात है। जिस तरह इन्सान की मौत कब होगी नहीं कहा जा सकता इसी तरह धंधे में लगातार फायद होगा ये कहना उचित नहीं होगा।
समझने की बात है की अगर धंधे में घाटा हो रहा है तो भाई देखिये न, गलती कहाँ हो रही है, क्या माल लोग चाहते हैं उनकी आवश्यकता के हिसाब से बेचिए।
और अगर घाटा ज्यादा हो रहा है या धंधा ठीक नहीं है तो इसे बदल डालिए उसमे ये सोचना की कोई वास्तु दोष है ये कहाँ तक ठीक है बताइए?
पानी का वास्तु दोष कैसे ठीक करें?
कहते हैं पानी का वास्तु दोष होने पर घर में अशांति और तमाम तरह की समस्याएं आती हैं पर सच तो ये है की ये कहना पाप है की टंकी या पानी की वजह से हमारे जीवन में तकलीफें हैं। अरे भाई जो पानी किसी को जीवन दे सकता है, और देता है अगर उसमें कमी है या फिर पानी को स्टोर करने की जगह में कमी है।
तो फिर तुम पानी पी क्यों रहे हो? हमने धर्म के नाम पर उलटी पुलती बातें सीख ली हैं। हमारे जीवन में छोटी सी तकलीफ भी आती है तो हम कहते हैं कोई वास्तु दोष है, क्योंकी हमारी नियत नही है इमानदारी से जीने की इसलिए हम हर चीज़ की जिम्मेदारी की दूसरे पर डाल देते हैं।
फिटकरी से वास्तु दोष कैसे दूर करें?
किसी समस्या का उपाय अगर फिटकरी है तो उसी का प्रयोग कर लीजिये। पर हमें नहीं लगता जिन परेशानियों से आप जूझ रहे हैं उसमें फिटकरी, चाय, गुड जैसे तत्व आपकी मदद करेंगे। आपकी समस्या तो कुछ और है जिसका सच आप ही जानते हैं।
तो सीधा समस्या को जड़ से खत्म कीजिये न, क्या छोटे मोटे उपाय अपना रहे हैं। ये बात वैसी ही है जैसे किसी के घर में आग लगी हो वो कहे की ये समस्या मन्दिर में माथा टेकने से ठीक हो जाएगी। अरे भाई ऐसी बात नहीं है। समझदार इन्सान की भाँती व्यवहार करें।
दरवाजे से वास्तु दोष ठीक कैसे करें?
किसी ज्योतिष ने आपको कहा है की आपके जीवन में तकलीफों का कारण आपके घर में मौजूद दरवाजा है और आप दरवाजे से सम्बन्धित कोई टोटका या उपाय अपनाने जा रहे हैं तो हमारा आपसे निवेदन है की रुक जाइए। ध्यान से समझ लीजिये आपकी परेशानी क्या है? और फिर से गौर कीजिये।
जिस परेशानी से आप झूझ रहे हैं क्या दरवाजे का टोटका आपको सफलता दिला सकता है। उदाहरण के लिए घर में आये दिन अशांति का माहौल रहता है तो क्या दरवाजे की पूजा करने से या उसमें नींबू मिर्च टांग देने से वो शांति ठीक हो जाएगी या फिर वो तब ठीक होगी जब आप अशांति का कारण और सही उपाय खोजेंगे।
बताइए। दुर्भाग्य से अधिकतर लोग यही करते हैं जीवन में उनकी तकलीफों का कारण कुछ और होता है और वो उपाय कुछ और आजमाते हैं।
सम्बंधित पोस्ट पढ़ें:-
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद वास्तु दोष कैसे दूर करें? इस प्रश्न का सीधा जवाब आपको मिल गया होगा, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो उपरोक्त whatsapp नम्बर के माध्यम से सीधा हम तक पहुँच सकते हैं, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर कर दें।