इन्सान के जीवन में दुखों का आना सामान्य सी बात होती है, पर कुछ बातों से उसे गहरा दुःख पहुँचता है। जैसे समय पर शादी न होना। अगर आप भी शादी न होने की तकलीफ झेल रहे हैं तो यहाँ मौजूद विवाह के टोटके अपनाकर आपको 100% सफलता मिलेगी।
जी हाँ, हम समझते हैं क्या बीतती है इन्सान पर जो शादी करना चाहता है पर उसे कोई सुयोग्य पार्टनर नहीं मिलता। ऐसे में वह अपनी समस्या के समाधान के लिए पंडित और ज्योतिषियों के पास भी जाता है पर वहां भी उसे ठीक ठीक परेशानी का हल नही मिलता।
यूँ तो लोगों की सुनने पर आपको विवाह के अनेक टोटके देखने को मिल जायेंगे पर वास्तव में हजारों टोटकों में से कौन सा टोटका शादी के लिए एकदम फिट बैठेगा अगर आप यह समझना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।
विवाह के बेहतरीन टोटके| एक बार जरुर आजमायें।
देखिये आगे बढ़ने से पूर्व आपको बता दें ये लेख ख़ास इसीलिए होने वाला है क्योंकी हम आपको शादी करने के पारम्परिक टोटके नहीं बताने वाले हैं जिसमें वास्तु यंत्र की पूजा करना, दही शक्कर खाना इत्यादि शामिल हैं, बल्कि हम आपको जो सीक्रेट बताने वाले हैं वो शायद आपने इन्टरनेट पर पहले कभी नहीं पढ़ा होगा।
आज तक जिस किसी ने भी इस विवाह के इस रहस्य को समझा है उसकी परेशानी का समाधान उसे मिला है तो हमारा निवेदन है शादी को लेकर जो समस्या आप झेल रहे हैं उससे निजात पाने के लिए और अपने लिए एक अच्छा पार्टनर ढूँढने के लिए लेख में बताई गई प्रत्येक बात को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
#1. विवाह के टोटको का सच जानें।
कोई कह रहा है पीले वस्त्र धारण करो, तो कहता है शीघ्र विवाह के लिए पानी में एक चुटकी हल्दी डालें पर सच्चाई तो यह है की विवाह सम्बन्धित जितने भी टोटके हैं वो महज अन्धविश्वास बन कर रह गए हैं।
और इस बात पुख्ता सबूत यह है की कोई भी टोटका किसी इन्सान के रिश्ते न तो बिगाड़ता है न ही बनाता है। दो लोगों के बीच रिश्ता कैसा रहेगा दोनों की नियत और व्यवहार पर निर्भर करता है।
मुझे आपसे लड़ाई करनी है मैंने ये इरादा कर लिया है तो भला कौन सा टोटका मुझे आपसे नफरत करने से रोक सकता है, इसी तरह अगर मैंने आपकी भलाई करना का लक्ष्य बना लिया तो मेरे इरादे को कौन सा टोटका बदल सकता है?
कोई नहीं, इसी तरह समझिएगा की किसी इन्सान से शादी करने के लिए जरूरी है दो लोगों का आपस में अच्छा सम्बन्ध होना और सम्बन्ध अच्छे तभी बनेंगे जब दोनों की सोच और व्यवहार ठीक रहेंगे।
इसलिए इस बात को भूल जाइए। की कोई मन्त्र मारके या टोटका करके आपको जल्दी से जीवन साथी मिल जायेगा। नहीं, हाँ संयोग से कहीं से आपको रिश्ता आ जाये तो बात अलग है पर कोई टोटका आपको पार्टनर नहीं दिलवा सकता।
#2. अच्छा साथी चाहिए तो खुद अच्छे हो जाइए।
एक बार आपके मन से ये भ्रम निकल जाए की कोई भी टोटका आपको सुयोग्य जीवन साथी नहीं दिलवा सकता। फिर आप स्वयं को एक सुयोग्य पार्टनर बनाने की राह में निकल पड़ेंगे।
देखिये, विवाह करने से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है एक सही साथी का चयन करना, अफ़सोस हम शादी करने पर तो बड़ा जोर देते हैं लेकिन एक अच्छे जीवन साथी के चुनाव की बात पर न तो घर वाले जोर देते हैं और न ही वर/वधु
शादी के लिए हम देखते हैं की इन्सान की जाति क्या है? उसके पास पैसे और तमाम तरह की सुविधाएं कितनी है, हमें लगता है जो इन्सान दिखने में सुन्दर है, जिसकी नौकरी अच्छी है वो इंसान तो शादी के लिए परफेक्ट है।
पर ये रिश्ता परफेक्ट नहीं होता इस बात का प्रमाण यह है की नौकरी और पैसा होने के बावजूद भी शादी के बाद घरों में लड़ाइयाँ और पति पत्नी के बीच अनबन होती रहती है। क्योंकि हमारी शादी का मापदंड ही गलत था।
इसलिए जीवन में एक अच्छा साथी होना बहुत जरूरी है। और सुयोग्य साथी मिले इसके लिए जरूरी है की आप अच्छे हो जाइए, आप अगर ठीक हो गए तो जाहिर है जिस साथी का आप चुनाव करेंगे वो भी अच्छा ही होगा।
वास्तव में सीता जैसी आदर्श पत्नी पाना हर कोई चाहता है पर दुर्भाग्य से राम जैसा बनना कोई नहीं चाहता। और हम चूँकि राम जैसे नहीं होते इसलिए हम सही जीवन साथी का भी चुनाव नहीं कर पाते।
पर यदि इन्सान स्वयं ठीक हो जाए। तो सही शादी करेगा। और सही शादी का अर्थ है एक सही जिन्दगी जीना। तो पहले खुद अच्छे हो जाइए, साथी भी अच्छा मिल जायेगा।
पढ़ें: खुद को कैसे बदलें? बेहतर कैसे बनायें?
#3. साथी की तलाश में जल्दबाजी न करें।
जैसे ही आपने इन्टरनेट पर विवाह के टोटके सर्च किया, वैसे ही हम ये जान चुके थे की आप जल्दी से जल्दी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं
पर आपसे निवेदन है की जल्दी शादी से कहीं ज्यादा जरूरी है एक सही शादी करना। पर बहुत कम लोगों का ये सौभाग्य होता है की उन्हें अच्छा जीवन साथी मिल पाता है।
अन्यथा अधिकांश पति या पत्नी विवाह के नाम पर एक दूसरे का खून चूसते हैं और इस बात का प्रमाण आप समाज में देख सकते हैं।
सच है लेकिन बेहद कम लोग ये बात स्वीकार करेंगे की अधिकांश लोग शादी इसीलिए करते हैं ताकि पत्नी या पति से शारीरिक सुख मिल जाये। अगर आप पुरुष हैं तो जाहिर सी बात है ये इच्छा आपके भीतर होगी, और इस बात में कोई बुराई भी नहीं है।
क्योंकी प्रकृति ने हमें बनाया ही इस तरह से है, लेकिन गलती तब हो जाती है जब हम थोडी देर के शारीरिक सुख को पाने के लिए किसी ऐसे पार्टनर को चुन लेते हैं जो हमारी जिन्दगी बर्बाद कर देता है।
तो ध्यान रहें सिर्फ सेक्स पाने की इस चाहत के चक्कर में जल्दी शादी का चुनाव न करें। और चूँकि बहुत से युवाओं में 24-25 की उम्र में शारीरिक सुख की तीव्र इच्छा उठती है।
अतः वे जल्दी से शादी कर लेते हैं और बाद में पछताते हैं आप ये गलती न करें।
#4. अच्छा साथी किसी टोटके से नही मिल सकता।
ऊपर हमने आपको टोने टोटके की सच्चाई बता दी इसके बाद भी अगर थोडा बहुत संशय हो की नहीं यार, बहुत से लोग जिनकी शादी में बाधा आ रही थी पंडित जी ने कोई विधि अपनाकर उनकी शादी करवा दी थी।
तो अब हम आपसे कहेंगे वो महज संयोग की बात है, वरना अगर टोटका करने से ही असफल काम हो जाते तो भारत में जितनी बेरोजगारी है वो टोटका मारने से दूर हो जाती, जितने अविवाहित लड़के हैं सभी की शादी हो जाती है।
जिस तरह संयोग से आपको जिन्दगी में आपके दोस्त मिले होंगे, इसी तरह संयोग से उन लोगों की शादी हो गई होगी। पर अगर आप इस बात पर यकीन करेंगे की टोटका करके उनकी शादी सम्पन्न हुई थी तो यह अन्धविश्वास है।
#5. जीवन में साथी की वैल्यू समझें।
हम पहले ही जान चुके हैं की एक सही जीवन साथी जीवन में होना कितना जरूरी है, यही तो कारण है की ज्ञानियों को कहना पड़ा की संगती अच्छी है तो कर लो अन्यथा रहो अकेला।
तो बहुत अच्छी बात है कोई लड़की या लड़का आपके जीवन में आ रहा है जो आपको बेहतर होते देखना चाहता हो, जो चाहता हो आप जिन्दगी में आगे बढे, आपके जीवन में जो आजादी और शांति लेकर आयें।
तो बिलकुल ऐसे इन्सान से शादी कर लो, अगर वो शादी न करे तो उससे दोस्ती कर लो। क्योंकी वही तुम्हारा वास्तविक हितैषी है पर अगर है कोई इन्सान जो लग रहा है शादी से पहले ही भ्रष्ट है, इसे मेरी भलाई से कोई लेना देना नही इसे सिर्फ पैसा और सुख सुविधाएँ चाहिए।
तो भगवान बचाएं ऐसे रिश्ते से, भले आप सालों से रह रहे हों अगर आपको अपने साथी की हकीकत पता चल गई है और वो सुधरने के लिए राजी नहीं है तो भाग जाइए उसके पास से।
संक्षेप में कहें तो अच्छा जीवन साथी आपकी जिन्दगी बना सकता है तो बुरा जीवन साथी जिन्दगी बिगाड़ सकता है।
#6. शीघ्र विवाह से बचें, समय बिताएं।
जिन्दगी के इस सफर में अगर आपको कोई ऐसा पुरुष या महिला मिल जाती है जिसे देखते ही लगता है काश। ये मेरी जीवन संगिनी बन जाती तो सावधान हो जाइए।
चाहे आपकी उम्र 30 हो या 35 बिना किसी को समझे बूझे, किसी की सोच और नियत को जाने बगैर किसी से शादी कर लेना ऐसे ही है जैसे किसी अनजान इन्सान को अपना सबकुछ सौंप देना।
आप डेट पर जाइए, एक दूसरे के साथ समय बिताइए। जब आपको फायनली लगे की इंसान ठीक है इसके साथ बेफिक्र, आजाद होकर खुली जिन्दगी जी जा सकती है तो फिर आप शादी कर सकते हैं।
और बहुत खुशकिस्मती होगी की आपको ऐसा इन्सान संयोग से मिल जाये जो आपका भला चाहता हो, वरना आप खुद अच्छे हैं तो सम्भव है जिस भी इन्सान से दोस्ती करोगे वो अच्छा खुद हो जायेगा।
#7. पहले दोस्ती फिर शादी।
अधिकांश लोग जो शीघ्र विवाह के उपाय की तलाश में होते हैं उन्हें अगर किसी तरह विवाह के लिए कोई पार्टनर मिल जाता है तो फिर शादी के कुछ समय बाद रोते हैं।
कारण जानते हैं क्यों? क्योंकी दोस्ती का अर्थ है किसी इन्सान की भलाई चाहना। और भाव अगर किसी की भलाई नहीं अपितु उस इन्सान से किसी तरह का फायदा उठाना हो तो फिर रिश्ता अच्छा कैसे हो सकता है।
भाई। दो लोग साथ रहें दोनों एक दूसरे की भलाई चाहें, एक दूसरे की परेशानियाँ समझें और एक दूसरे को आगे बढ़ने में साथ दें ये बहुत अच्छी बात है। और ये तभी हो सकता है जब दो लोगों के बीच दोस्ती हो।
इसलिए शादी के रिश्ते में आने से पहले बहुत जरुरी है दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हो।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-
✔ शादी से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न | ये 10 सवाल जरुर पूछें
✔ जिससे प्यार करते हैं उससे शादी कैसे करें? पूरी जानकारी
✔ प्यार की शुरुवात कैसे होती है? जानें कैसा होता है प्रेम का सफ़र
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद विवाह के टोटके अब आप भली भाँती जान गये होंगे। इस लेख को पढने के बाद हमें आशा है विवाह करने में आप जल्दबाजी न करके एक सही फैसला लेंगे, अगर इस लेख को पढ़कर जीवन में स्पष्टता आई है तो कृपया इसे शेयर करें।
साथ ही लेख के प्रति कोई सवाल मन में बाकी है तो आप बेझिझक अपने सवालों को 8512820608 पर whatsapp कर सकते हैं।